प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन का 10वां मैच गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स और यूपी योद्धा के बीच खेला गया। हैदराबाद के गाचीबावली इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने एकतरफा मुकाबले में यूपी योद्धा की टीम को 44-19 से हरा दिया।
गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स की यह लगातार दूसरी जीत है, जबकि यूपी योद्धा की टीम की यह दो मैचों में लगातार दूसरी हार है। यूपी की टीम को पहले मैच में बंगाल वॉरियर्स ने 17-48 से हराया था। वहीं गुजरात की टीम ने पहले मैच में 42-24 से मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु बुल्स को हराया था।
गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स की टीम ने इस मैच में शुरू से ही बढ़त बना रखी थी और पहले हाफ के खत्म होने तक स्कोर गुजरात के पक्ष में 19-9 था। दूसरे हाफ में भी गुजरात की टीम ने शानदार खेल दिखाया और यूपी को वापसी का मौका नहीं दिया।
इस मैच में गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स की ओर से रोहित गूलिया ने शानदार प्रदर्शन किया और प्रो कबड्डी लीग के करियर का पहला सुपर 10 बनाते हुए 11 अंक हासिल किए। इसके अलावा सचिन तंवर और प्रवेश भैंसवाल ने 6-6 अंक हासिल किए।
यूपी योद्धा की ओर से कोई भी खिलाड़ी नहीं चला और वहीं रेडर्स को डिफेंडर्स का सपोर्ट नहीं मिला। यूपी योद्धा की ओर से सबसे ज्यादा अंक श्रीकांत जाधव ने बनाया, जो सिर्फ 5 अंक अर्जित कर पाए। यूपी के स्टार खिलाड़ी मोनू गोयत इस मैच में बिल्कुल नहीं चले और सिर्फ दो अंक बटोर पाए।