प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन का 35वां मैच दबंग दिल्ली और पुणेरी पल्टन के बीच खेला गया। अहमदाबाद के एका एरिना बाय ट्रांसस्टेडिया में खेले गए इस मैच में दबंग दिल्ली ने शानदार जीत दर्ज की और पुणेरी पल्टन को 32-20 से हरा दिया।
दबंग दिल्ली की छह मैचों मे यह पांचवीं जीत है और टीम 26 अंकों के साथ शीर्ष पर कायम है। दबंग दिल्ली को सिर्फ एक मैच में गुजरात के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं पुणेरी पल्टन को 6 मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा है। पुणेरी की टीम ने अब तक सिर्फ दो मैचों में जीत दर्ज की है और 10 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में 11वें नंबर पर मौजूद है।
इस मैच में दबंग दिल्ली की टीम ने शुरू से ही बढ़त बना ली थी और पुणेरी को वापसी का मौका नहीं दिया। पहले हाफ के 10वें मिनट में दबंग दिल्ली ने पुणेरी पल्टन को ऑल आउट करते हुए 6 अंकों की बढ़त हासिल की। पहले हाफ का खेल खत्म होने तक दबंग दिल्ली की टीम ने पुणेरी के खिलाफ स्कोर को 19-11 तक पहुंचा दिया था।
दूसरे हाफ में तमिल थलाइवाज के डिफेंस ने अच्छा प्रदर्शन किया और दिल्ली के रेडर्स को रोकते हुए मैच में कड़ी टक्कर दी, लेकिन दूसरे हाफ का खेल खत्म होने तक दिल्ली के स्कोर से दो अंक पीछे रह गई।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
दबंग दिल्ली की टीम:
रेडर : अमल कादियान, चंद्रन रंजीत, नवीन कुमार, नीरज नरवाल, सुमित कुमार।डिफेंडर : मोहित, विशाल माने, प्रतीक पाटिल, रविंदर पहल, अनिल कुमार, सईद गफ्फारी, सत्यवान, सुमित, जोगिंदर नरवाल, सोमबीर।ऑलराउंडर : बलराम, मेराज शेख, विजय।
पुणेरी पल्टन की टीम :
रेडर : नितिन तोमर, दर्शन कादियान, मंजीत, पवन कुमार कादियान, अमित कुमार, इमाद निया।डिफेंडर : शुभम शिंदे, हाजी ताजिक, गिरीश एर्नाक, सुरजीत सिंह, सतपाल, दीपक यादव, जे शाहाजी।ऑलराउंडर : अमित कुमार, संदीप, सागर बी. कृष्णा।
10 Aug, 19 09:48 PM
दबंग दिल्ली ने पुणेरी पल्टन को हराया
अहमदाबाद के एका एरिना बाय ट्रांसस्टेडिया में खेले गए इस मैच में दबंग दिल्ली ने शानदार जीत दर्ज की और पुणेरी पल्टन को 32-20 से हरा दिया।
10 Aug, 19 09:31 PM
नवीन ने बनाया सीजन का 5वां सुपर 10
दूसरे हाफ के 11वें मिनट में नवीन कुमार ने पंकज मोहिते को आउट कर सुपर 10 पूरा किया। यह नवीन का इस सीजन के छह मैचों में पांचवां सुपर 10 है। स्कोर - दबंग दिल्ली : 27, पुणेरी पल्टन : 20
10 Aug, 19 09:11 PM
पहले हाफ का खेल खत्म
पहले हाफ का खेल खत्म होने तक दबंग दिल्ली ने पुणेरी पल्टन के खिलाफ 8 अंकों की बढ़त हासिल कर ली है। स्कोर - दबंग दिल्ली : 19, पुणेरी पल्टन : 11
10 Aug, 19 08:58 PM
दिल्ली ने पुणेरी पल्टन को ऑल आउट किया
पहले हाफ के 10वें मिनट में दबंग दिल्ली ने पुणेरी पल्टन को ऑल आउट किया और 6 अंकों की बढ़त हासिल की। स्कोर - दबंग दिल्ली : 11, पुणेरी पल्टन : 5
10 Aug, 19 08:52 PM
दबंग दिल्ली को शुरुआत बढ़त
दबंग दिल्ली की ओर से नवीन कुमार ने लगातार अंक हासिल कर टीम को बढ़त दिलाई। स्कोर - दबंग दिल्ली : 3, पुणेरी पल्टन : 3
10 Aug, 19 08:46 PM
दिल्ली-पुणेरी के बीच मैच शुरू
दबंग दिल्ली और पुणेरी पल्टन के बीच मैच शुरू। दिल्ली की की ओर से चंद्रन रंजीत ने पहला रेड किया और दो अंक हासिल कर टीम को बढ़त दिलाई। स्कोर - दबंग दिल्ली : 2, पुणेरी पल्टन : 0
10 Aug, 19 08:04 PM
पुणेरी पल्टन की टीम :
रेडर : नितिन तोमर, दर्शन कादियान, मंजीत, पवन कुमार कादियान, अमित कुमार, इमाद निया।डिफेंडर : शुभम शिंदे, हाजी ताजिक, गिरीश एर्नाक, सुरजीत सिंह, सतपाल, दीपक यादव, जे शाहाजी।ऑलराउंडर : अमित कुमार, संदीप, सागर बी. कृष्णा।
10 Aug, 19 08:04 PM
दबंग दिल्ली की टीम:
रेडर : अमल कादियान, चंद्रन रंजीत, नवीन कुमार, नीरज नरवाल, सुमित कुमार।डिफेंडर : मोहित, विशाल माने, प्रतीक पाटिल, रविंदर पहल, अनिल कुमार, सईद गफ्फारी, सत्यवान, सुमित, जोगिंदर नरवाल, सोमबीर।ऑलराउंडर : बलराम, मेराज शेख, विजय।
10 Aug, 19 07:50 PM
कहां देख सकते हैं दिल्ली Vs पुणे मैच
दबंग दिल्ली और पुणेरी पल्टन के बीच इस का प्रसारण शनिवार को शाम 8.30 बजे से स्टार नेटवर्क पर किया जाएगा, जबकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर की जाएगी। मैच से जुड़ी खबरों और लाइव अपडेट के लिए lokmatnews.in पर विजिट करें।
10 Aug, 19 07:50 PM
पुणेरी पल्टन के इन खिलाड़ियों पर होगी नजर
पुणेरी पल्टन की ओर से रेडर पवन कुमार ने 5 मैचों में 23 अंक हासिल किए हैं, जबकि पंकज मोहिते के 3 मैचों में 17 अंक है। डिफेंस में पुणे की ओर से गिरिश और मंजीत ने अच्छा खेल दिखाया है। पुणेरी पल्टन को एक बार फिर इन खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
10 Aug, 19 07:38 PM
दबंग दिल्ली के इन खिलाड़ियों पर होगी नजर
दबंग दिल्ली को एक बार फिर अपने स्टार खिलाड़ी नवीन कुमार से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जो इस सीजन में अब तक 54 प्वाइंट्स हासिल कर चुके हैं और पांच मैचों में से चार में सुपर-10 लगा चुके हैं। वहीं नवीन को चंद्रन रंजीत का अच्छा साथ मिल रहा है और उन्होंने अब तक 5 मैचों में 29 अंक हासिल किए हैं। डिफेंस में दिल्ली की ओर से कप्तान जोगिंदर नरवाल ने शानदार प्रदर्शन किया है और अब तक 5 मैचों में 14 अंक अपने नाम किए हैं।
10 Aug, 19 07:37 PM
इस सीजन में दिल्ली-पुणेरी का प्रदर्शन
दबंग दिल्ली पांच मैचों में चार जीत और एक हार के साथ 21 अंक लेकर अंक तालिका में शीर्ष पर कायम है। वहीं, पुणेरी की टीम पांच मैचों में दो जीत और तीन हार के साथ 10 अंक लेकर 11वें नंबर पर है। पुणेरी पल्टन ने पिछले दो मुकाबलों में पटना पाइरेट्स और गुजरात फार्च्यूनजायंट्स को मात दी है। पुणेरी इस प्रदर्शन को देखते हुए दबंग दिल्ली की टीम उसे हल्के में नहीं लेगी।
10 Aug, 19 06:32 PM
पुणेरी पल्टन से भिड़ेगी दबंग दिल्ली की टीम
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन में विजयरथ पर सवार दबंग दिल्ली की टीम सीजन के 35वें मैच में पुणेरी पल्टन के खिलाफ विजयक्रम जारी रखना चाहेगी। दबंग दिल्ली और पुणेरी पल्टन के बीच यह मैच अहमदाबाद के एका एरिना बाय ट्रांसस्टेडिया में शनिवार को भारतीय समय के अनुसार के रात 8.30 बजे से खेला जाएगा।