लाइव न्यूज़ :

PKL 2019: Telugu Titans vs UP Yoddha: तेलुगू टाइटंस और यूपी योद्धा के बीच 20-20 की बराबरी पर खत्म हुआ मैच

By सुमित राय | Updated: August 2, 2019 20:38 IST

PKL 2019: Telugu Titans vs UP Yoddha Live: तेलुगू टाइटंस और यूपी योद्धा के बीच खेले गए प्रो कबड्डी लीग 2019 के 21वें मैच का लाइव अपडेट...

Open in App

प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन का 21वां मैच तेलुगू टाइटंस और यूपी योद्धा के बीच खेला गया। मुंबई के सरदार वल्लभभाई पटेल इंडोर स्टेडियम के बीच खेले गए इस मैच में तेलुगू टाइटंस को अपनी गलती का खामियाजा उठाना पड़ा और टीम को मैच जीत के बाद भी 20-20 के टाई से संतोष करना पड़ा। 

तेलुगू टाइटंस के लिए आखिरी 5 सेकेंड में सिद्धार्थ देसाई ने प्वाइंट दिलाया और स्कोर को 20-19 पहुंचा दिया। लेकिन जीत के जश्न में तेलुगू टाइटंस के खिलाड़ियों से गलती हो गई और रेफरी के सीटी बजाने से पहले ही आउट हुए खिलाड़ी मैट पर आ गए। इस कारण यूपी योद्धा को एक टेक्निकल प्वाइंट दिया गया और मैच टाई पर खत्म हुआ।

तेलुगू टाइटंस को प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन में पांच मैच के बाद भी जीत नसीब नहीं हुई है। इससे पहले तेलुगू टाइटंस को घरेलू लेग में यू मुंबा ने 31-25, तमिल थलाइवाज ने 39-26, दबंग दिल्ली 34-33 और पटना पाइरेट्स ने 34-22 से हराया था।

वहीं यूपी योद्धा को अब तक चार मैचों में सिर्फ एक जीत मिली है। इससे पहले यूपी को बंगाल वॉरियर्स ने 48-17 और गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने 44-19 से हराया था, जबकि तीसरे मैच में यू मुंबा को 27-23 से हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज की।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

यूपी योद्धा की टीम : 

रेडर : अंकुश, आजाद सिंह, गुलीवर सिंह, मोहम्मद मसूद करीम, मोनू गोयत, रिशांक देवाडिगा, श्रीकांत जाधव, सुरेंद्र गिल, सुरेंद्र सिंह।डिफेंडर : आशू सिंह, आशीष नागर, नितीश कुमार, अमित, सुमित।ऑलराउंडर : अकरम शेख, गुरदीप, मोहसेन मगशूदलूजाफरी, नरेंद्रस सचिन कुमार।

तेलुगू टाइटंस की टीम : 

रेडर : अमित कुमार, अंकित बेनीवाल, कमल सिंह, मुला शिवा गणेश रेड्डी, रजनीश, राकेश गावड़ा, सिद्धार्थ देसाईं, सूरज देसाईं।डिफेंडर : आकाश दत्तू, आकाश चौधरी, मनीष, सी अरुण, अबोजार मोहाजरमेघानी, विशाल भारद्वाज।ऑलराउंडर : अरमान, डेविट्ट जेनिंग्स, फरहद रहीमी।

02 Aug, 19 08:34 PM

मैच जीतकर तेलुगू टाइटंस ने की बड़ी गलती

तेलुगू टाइटंस के लिए आखिरी 5 सेकेंड में सिद्धार्थ देसाई ने प्वाइंट दिलाया, लेकिन जीत के जश्न में तेलुगू टाइटंस के खिलाड़ियों से गलती हो गई और रेफरी के सीटी बजाने से पहले ही खिलाड़ी मैट पर आ गए। इस कारण यूपी योद्धा को एक टेक्निकल प्वाइंट दिया गया और मैच टाई पर खत्म हुआ।

02 Aug, 19 08:19 PM

यूपी ने स्कोर बराबर किया

दूसरे हाफ के 16वें मिनट में पहले यूपी योद्धा ने सुपर टैकल कर दो प्वाइंट हासिल किया और फिर डू ऑर डाई रेड में एक अंक हासिल कर स्कोर बराबर किया। स्कोर- तेलुगू : 18, यूपी : 18

02 Aug, 19 08:13 PM

तेलुगू टाइटंस को एक अंकों की बढ़त

मैच में 8 मिनट का समय बचा हुआ है और तेलुगू टाइटंस की टीम ने यूपी योद्धा के खिलाफ एक अंकों की बढ़त बना रखी है।  स्कोर- तेलुगू : 16, यूपी : 15

02 Aug, 19 08:06 PM

यूपी-तेलुगू टाइटंस का स्कोर बराबर

दूसरे हाफ के 8वें मिनट में यूपी योद्धा ने एक प्वाइंट लेकर तेलुगू टाइटंस के खिलाफ स्कोर बराबरी पर किया।  स्कोर- तेलुगू : 14, यूपी : 14

02 Aug, 19 07:54 PM

पहले हाफ में बराबरी पर स्कोर

पहले हाफ के आखिरी दो मिनट में चार अंक हासिल कर यूपी योद्धा ने तेलुगू टाइटंस के खिलाफ स्कोर की बराबरी की। स्कोर- तेलुगू : 11, यूपी : 11

02 Aug, 19 07:50 PM

तेलुगू ने बनाई बढ़त

मैच के पहले हाफ में सिर्फ तीन मिनट का समय बचा हुआ है। तेलुगू टाइटंस की टीम ने लगातार चार प्वाइंट हासिल कर यूपी योद्धा पर बढ़त बनाई। स्कोर- तेलुगू : 11, यूपी : 7

02 Aug, 19 07:46 PM

यूपी-तेलुगू टाइटंस का स्कोर बराबर

मैच के 13वें मिनट में यूपी योद्धा की ओर से श्रीकांत जाधव ने एक प्वाइंट लेकर स्कोर को बराबर किया। स्कोर- तेलुगू : 7, यूपी : 7

02 Aug, 19 07:32 PM

तेलुगू टाइटंस-यूपी योद्धा के बीच मैच शुरू

तेलुगू टाइटंस और यूपी योद्धा के बीच मैच शुरू। तेलुगू की ओर से सिद्धार्थ देसाई ने पहला रेड किया और अपनी टीम को बढ़त दिलाई। स्कोर- तेलुगू : 1, यूपी : 0

02 Aug, 19 07:30 PM

तेलुगू टाइटंस की टीम पहले करेगी रेड

यूपी योद्धा की टीम ने तेलुगू टाइटंस को पहले रेड के लिए बुलाया है।

02 Aug, 19 07:11 PM

तेलुगू टाइटंस की टीम :

रेडर : अमित कुमार, अंकित बेनीवाल, कमल सिंह, मुला शिवा गणेश रेड्डी, रजनीश, राकेश गावड़ा, सिद्धार्थ देसाईं, सूरज देसाईं।डिफेंडर : आकाश दत्तू, आकाश चौधरी, मनीष, सी अरुण, अबोजार मोहाजरमेघानी, विशाल भारद्वाज।ऑलराउंडर : अरमान, डेविट्ट जेनिंग्स, फरहद रहीमी।

02 Aug, 19 07:10 PM

यूपी योद्धा की टीम :

रेडर : अंकुश, आजाद सिंह, गुलीवर सिंह, मोहम्मद मसूद करीम, मोनू गोयत, रिशांक देवाडिगा, श्रीकांत जाधव, सुरेंद्र गिल, सुरेंद्र सिंह।डिफेंडर : आशू सिंह, आशीष नागर, नितीश कुमार, अमित, सुमित।ऑलराउंडर : अकरम शेख, गुरदीप, मोहसेन मगशूदलूजाफरी, नरेंद्रस सचिन कुमार।

02 Aug, 19 07:09 PM

यूपी के इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

यूपी योद्धा की ओर से किसी भी खिलाड़ी ने अब तक प्रभावित नहीं किया है, लेकिन रेडर मोनू गोयत पर सभी की नजर होगी जो स्टार खिलाड़ी हैं। मोनू ने अब तक तीन मैचों में 13 अंक हासिल किया है। इसके अलावा डिफेंस में सुमित पर नजर होगी, जिन्होंने तीन मैचों में 8 अंक हासिल किए हैं।

02 Aug, 19 07:09 PM

टाइटंस के इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

तेलुगू टाइटंस को भले ही अभी तक एक भी जीत नहीं मिली है, लेकिन उसके रेडर देसाई ब्रदर्श ने शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि टीम के डिफेंडर ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है। तेलुगू की ओर से सिद्धार्थ देसाई ने 4 मैचों में 23 अंक हासिल किया है, जबकि सूरज देसाई ने दो मैचों में 19 अंक बटोरे हैं।

02 Aug, 19 07:09 PM

अब तक तेलुगू टाइटंस का प्रदर्शन

तेलुगू टाइटंस के लिए प्रो कबड्डी के 7वें सीजन की शुरुआत बेहद खराब रही है और उसे घरेलू मैदान पर खेले सभी चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा। तेलुगू को यू मुंबा ने 31-25, तमिल थलाइवाज ने 39-26, दबंग दिल्ली 34-33 और पटना पाइरेट्स ने 34-22 से हराया था।

02 Aug, 19 07:08 PM

अब तक यूपी योद्धा का प्रदर्शन

तेलुगू टाइटंस की तरह यूपी योद्धा के लिए भी सीजन की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और उसे लगातार दो हार के बाद पहली जीत नसीब हुई। यूपी को बंगाल वॉरियर्स ने 48-17 और गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने 44-19 से हराया था। इसके बाद यूपी की टीम ने तीसरे मैच में यू मुंबा को 27-23 से हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज की।

02 Aug, 19 07:08 PM

अब तक तेलुगू टाइटंस का प्रदर्शन

तेलुगू टाइटंस के लिए प्रो कबड्डी के 7वें सीजन की शुरुआत बेहद खराब रही है और उसे घरेलू मैदान पर खेले सभी चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा। तेलुगू को यू मुंबा ने 31-25, तमिल थलाइवाज ने 39-26, दबंग दिल्ली 34-33 और पटना पाइरेट्स ने 34-22 से हराया था।

02 Aug, 19 07:07 PM

यूपी योद्धा से भिड़ेगी तेलुगू टाइटंस

प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के 21वें मैच में तेलुगू टाइटंस की टीम यूपी योद्धा से भिड़ेगी तो उसका लक्ष्य सीजन की पहली जीत हासिल करने पर नजर होगी। तेलुगू टाइटंस और यूपी योद्धा के बीच यह मैच मुंबई के सरदार वल्लभभाई पटेल इंडोर स्टेडियम शनिवार को भारतीय समय के अनुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।

टॅग्स :प्रो-कबड्डीतेलुगू टाइटंसयूपी योद्धा
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPro Kabaddi 2025 Final: दबंग दिल्ली और पुणेरी पल्टन में खिताबी टक्कर, 31 अक्टूबर में मुकाबला, जानें टाइमिंग

भारतPro Kabaddi League 2025: विशाखापट्टनम, जयपुर, चेन्नई और नई दिल्ली में कबड्डी-कबड्डी?, 29 अगस्त से 12वां सत्र, देखिए शेयडूल

भारतPro Kabaddi League 2025: 12वां चरण और 12 फ्रेंचाइजी, 29 अगस्त से शुरू, 10 खिलाड़ी को 1 करोड़ का अनुबंध

भारतPKL 2024 season 11: मुंबई में 15-16 अगस्त को नीलामी, 88 खिलाड़ी रिटेन, 500 से अधिक खिलाड़ियों ने पंजीकरण करवाया, देखें टोटल लिस्ट

अन्य खेलPKL 2024 Winner: सेमीफाइनल में पटना पाइरेट्स को हराया, हरियाणा स्टीलर्स को फाइनल में मात देकर पुणेरी पल्टन पहली बार चैंपियन

कबड्डी अधिक खबरें

कबड्डीPro Kabaddi League Season 10: कबड्डी लीग के 10वें सीजन में स्टार स्पोर्ट्स के साथ जुड़ा 'जोश' ऐप, आयोजन में निभाएगा अहम भूमिका

कबड्डीPKL 8: पुनेरी पल्टन ने गुजरात जायंट्स को 33-26 से शिकस्त दी, नवीन कुमार ने इतिहास रचते हुए दबंग दिल्ली को दिलाई जीत

कबड्डीPro Kabaddi League 2021: यू मुंबा और हरियाणा स्टीलर्स के बीच मैच 24-24 से बराबर रहा, तमिल थलाइवाज ने यूपी योद्धा को 39-33 से हराया

कबड्डीPro Kabaddi League 2021: गत चैम्पियन बंगाल वारियर्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 31-28 से हराया, पटना पायरेट्स ने तेलुगू टाइटंस 31-30 से दी मात

कबड्डीPro Kabaddi PKL 8: हरियाणा स्टीलर्स ने गुजरात जायंट्स को 38-36 से शिकस्त दी, बेंगलुरु बुल्स ने पुनेरी पल्टन को 40-29 से हराया