भदोही (उत्तर प्रदेश), 25 फरवरी भदोही जिले के दुर्गागंज इलाके में शराब के आदी एक व्यक्ति ने पत्नी की लाठी से पीट-पीटकर कथित तौर पर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि दुर्गागंज थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में बुधवार की रात बनवारी मुसहर नामक व्यक्ति ने शराब के नशे में अपनी पत्नी मुलैना (60) की लाठी से पिटाई शुरू कर दी। उसने मुलैना के चेहरे पर तब तक वार किया जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।
उन्होंने बताया कि बनवारी ने पत्नी की हत्या करने के बाद उसका शव घर से कुछ दूरी पर एक नाले में फेंक दिया।
सूत्रों ने बताया कि सुबह बनवारी के बेटे राजेश ने पिता से माँ के बारे में पूछा तो उसने पूरी घटना बताई और भाग गया।
इस मामले में राजेश की तहरीर पर बनवारी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।