लाइव न्यूज़ :

जद(यू) को नुकसान पहुंचाना चाहते थे, नीतीश का समर्थन नहीं करेंगे : चिराग पासवान

By भाषा | Updated: November 11, 2020 18:04 IST

Open in App

पटना, 11 नवंबर लोजपा नेता चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू के खिलाफ उम्मीदवारों को उतारने के अपने निर्णय का बचाव करते हुए बुधवार को कहा कि वह भाजपा को लाभ और नीतीश कुमार की जद(यू) को नुकसान पहुंचाना चाहते थे और इसमें वे सफल रहे ।

चिराग ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर जदयू को कम सीटें आने के बावजूद भी राजग नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने का निर्णय पर कायम रहता है तब वह बिहार में उस सरकार का समर्थन नहीं करेंगे ।

लोजपा नेता ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हमने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि न तो महागठबंधन और न ही नीतीश कुमार हमें स्वीकार होंगे। ’’

लोजपा के कारण चुनाव में जद(यू) को नुकसान होने के बारे में एक सवाल के जवाब में चिराग पासवान ने कहा ‘‘आंकड़े बताते हैं कि कितनी ही ऐसी सीटें हैं जिस पर लोजपा के कारण जद(यू) को नुकसान हुआ है । हमने शुरू से ही कहा है कि भाजपा को लाभ पहुंचाना और जदयू को नुकसान पहुंचाना हमारा उद्देश्य है और यह बात किसी से छिपी नहीं थी ।’’

एक संवाददाता सम्मेलन में चिराग ने कहा ‘‘इसके साथ ही हम चाहते थे कि लोजपा का प्रदर्शन बेहतर रहे और सीटों के हिसाब से हम ऐसा नहीं कर पाये । लेकिन इस चुनाव में पार्टी का आधार मजबूत हुआ है और हम 2025 में मजबूती के साथ उतरेंगे ।’’

बिहार चुनाव में एक सीट जीतने वाली पार्टी लोजपा के नेता चिराग ने कहा ‘‘ हमें 25 लाख लोगों के वोट मिले हैं। इस तरह बिहार के लोगों ने हमें अपना प्यार दिया है और ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ को समर्थन दिया । चुनाव में अकेले लड़ते हुए हमने 6 फीसदी वोट हासिल किए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हमें 'पिछलग्गू पार्टी' कहा जाता था जो केवल दूसरे के समर्थन से कुछ कर सकती है, लेकिन हमने साहस दिखाया।’’

चिराग ने कहा कि उन्हें इस बात की प्रसन्नता है कि भाजपा ने चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया है और काफी मजबूत होकर उभरी है ।

उन्होंने वैचारिक मतभेद का हवाला देते हुए महागठबंधन से किसी तरह के समझौते की संभावना से इंकार किया ।

चिराग पासवान ने उम्मीद जतायी कि भाजपा के साथ केंद्र में उनके संबंधों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा ।

उन्होंने कहा, ‘‘ बिहार में राजग की जीत के लिये अगर कोई बधाई का पात्र है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं । लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और उनके ‘आत्मनिर्भर भारत’ की सोच में विश्वास व्यक्त किया है । हम हमेशा से बिहार में भाजपा के नेतृत्व और लोजपा के समर्थन वाली सरकार चाहते थे । लेकिन हम जनादेश का सम्मान करते हैं । ’’

पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत रामविलास पासवान के पुत्र चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के रूप में बिहार के लिये अच्छे नहीं हैं और उनके नेतृत्व वाली सरकार का समर्थन करने का कोई सवाल ही नहीं है ।

उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा, जदयू और दो छोटे दलों के साथ राजग के पास संख्याबल है और उसे हमारे समर्थन की जरूरत नहीं है ।

बहरहाल, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने संवाददाताओं से कहा ‘‘ लोजपा ने वोटकटवा के रूप में हमें कम से कम 25 सीटों पर नुकसान पहुंचाया अन्यथा स्थिति कुछ और होती और 243 सदस्यीय विधानसभा में राजग का आंकड़ा 150 सीट को पार कर जाता ।’’

वहीं, पासवान ने कहा कि वह जानना चाहते हैं कि लोजपा के बारे मे इस प्रकार की अभद्र बातें क्यों की जाती हैं जबकि पार्टी अपना आधार बढ़ाना चाहती है ।

यह पूछे जाने पर कि क्या केंद्र में सरकार में शामिल होंगे, चिराग ने कहा कि जब समय आयेगा, तब इस बारे में बात करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतGoa Fire Incident: लूथरा ब्रदर्स के बिजनेस पार्टनर को पुलिस ने पकड़ा, जारी था लुक आउट सर्कुलर

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: सुबह-सुबह जारी हो गए ईंधन के दाम, बस एक क्लिक से करें चेक

विश्वट्रम्प की इससे ज्यादा बेइज्जती और क्या हो सकती है ? 

भारतजब सभी प्रशिक्षण लेते हैं, फिर नेता क्यों पुत्रों को वंचित रखते हैं ?

पूजा पाठPanchang 10 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

भारत अधिक खबरें

भारतआरोप-प्रत्यारोप में ही सीमित होती राजनीति, किसी विषय पर मतभेद हो ही नहीं तो फिर बहस क्यों?

भारतAadhaar Crad e-KYC: कैसे करें आधार का केवाईसी? जानें आसान प्रोसेस

भारतमाइक्रोसॉफ्ट के बॉस सत्या नडेला ने पीएम मोदी से मिले, भारत में ‘AI फर्स्ट फ्यूचर’ के लिए $17.5 बिलियन का करेंगे निवेश

भारतअरपोरा क्लब में आग लगने के बाद गोवा के वागाटोर में लूथरा के नाइट क्लब पर चला बुलडोजर

भारतबिहार: सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के जदयू में आने को लेकर गरमाई सियासत, जदयू नेताओं ने की आवाज बुलंद