लाइव न्यूज़ :

एनडीए में साथ नहीं मिला तो यूपी में अकेले लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया ऐलान

By एस पी सिन्हा | Updated: August 9, 2021 21:47 IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि जातीय जनगणना का संबंध राजनीतिक नहीं बल्कि बल्कि सामाजिक है.

Open in App
ठळक मुद्देजदयू सांसदों ने प्रधानमंत्री से मिलने को लेकर पत्र लिखा था.जातीय जनगणना हो, आगे यह केंद्र सरकार का काम है.मुलाकात गृह मंत्री अमित शाह से हुई थी.

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज जनता दरबार के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए कई मुद्दों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. इस दौरान उन्होंने यूपी में होने वाले चुनाव को लेकर अपनी राय साफ कर दी है.

उन्होंने साफ-साफ कहा कि यदि एनडीए से एलायंस नहीं मिलता है तो जदयू चुनाव अकेले लडे़गी. उन्होंने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी ये बात सामने आई थी. मुख्यमंत्री ने इस दौरान जातीय जनगणना को लेकर भी अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि जातीय जनगणना की जाए. नीतीश कुमार ने कहा कि इसको लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है.

लेकिन अब तक किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं आई है. जाति आधारित जनगणना से सभी जातियों को मदद मिलेगी और उनकी सही संख्या पता चल सकेगी. इसके आधार पर नीतियां बनाई जा सकेंगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम जातीय जनगणना कराना चाहते हैं और यह हमारी पुरानी मांग है. उन्होंने कहा कि बिहार में तो सर्वसम्मति से दो बार विधानमंडल से यह पारित कराकर केन्द्र सरकार को भेजा गया है.

विधानसभा और विधान परिषद में सभी पार्टियों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया था. हमलोगों की इच्छा है कि जातिगत जनगणना होनी चाहिए. हम लोगों की राय सब लोगों को मालूम है।.विपक्षी दलों की राय से हम सब लोग सहमत हैं.  जदयू में उत्पन्न विवाद पर अपनी सफाई देते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि जदयू में कोई गुट नहीं है. जदयू पूरी तरह से एकजुट है.

उन्होंने कहा कि हमने राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोडने का मन बनाया. इसके बाद आरसीपी सिंह को अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई. जब वे केंद्रीय मंत्री बन गये तो उन्होंने ही प्रस्ताव दिया कि ललन सिंह को अध्यक्ष बनाया जाए. उनके प्रस्ताव को राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने स्वीकार कर लिया. ऐसे में अध्यक्ष पद को लेकर कहां कोई विवाद है?

पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जदयू में ऊपरी लेवल पर सबकुछ ठीक है. यहां पर कोई गुटबाजी नहीं है और ये बात सभी लोग जानते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी पार्टी में सबका सम्मान है. कुछ लोगों को छपवाने का शौक होता है तो कहीं छपवा दिया. लेकिन उसे ठीक से पता भी नहीं होगा. हमारे दल में कहीं कोई विवाद नहीं है. 

बता दें कि रविवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में आरसीपी सिंह के स्वागत को लेकर पोस्टर लगाया गया था. पोस्टर में राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और उपेन्द्र कुशवाहा की तस्वीर को ही गायब कर दिया गया था. इसके बाद यह खबर फैल गई कि जदयू में बगावत हो गया है.

आरसीपी सिंह गुट ललन सिंह और उपेन्द्र कुशवाहा के खिलाफ खडा हो गया. पूर्व विधायक अभय कुशवाहा की तरफ से लगाये गये पोस्टर के बाद जदयू के भीतर भी खलबली मच गई. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिन लोगों ने ऐसा किया है उन पर कार्रवाई होगी. इसके बाद नेतृत्व ने प्रदेश कार्यालय के गेट पर लगे पोस्टर को हटवा दिया. 

टॅग्स :पटनानरेंद्र मोदीजेडीयूभारतीय जनता पार्टीनीतीश कुमार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार चुनाव में हार के बाद राजद में भगदड़, पूर्व सांसद और विजय कृष्ण ने दिया इस्तीफा, लालू प्रसाद यादव को लिखा भावुक पत्र

भारतपीएम मोदी से मिले राहुल गांधी?, मुख्य सूचना आयुक्त और 8 सूचना आयुक्तों के चयन पर बैठक, कांग्रेस सांसद ने असहमति पत्र दिया

भारतइजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी को किया फोन?, गाजा शांति योजना पर बातचीत

भारत‘भाजपा ‘सर-सर’ बोल कर जितना भी चीखे ,पश्चिम बंगाल में ‘मैडम’ के सामने कुछ नहीं?, टीएमसी सांसद शताब्दी रॉय ने एसआईआर को लेकर कसा तंज, वीडियो

भारतविश्व धरोहर दीपावली?, यूनेस्को में गूंजे ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’, पीएम मोदी और सीएम योगी ने क्या कहा?, देखिए तस्वीरें और वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतपश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने SIR के खिलाफ महिलाओं को सीधे भड़काया, कहा- 'आपके पास किचन के औजार हैं'

भारततमिलनाडु, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और अंडमान और निकोबार में बढ़ी SIR की समयसीमा, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

भारतछत्तीसगढ़ ट्रेन दुर्घटना जांच: परीक्षा में फेल और ट्रेन चलाते समय फोन पर लेता था जानकारी?, रेलवे ने अयोग्य लोको पायलट को किया नियुक्ति, 12 की मौत और 19 यात्री घायल

भारतनगर निगम चुनाव से पहले अमित शाह से मिले महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष रविंद्र चव्हाण, सीएम देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बीच चर्चा की जानकारी

भारतएमपी के एक खेल महोत्सव में देरी से पहुँचने पर भाजपा सांसद वीडी शर्मा को एक महिला खिलाड़ी ने झाड़ा, कहा- ...हमारे पास फालतू टाइम है क्या? वीडियो वायरल | WATCH