लाइव न्यूज़ :

UP: सीएम योगी के चहेते IAS राजेश सिंह हटाए गए, कैदियों की रिहाई में लापरवाही और सुप्रीम कोर्ट में झूठ बोलने की मिली सजा

By राजेंद्र कुमार | Published: September 07, 2024 7:51 PM

राजेश सिंह 1991 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वर्तमान में वह कारागार और सहकारिता विभागों के प्रमुख सचिव पद पर तैनात थे। सुप्रीम कोर्ट में उम्रकैद के कैदियों की समय पूर्व रिहाई को लेकर उन्होंने कोर्ट में गलत बयानी की थी, जिसे लेकर उन्हें फटकार लगाई गई थी। 

Open in App

लखनऊ: उम्र कैद की सजा काट रहे कैदियों की सजा में छूट के मामले को लेकर लापरवाही बरतना और इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में गलत शपथ पत्र दाखिल करना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चहेते आईएएस राजेश कुमार सिंह पर भारी पड़ गया। योगी सरकार ने शनिवार को उन्हें उन्हें सभी पदों से हटाते हुए वेटिंग लिस्ट में डाल दिया है। राजेश सिंह 1991 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वर्तमान में वह कारागार और सहकारिता विभागों के प्रमुख सचिव पद पर तैनात थे। सुप्रीम कोर्ट में उम्रकैद के कैदियों की समय पूर्व रिहाई को लेकर उन्होंने कोर्ट में गलत बयानी की थी, जिसे लेकर उन्हें फटकार लगाई गई थी। 

कोर्ट ने कहा था कि वह किसी आईएएस अधिकारी को न्यायालय के सामने झूठ बोलते हुए और सुविधानुसार अपना रुख बदलते हुए बर्दाश्त नहीं करेगा। इस मामले में 9 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट को आदेश पारित करना था। इसके पहले ही प्रदेश सरकार ने राजेश कुमार को सभी पदों से हटा दिया। इसके साथ ही अब एमपी अग्रवाल को प्रमुख सचिव सहकारिता और अनिल गर्ग को प्रमुख सचिव कारागार का चार्ज दिया गया हैं। 

इस मामले में हटाए गए राजेश सिंह :  

सुप्रीम कोर्ट ने 16 मई 2022 को प्रदेश सरकार को आदेश दिया था कि कई उम्रकैद के समय पूर्व रिहाई के आवेदनों पर तीन महीने के अंदर अंतिम निर्णय लिया जाए। इसके बावजूद कई कैदियों की समय से पहले रिहाई की याचिकाओं पर फैसला नहीं लिया गया।

इस मामले में सितंबर 2022 को फिर सुनवाई हुई और कोर्ट ने समय पूर्व रिहाई से जुड़ी याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि अगर कोई कैदी पूर्व रिहाई की एलिजबिलिटी पूरी करता है तो बिना एप्लिकेशन की भी उसकी रिहाई पर विचार किया जाए।

इसके बाद भी सूबे में कारगार महकमे ने कोई कार्रवाई नहीं की। गत अगस्त में यह मामला सुप्रीम कोर्ट में सुना गया, तो जस्टिस अभय एस. ओका और जस्टिस आगस्टीन जार्ज मसीह की पीठ ने यह पाया की प्रमुख सचिव कारागार राजेश कुमार सिंह द्वारा 14 अगस्त को दिए गए शपथ पत्र में लिया गया रुख उनके उन बयानों से पूरी तरह भिन्न है, जिन्हें इस अदालत के 12 अगस्त के आदेश में दर्ज किया गया है तो पीठ ने कहा कि शपथ पत्र के पैराग्राफ पांच के खंड (जी) में दिए गए बयान समेत शपथ पत्र में दिए गए कुछ बयान झूठे प्रतीत होते हैं।

राजेश कुमार सिंह ने 12 अगस्त को दलील दी थी कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के कार्यालय ने हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनावों के कारण राज्य में लागू आदर्श आचार संहिता के कारण एक दोषी की सजा माफी से संबंधित फाइल के निपटारे में देरी हुई। 

पीठ ने उन्हें इस शपथ-पत्र को लेकर यह कहा कि इस मामले में कुछ अधिकारियों को जेल जाना ही होगा, अन्यथा यह आचरण नहीं रुकेगा। प्रदेश सरकार को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी ही होगी। कोर्ट के इस कथन पर राजेश कुमार सिंह ने कहा कि उन्होंने अनजाने में यह कह दिया कि आदर्श आचार संहिता के कारण मुख्यमंत्री सचिवालय ने सजा माफी से संबंधित फाइलें स्वीकार नहीं की। 

इस पर पीठ ने राजेश कुमार सिंह से कहा कि आप अनपढ़ नहीं हैं कि आप यह नहीं समझ सके कि अदालत ने क्या कहा। पीठ ने राजेश कुमार सिंह के शपथ पत्र को रिकॉर्ड पर लिया और कहा कि अदालत मामले की जांच करेगी और 9 सितंबर को आदेश पारित करेगी। यह आदेश पारित होता इसके पहले ही प्रदेश सरकार ने राजेश कुमार सिंह पर गाज गिरा दी। 

टॅग्स :उत्तर प्रदेश समाचारयोगी आदित्यनाथIAS
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टAmethi Murder Case: ‘मैं हत्यारों का भी यही हश्र देखना चाहता हूं’, पिता राम गोपाल ने कहा- चंदन वर्मा के खिलाफ शिकायत पर कार्रवाई की होती तो यह सब नहीं होता...

क्राइम अलर्टwatch Mirzapur Accident: देर रात जीटी रोड पर कोहराम?, ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर, 10 मजदूरों की मौत और 3 गंभीर रूप से घायल, पीएम मोदी बोले-अत्यंत पीड़ादायक, देखें वीडियो

क्राइम अलर्टAmethi Murder: अमेठी में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या, घर में घुसकर चलाई गोलियां; CM योगी ने लिया संज्ञान

कारोबारKhadi india up: खादी पहनो और 25 प्रतिशत तक छूट पाओ?, योगी सरकार ने 108 दिन तक खादी उत्पादों पर की घोषणा, जानें फायदा

भारतGandhi Jayanti: बच्चों संग हाथ में झाड़ू थामे प्रधानमंत्री मोदी, गांधी जयंती पर स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारतविदेश मंत्री के तौर पर पहलीबार पाकिस्तान जाएंगे एस जयशंकर, SCO समिट में भारतीय प्रतिनिधिमंडल को करेंगे लीड

भारतBihar Vidhan Sabha 2025: सरकार बनते ही शराबबंदी कानून समाप्त?, आधी आबादी नाराज, विधानसभा चुनाव से पहले प्रशांत किशोर को लग सकता है झटका

भारतJharkhand Assembly Elections: अजित पवार को झटका?, एनसीपी विधायक कमलेश सिंह बीजेपी में शामिल, असम सीएम हिमंत विश्व शर्मा रहे मौजूद, देखें वीडियो

भारतBihar IAS-IPS: सुबह से फोन कर रहा हूं अधिकारी नहीं उठा रहे?, नौकरशाहों से जदयू सांसद त्रस्त?, तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर हमला बोला, शेयर किया वीडियो

भारत'आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा हटाई जाए', शरद पवार ने केंद्र से कहा