लाइव न्यूज़ :

यूपी: सीएम योगी पीएम मोदी के 'मन की बात' को बनाएंगे चुनावी इवेंट, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 'मन की बात' में शामिल यूपी के लोगों को करेंगी सम्मानित

By राजेंद्र कुमार | Published: April 27, 2023 7:27 PM

यूपी में योगी सरकार ने मन की बात कार्यक्रम के 110वें एपिसोड को भव्यता के साथ प्रदेश में प्रचारित-प्रसारित करने का फैसला किया है। दरअसल सीएम योगी मन की बात कार्यक्रम को चुनाव इवेंट के तौर पर पूरे सूबे में दिखाना चाहते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देयोगी सरकार यूपी में मन की बात कार्यक्रम के 110वें एपिसोड को पूरी भव्यता के साथ प्रसारित करेगीसीएम योगी मन की बात कार्यक्रम को चुनाव इवेंट के तौर पर पूरे सूबे में दिखाना चाहते हैंभाजपा नेताओं को उम्मीद है कि मन की बात कार्यक्रम से निकाय चुनाव में भाजपा को लाभ होगा

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का "मन की बात" कार्यक्रम हर महीने के आखिरी रविवार प्रसारित होता है। आगामी 30 अप्रैल को 'मन की बात' कार्यक्रम के 100 एपिसोड पूरे हो रहे हैं। पीएम मोदी का यह कार्यक्रम जहां सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का माध्यम बना है। वही जनता तक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सियासी जमीन मजबूत करने का भी जरिया बना है।

ऐसे में योगी सरकार ने मन की बात कार्यक्रम के 110वें एपिसोड को भव्यता के साथ पूरे प्रदेश में प्रचारित प्रसारित करने का फैसला किया है। सीएम योगी मन की बात कार्यक्रम को चुनाव इवेंट के तौर पर सूबे में दिखाना चाहते हैं, ताकि निकाय चुनाव में उसका लाभ लिया जा सके। भाजपा नेताओं को उम्मीद है कि पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने से निकाय चुनावों में भाजपा को लाभ होगा।

इस सोच के तहत अब मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड के प्रसारण को खास बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बूथ से विधानसभा स्तर तक कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया है। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक के अनुसार मन की बात कार्यक्रम को जनता के बीच प्रसारित करने के लिए संगठनात्मक स्तर पर 55 हजार से अधिक स्थानों पर इसको जनता के साथ बैठकर सुनने की योजना तैयार की गई है। शहरी  निकायों में बूथ स्तर पर इसका आयोजन होगा। वहीं, अन्य क्षेत्रों में हर विधानसभा में कम  से कम 100 स्थानों पर मन की बात सुनने के कार्यक्रम होंगे।

इसके संयोजन के लिए स्थानीय विधायक/प्रत्याशी, जिला पदाधिकारी और आईटी कार्यकर्ता की टीम बनाई गई है. इसमें समाज के सभी वर्गों के लोगों को भी हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। संगठनात्मक आयोजनों से इतर घर, परिवार व मोहल्ले के स्तर पर भी लोगों से 100वें एपिसोड से जुड़ने के लिए संवाद किया जा रहा है।

संगठनात्मक तैयारियों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी व प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल क्षेत्रवार बैठक भी कर चुके हैं। कहा जा रहा है कि निकाय चुनाव के बीच हो रहे इस संवाद से शहर की सियासत साधा जाएगा। मन की बात कार्यक्रम के अब तक प्रसारित हुए 99 एपिसोड में यूपी के 60 लोगों को जगह मिल चुकी है। इसमें 9 साल के स्टूडेंट्स से लेकर किसान, उद्यमी, समाजसेवी सहित अलग-अलग विधाओं से जुड़े लोग शामिल हैं। 30 अप्रैल को राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने जिक्र पाने वाले इन सभी लोगों को सम्मानित भी करेंगी।

ऐसे शुरू हुआ था "मन की बात" कार्यक्रम

'मन के बात' कार्यक्रम की शुरुआत 3 अक्टूबर 2014 को काशी से सांसद नरेंद्र मोदी ने रेडियो के जरिए की थी। पहले एपिसोड में ही मोदी ने यूपी के गौतम पाल के अशक्तों के लिए अलग सुविधाओं के सुझाव को शामिल किया था। गौतम की बात बाद में नीतियों का हिस्सा बनी और विकलांग की जगह दस्तावेज में 'दिव्यांग' शब्द के इस्तेमाल की भी शुरुआत हुई। एक एपिसोड में कानपुर के अखिलेश वाजपेयी ने टिकट बुकिंग में आईआरसीटीसी वेबसाइट पर दिव्यांग कोटा प्रदर्शित करने का सुझाव दिया था, इसे भी अमल में लाया गया।

भाजपा नेताओं के अनुसार प्रधानमंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र काशी से लेकर प्रयागराज तक की विशेषताओं को मोदी ने मन की बात में गिनाया हैं और पश्चिम से  लेकर पूर्वांचल और बुंदेलखंड और अवध तक के लोगों के अच्छे काम और सुझाव इस कार्यक्रम में शामिल किए गए हैं।

टॅग्स :योगी आदित्यनाथनरेंद्र मोदीआनंदीबेन पटेल
Open in App

संबंधित खबरें

भारतपीएम मोदी और अमित शाह की तरह मास कम्युनिकेटर नहीं हैं एस जयशंकर, जानें आपने बारे में क्या कहा

भारतPM MODI IN UP: इज्जत बचाने के लिए अब कांग्रेस ने मिशन 50 रखा, पीएम मोदी बोले- कैसे भी करके पूरे देश में 50 सीटें मिल जाएं, देखें वीडियो

भारत"बुलडोजर कहां चलाना है ये यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से सीखिए": इंडी गठबंधन से बोले पीएम मोदी, देखें वीडियो

भारतविदेश मंत्री जयशंकर ने बताई 'मोदी जी ने वार रुकवा दी पापा' के पीछे की असली कहानी, जानें पीएम ने युद्ध रोकने के लिए क्या किया

भारतMaharashtra Lok Sabha Elections 2024: अगली पीढ़ी पर ध्यान नहीं, पीएम मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री पद चाहिए, ठाकरे ने कहा- बेरोजगारी और महंगाई से हर कोई प्रभावित...

भारत अधिक खबरें

भारतVIDEO: उत्तर पूर्वी दिल्ली में कन्हैया कुमार पर हमला, बीजेपी प्रतिद्वंद्वी मनोज तिवारी पर लगाया हमले का आरोप

भारतSwati Maliwal case: केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार ने AAP सांसद के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई, 'दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई' का आरोप लगाया

भारतएसी यूनिट में संदिग्ध आग लगने के कारण 175 यात्रियों वाले एयर इंडिया के विमान ने की आपातकालीन लैंडिंग

भारतSwati Maliwal row: स्वाति मालीवाल ने 'भाजपा की साजिश का चेहरा' आरोप पर किया पलटवार, कहा- 'एक गुंडे को बचाने के लिए...'

भारत'बीजेपी ने साजिश के तहत स्वाति मालीवाल को सीएम केजरीवाल के आवास पर भेजा': आम आदमी पार्टी