बहराइच (उप्र), 22 दिसम्बर भारत-नेपाल सीमा के आसपास मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने मंगलवार को नानपारा कोतवाली क्षेत्र में 75 लाख रुपये अंतरराष्ट्रीय कीमत की चरस बरामद करके दो तस्करों को गिरफ्तार किया।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने बताया कि नानपारा से नेपाल जाने वाले रास्तों पर कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों से नानपारा निवासी रिंकू व इस्लाम को 2.4 किलोग्राम चरस के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ नानपारा कोतवाली में एनडीपीएस कानून के तहत मामला दर्ज करके दोनों को जेल भेज दिया गया है।
एएसपी ने बताया कि बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय कीमत तकरीबन 75 लाख रुपये आंकी जा रही है।
पुलिस द्वारा पकड़े गये तस्करों से हुई पूछताछ के आधार पर लगातार मादक पदार्थ का अवैध कारोबार करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।