लाइव न्यूज़ :

सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को दिए ये 5 सुझाव, बताया- कोरोना से लड़ने के लिए किस तरह पैसे बचा सकती है सरकार

By सुमित राय | Updated: April 7, 2020 14:52 IST

पीएम मोदी ने हाल ही में सोनिया गांधी से फोन पर बात की थी और कोरोना से निपटने के लिए सुझाव मांगे थे।

Open in App
ठळक मुद्देसोनिया गांधी ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर सांसदों की सैलरी में कटौती की तारीफ की है।सोनिया गांधी ने कोरोना के खिलाफ जंग के लिए पैसे बचाने के लिए 5 सुझाव भी दिए हैं।

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से लड़ने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए ऐलान किया है कि सभी सांसदों के वेतन में एक साल के लिए 30 फीसदी की कटौती की जाएगी। सरकार के इस फैसला का कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने समर्थन किया है और इस कदम को समय की जरूरत बताया है।

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर सांसदों के वेतन में 30 प्रतिशत की कमी करने के केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले का समर्थन किया। इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी के सामने 5 सुझाव भी रखे। दरअसल पीएम मोदी ने हाल ही में सोनिया गांधी से फोन पर बात की थी और कोरोना से निपटने के लिए सुझाव मांगे थे।

सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को दिए ये 5 सुझाव

1. सरकारी विज्ञापन पर रोक

सोनिया गांधी ने पीएम मोदी के सरकारी विज्ञापन पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने कहा, 'सरकार के द्वारा टेलीविजन, प्रिंट और ऑनलाइन मीडिया को दिए गए सभी विज्ञापनों पर रोक लगनी चाहिए। सरकारी विज्ञापनों को दो साल के लिए बंद कर देना चाहिए, जिससे 1250 करोड़ रुपये प्रति साल की जो बचत होगी। इस रकम का इस्तेमाल कोरोना से लड़ने में किया जाना चाहिए।

2. संसद की नई बिल्डिंग पर रोक

सोनिया गांधी ने पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि संसद की मौजूदा बिल्डिंग से काम किया जा सकता है। इसलिए सरकार के द्वारा सरकारी बिल्डिंग में कंस्ट्रक्शन के काम के लिए जो 20 हजार करोड़ आवंटित किए गए हैं, उन्हें रोक दिया जाए। इस राशि से अस्पताल में सुधार, पीपीई जैसी सुविधा की व्यवस्था की जा सकती है।

3. सांसदों की सैलरी का इस्तेमाल

सांसदों की सैलरी में 30 प्रतिशत की कटौती की तारीफ करते हुए सोनिया गांधी ने पीएम मोदी के उस रकम के इस्तेमाल को लेकर सुझाव दिए। उन्होंने कहा, 'सांसदों की पेंशन, सैलरी में से जो 30 प्रतिशत की कटौती की गई है, उसका इस्तेमाल मजदूरों, किसानों, छोटे कारोबारियों को आर्थिक मदद देकर किया जा सकता है।

4. विदेश यात्रा पर लगनी चाहिए रोक

सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को सुझाव दिया कि राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री और राज्यों के मंत्रियों समेत सभी अधिकारियों की विदेश यात्रा पर रोक लगनी चाहिए। इससे बचने वाली रकम का इस्तेमाल कोरोना से लड़ाई में किया जा सकता है। सोनिया ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों की विदेश यात्रा पर रोक लगाने से 393 करोड़ बच सकते हैं।

5. पीएम केयर्स को प्रधानमंत्री राहत कोष में ट्रांसफर

सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को सुझाव देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री केअर्स में जितनी भी राशि मदद के रूप में आई है, उसे प्रधानमंत्री राहत कोष में ट्रांसफर करना चाहिए। इसके कारण उन्होंने यह बताया कि इससे पारदर्शिता आएगी। सोनिया गांधी ने बताया कि अभी प्रधानमंत्री राहत कोष में मौजूद 3800 करोड़ की राशि पड़ी है। ऐसे में दोनों फंड की राशि को मिलाकर कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में इस्तेमाल किया जा सकता है।

टॅग्स :सोनिया गाँधीनरेंद्र मोदीकोरोना वायरससीओवीआईडी-19 इंडियाकोरोना वायरस लॉकडाउन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमाइक्रोसॉफ्ट के बॉस सत्या नडेला ने पीएम मोदी से मिले, भारत में ‘AI फर्स्ट फ्यूचर’ के लिए $17.5 बिलियन का करेंगे निवेश

भारत'वंदे मातरम' के पहले दो छंदों के इस्तेमाल का फैसला सिर्फ नेहरू का नहीं था, खरगे

भारतवंदे मातरम् के दो टुकड़े न करते तो देश का विभाजन नहीं हुआ होता, गृह मंत्री अमित शाह

भारतबिहार जीत के शिल्पकार नीतीश कुमार?, NDA सांसदों ने पीएम मोदी को माला पहनाकर बधाई दी, देखिए वीडियो

भारतइंडिगो संकट पर पीएम मोदी की पहली प्रतिक्रिया बोले, "नियम सिस्टम के लिए न की लोगों को परेशान करने के लिए"

भारत अधिक खबरें

भारतMadhya Pradesh: पुलिस वाहन से ट्रक की जोरदार टक्कर, 4 जवानों की दर्दनाक मौत

भारतCensus 2027: भारत में पहली बार होगी डिजिटल जनगणना, 2027 में नए तरीके से होगा काम; जानें कैसे

भारतDelhi: होटलों में तंदूर में कोयले के इस्तेमाल पर रोक, खुले में कचरा जलाने पर लगेगा 5000 का जुर्माना; बढ़ते AQI पर सरकार सख्त

भारतट्रंप के टैरिफ लागू करने के बीच भारत-अमेरिका की आज ट्रेड वार्ता, दिल्ली में होगी बैठक

भारतGoa Fire Incident: लूथरा ब्रदर्स के बिजनेस पार्टनर को पुलिस ने पकड़ा, जारी था लुक आउट सर्कुलर