लाइव न्यूज़ :

Munna Yadav Controversy: अब मिश्रा, सिंह, झा, शर्मा का कोई गुजारा नहीं?, राजद विधायक मुन्ना यादव का वीडियो वायरल

By एस पी सिन्हा | Updated: July 19, 2025 20:20 IST

Munna Yadav Controversy: मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर से राजद विधायक राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव का एक वीडियो वायरल है, जिसमें वे सवर्ण समाज को तू-तड़ाक करते हुए उनकी औकात बता रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देलालू यादव का नाम लेते हुए कहते हैं कि बिहार में सत्ता की गद्दी पर अब सिर्फ बहुजन ही बैठेगा।बोल-वचन और हाव-भाव सवर्णों को निशाने बनाने वाले और उनके खिलाफ जातिसूचक टिप्पणी करने के रहे।पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा का नाम लेकर भी सवर्णों के खिलाफ आग उगल रहे हैं।

पटनाः बिहार में ए टू जेड की राजनीति का दावा करने वाले राजद प्रमुख लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव के सत्ता में आने से पहले ही उनके लोगों के बोल बिगड़ने लगे हैं। अभी ही स्थिति है कि कैमरे के सामने आकर राजद के विधायक सवर्ण जातियों का नाम लेकर खुली चुनौती दे रहे हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले अतरी में राजद विधायक अजय यादव की सभा में भूरा बाल साफ करो का नारा लगा था। भूरा बाल यानि भू से भूमिहार, रा से राजपूत, बा-ब्राह्मण और ल-से लाला यानि कायस्थ। अब मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर से राजद विधायक राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव का एक वीडियो वायरल है, जिसमें वे सवर्ण समाज को तू-तड़ाक करते हुए उनकी औकात बता रहे हैं। वायरल वीडियो में मुन्ना यादव कह रहे हैं कि अब मिश्रा, सिंह, झा, शर्मा का कोई गुजारा नहीं है।

वह लालू यादव का नाम लेते हुए कहते हैं कि बिहार में सत्ता की गद्दी पर अब सिर्फ बहुजन ही बैठेगा। इस दौरान उनके बोल-वचन और हाव-भाव सवर्णों को निशाने बनाने वाले और उनके खिलाफ जातिसूचक टिप्पणी करने के रहे। पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वे पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा का नाम लेकर भी सवर्णों के खिलाफ आग उगल रहे हैं।

मुन्ना यादव का यह वीडियो एक यूट्यूबर को दिये गये इंटरव्यू का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में विधायक मुन्ना यादव कह रहे हैं कि सवर्ण लोग चाह रहे हैं कि फिर जगन्नाथ मिश्रा की सरकार बने। अब यह कतई नहीं हो सकता। लालू जी ने यह तो कर दिया है कि बिहार की गद्दी पर जब भी बैठेगा तो कोई बहुजन ही बैठेगा।

अगर उनकी औकात है तो मुट्ठी भर लोगों का नाम आगे करके चुनाव लड़के दिखा दे बिहार में। मिट्टी पलीद हो जाएगी। इसीलिए तो ये लोग लालृ यादव से नाराज हैं। मुन्ना यादव ने कहा कि प्रशांत किशोर पांडेय हमारे नेता को नौवीं फेल बताता है। वह चाहता है कि मिश्रा की सरकार बने तो संभव नहीं है। मुन्ना यादव खुद को लालू परिवार का काफी करीबी बताते रहे हैं।

वे अक्सर ये दावा करते हैं कि मुजफ्फरपुर जिले में किसी विधानसभा क्षेत्र से टिकट देना हो या पार्टी से संबंधित दूसरा फैसला लेना हो, लालू-तेजस्वी उनसे पूछा कर ही फैसला लेते हैं। मुन्ना यादव के लिए वोट मांगने खुद लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और तेजप्रताप मीनापुर आ चुके हैं। मुन्ना यादव के खिलाफ आपराधिक मामले भी दर्ज हैं।

मुन्ना की छवि भी क्षेत्र में दबंगों वाली है। उनपर पूर्व मंत्री और मीनापुर के दिग्गज हिंद केसरी यादव के साथ बदसलूकी का भी आरोप लगा था। मुन्ना यादव ने राजद के टिकट पर वर्ष 2015 में 80790 वोट लाकर मीनापुर विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की। इसके पहले वे वर्ष 2010 के चुनाव में करीब 6 वोटों के अंतर से चुनाव हार गए थे।

वहीं विधानसभा चुनाव 2020 में मुन्ना यादव ने एक बार फिर राजद के टिकट पर जीत हासिल करने में सफलता पाई। रमजान के महीने में मुन्ना यादव ने खुद को मुस्लिम हितैषी दिखाने के चक्कर में कहा था कि लोग उन्हें 'मोहम्मद मुन्ना' समझते हैं। उन्होंने कहा कि मुसलमान उन्हें अपना मानते हैं। इफ्तार पार्टी के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि हमे लोग कहता है कि हम मुन्ना यादव नहीं, मोहम्मद मुन्ना हैं।

टॅग्स :बिहारलालू प्रसाद यादवआरजेडीतेजस्वी यादवबिहार विधानसभा चुनाव 2025
Open in App

संबंधित खबरें

भारतराजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की जब्त अवैध संपत्तियों को सीज कर सरकारी स्कूल खोलेगे?, सम्राट चौधरी ने किया ऐलान, सूबे की सियासत तेज

भारतनीतीश सरकार के मंत्रियों में विभागों का बंटवारा, सीएम ने अपने पास रखा नागरिक उड्डयन, 3 नए विभाग और तीन अन्य विभागों के नाम बदले, देखिए पूरी सूची

कारोबारधान का कटोरा से निकल रहे सीमांचल किसान?, ड्रैगन फ्रूट की फसलें उगाकर बढ़ा रहे हैं आय

भारतबिहार पुलिस को मिले 1218 नए दारोगा?, पासिंग आउट परेड निरीक्षण के दौरान प्रोटोकॉल से हटकर सीएम नीतीश कुमार ने लिया मंत्रियों को साथ

क्राइम अलर्टपटना के विकास पदाधिकारी भवेश कुमार सिंह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 6 ठिकानों पर छापेमारी, गोदाम से 40 लाख रुपये, गहने, जमीन कागजात, महंगी गाड़ियां और घड़ियां जब्त

भारत अधिक खबरें

भारतकौन हैं पंकज चौधरी?, भूपेंद्र सिंह चौधरी की जगह होंगे यूपी बीजेपी अध्यक्ष?, 2027 विधानसभा प्रमुख लक्ष्य रहेगा

भारतमध्यप्रदेश: अटल जी की 100वीं जन्म जयंती पर शून्य से शतक कार्यक्रम 21 को, उपराष्ट्रपति, राज्यपाल और मुख्यमंत्री करेंगे शिरकत

भारतVIDEO: थलसेना प्रमुख ने अधिकारियों के साथ किए पुशअप्स, देखें वीडियो

भारतKerala Local Body Election Results Updates: 2026 विधानसभा चुनाव से पहले वाम दल फुस्स?, यूडीएफ को बड़ी राहत, तिरुवनंतपुरम सांसद शशि थरूर के 'घर' में भाजपा मेयर

भारतThiruvananthapuram Nagar Nigam Results 2025: कुल 101 सीट, NDA 50, LDF 29, UDF 19?, 45 वर्षों से एलडीएफ सत्ता खत्म, पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा