पटनाः बिहार में ए टू जेड की राजनीति का दावा करने वाले राजद प्रमुख लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव के सत्ता में आने से पहले ही उनके लोगों के बोल बिगड़ने लगे हैं। अभी ही स्थिति है कि कैमरे के सामने आकर राजद के विधायक सवर्ण जातियों का नाम लेकर खुली चुनौती दे रहे हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले अतरी में राजद विधायक अजय यादव की सभा में भूरा बाल साफ करो का नारा लगा था। भूरा बाल यानि भू से भूमिहार, रा से राजपूत, बा-ब्राह्मण और ल-से लाला यानि कायस्थ। अब मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर से राजद विधायक राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव का एक वीडियो वायरल है, जिसमें वे सवर्ण समाज को तू-तड़ाक करते हुए उनकी औकात बता रहे हैं। वायरल वीडियो में मुन्ना यादव कह रहे हैं कि अब मिश्रा, सिंह, झा, शर्मा का कोई गुजारा नहीं है।
वह लालू यादव का नाम लेते हुए कहते हैं कि बिहार में सत्ता की गद्दी पर अब सिर्फ बहुजन ही बैठेगा। इस दौरान उनके बोल-वचन और हाव-भाव सवर्णों को निशाने बनाने वाले और उनके खिलाफ जातिसूचक टिप्पणी करने के रहे। पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वे पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा का नाम लेकर भी सवर्णों के खिलाफ आग उगल रहे हैं।
मुन्ना यादव का यह वीडियो एक यूट्यूबर को दिये गये इंटरव्यू का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में विधायक मुन्ना यादव कह रहे हैं कि सवर्ण लोग चाह रहे हैं कि फिर जगन्नाथ मिश्रा की सरकार बने। अब यह कतई नहीं हो सकता। लालू जी ने यह तो कर दिया है कि बिहार की गद्दी पर जब भी बैठेगा तो कोई बहुजन ही बैठेगा।
अगर उनकी औकात है तो मुट्ठी भर लोगों का नाम आगे करके चुनाव लड़के दिखा दे बिहार में। मिट्टी पलीद हो जाएगी। इसीलिए तो ये लोग लालृ यादव से नाराज हैं। मुन्ना यादव ने कहा कि प्रशांत किशोर पांडेय हमारे नेता को नौवीं फेल बताता है। वह चाहता है कि मिश्रा की सरकार बने तो संभव नहीं है। मुन्ना यादव खुद को लालू परिवार का काफी करीबी बताते रहे हैं।
वे अक्सर ये दावा करते हैं कि मुजफ्फरपुर जिले में किसी विधानसभा क्षेत्र से टिकट देना हो या पार्टी से संबंधित दूसरा फैसला लेना हो, लालू-तेजस्वी उनसे पूछा कर ही फैसला लेते हैं। मुन्ना यादव के लिए वोट मांगने खुद लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और तेजप्रताप मीनापुर आ चुके हैं। मुन्ना यादव के खिलाफ आपराधिक मामले भी दर्ज हैं।
मुन्ना की छवि भी क्षेत्र में दबंगों वाली है। उनपर पूर्व मंत्री और मीनापुर के दिग्गज हिंद केसरी यादव के साथ बदसलूकी का भी आरोप लगा था। मुन्ना यादव ने राजद के टिकट पर वर्ष 2015 में 80790 वोट लाकर मीनापुर विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की। इसके पहले वे वर्ष 2010 के चुनाव में करीब 6 वोटों के अंतर से चुनाव हार गए थे।
वहीं विधानसभा चुनाव 2020 में मुन्ना यादव ने एक बार फिर राजद के टिकट पर जीत हासिल करने में सफलता पाई। रमजान के महीने में मुन्ना यादव ने खुद को मुस्लिम हितैषी दिखाने के चक्कर में कहा था कि लोग उन्हें 'मोहम्मद मुन्ना' समझते हैं। उन्होंने कहा कि मुसलमान उन्हें अपना मानते हैं। इफ्तार पार्टी के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि हमे लोग कहता है कि हम मुन्ना यादव नहीं, मोहम्मद मुन्ना हैं।