लाइव न्यूज़ :

जन आशीर्वाद यात्रा से विपक्ष परेशान और भयभीत है: नड्डा

By भाषा | Published: September 04, 2021 9:27 PM

Open in App

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शनिवार को कहा कि लोगों तक संपर्क स्थापित करने की 39 नए केन्द्रीय मंत्रियों की जन आशीर्वाद यात्रा बेहद सफल रही है और इससे विपक्ष ‘‘परेशान और भयभीत’’ है। नड्डा ने विपक्ष पर कार्यक्रमों में बाधा डालने का आरोप लगाया। भाजपा अध्यक्ष ने एक बयान में कहा कि लोग नरेन्द्र मोदी सरकार के प्रति ‘‘दृढ़ समर्थन और भरोसा’’ जता रहे हैं।उन्होंने महाराष्ट्र सरकार पर केन्द्रीय मंत्री नारायण राणे को निशाना बनाने का आरोप लगाते हुए कहा,‘‘ नरेन्द्र मोदी सरकार के प्रति लोगों ने जो मजबूत समर्थन और भरोसा दिखाया है उसे डिगाने की सभी चालें और व्यवधान निष्फल रहे हैं।’’ राणे को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए गिरफ्तार किया गया था। नड्डा ने कहा,‘‘ यह हमारी लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सीधा हमला है,लेकिन लोगों के समर्थन ने संकीर्ण मानसिकता वाले विपक्षी दलों और हमारे राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया।’’ उन्होंने कहा,‘‘ देश भर में बेहद सफल रही जन आशीर्वाद यात्राओं ने विपक्ष को परेशान और भयभीत कर दिया है और उन्होंने हमारी यात्राओं और कार्यक्रमों में बाधा डालने की कोशिश की लेकिन वे नाकाम रहे।’’ भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि लोगों ने विपक्षी दलों के ‘‘नकारात्मक राजनीतिक दुष्प्रचार’’ को नकार दिया है और वे विकास और वृद्धि की राजनीति के साथ मजबूती से खड़े हैं।गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस से शुरू हुई जन आशीर्वाद यात्रा 28 अगस्त को समाप्त हुई और 14 दिन की इस यात्रा में 24,000 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की गई साथ ही पांच हजार से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।उन्होंने दावा किया,‘‘ ये सभी कार्यक्रम बेहद सफल रहे, जिसमें समाज के सभी तबके के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।’’नड्डा ने कहा कि जनता ने मोदी सरकार के अंतर्गत सभी क्षेत्रों में विकास की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की ‘ जनहितकारी’ और ‘गरीब हितकारी’ नीतियों और कार्यक्रमों ने समाज के सभी वर्गों के लोगों को लाभ पहुंचाया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इस सरकार ने भारत की सुरक्षा और रक्षा को मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए हैं। नड्डा के अनुसार, ‘‘ मोदी के गतिशील, निर्णायक और दूरदर्शी नेतृत्व में भारत के पिछले सात वर्ष लोगों की भागीदारी, विकास, विश्वास, सुरक्षा, समृद्धि और वृद्धि के रहे हैं।’’ नड्डा ने कहा, ‘‘जन आशीर्वाद यात्राओं की आपार सफलता उस ‘विकास यात्रा’ का भी सबूत है जो देश ने प्रधानमंत्री के गतिशील और निर्णायक नेतृत्व तथा उनके सभी मंत्रियों के विश्वास और समर्थन से तय की है।’’ उन्होंने कहा कि भाजपा और मोदी समाज के हर वर्ग को सभी सामाजिक कल्याण और आर्थिक कल्याण योजनाओं का लाभ देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, खासतौर पर उन लोगों को जो विकास की दौड़ में पीछे छूट गए हैं। बाद में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने मोदी और नड्डा के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि यात्रा उनकी उम्मीदों से कहीं अधिक सफल रही। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम लोगों और नव नियुक्त मंत्रियों के बीच सीधा संवाद था। त्रिवेदी ने कहा कि विपक्ष ने समाज में फूट और विभाजन को बढ़ावा देकर मतों को हासिल करने की कोशिश की जबकि मोदी के नेतृत्व में भाजपा राष्ट्र के विकास के लिए ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ की राजनीति करती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतममता बनर्जी पर की गई टिप्पणी को लेकर बुरे फंसे भाजपा उम्मीदवार अभिजीत गंगोपाध्याय, TMC ने किया चुनाव आयोग का रुख

भारतLok Sabha Elections 2024: 517 आवेदन जमा, सबसे आगे भाजपा, निर्वाचन आयोग ने जारी किया डेटा, देखें हर दल का हाल

भारतHimachal Lok Sabha Elections-Assembly bypoll 2024: 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी, लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव में करेंगे प्रचार, देखें लिस्ट

भारतVaranasi Seat Lok Sabha Elections 2024: पीएम का नामांकन, तीसरे कार्यकाल में बनारस के लिए क्या-क्या करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, देखिए 10 बड़ी बातें

भारतSushil Kumar Modi: कैंसर से हारे सुशील कुमार मोदी, नीतीश कुमार और एनडीए के बीच किया अहम पुल का काम, जानें उनके राजनीतिक सफर के बारे में

भारत अधिक खबरें

भारतLok Sabha Elections 2024: "जम्मू-कश्मीर में हाल में हुई हत्याओं की जांच अंतरराष्ट्रीय जांच एजेंसियों से कराई जाए", फारूक अब्दुल्ला ने कहा

भारतLok Sabha Elections 2024: 'वायनाड से भागकर रायबरेली गए, सबको कहते घूम रहे हैं कि ये मेरी मम्मी की सीट है' , पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर कसा तंज

भारतPatanjali Product: योग प्रशिक्षक रामदेव को एक और धक्का, पतंजलि की 'सोन पापड़ी' क्वालिटी टेस्ट में फेल, कंपनी के कर्मचारी को छह महीने की जेल

भारतAllahabad High Court: यदि न्याय का मंदिर है तो शीर्ष पुरोहित की तरह काम करें न्यायिक अधिकारी, पीठ ने कहा, एक बार गंदी मछली चिह्नित होने पर इसे तालाब में नहीं रखा जा सकता...

भारत'मनीष सिसोदिया होते तो मेरे साथ इतना बुरा नहीं होता', स्वाति मालीवाल को याद आए पूर्व डिप्टी सीएम, 'आप' पर CCTV फुटेज गायब करने का आरोप लगाया