नोएडा, नौ अक्टूबर उत्तर प्रदेश में नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र के गांव डेरी स्केनर में रहने वाली एक महिला के गले से मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बदमाशों ने शनिवार शाम को सोने का मंगलसूत्र झपट लिया।
बादलपुर के थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि गांव डेरी स्केनर में रहने वाली मंजू शनिवार शाम को अपने बेटे के साथ खेत पर जा रही थी तभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने उनके गले से सोने का मंगलसूत्र झपट लिया जो करीब ढाई तोले का था।
उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।