लाइव न्यूज़ :

Maharashtra MLC elections: भाजपा ने शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी को दिया बड़ा झटका, 6 में से 4 सीट पर कब्जा, अकोला-बुलढाणा-वाशिम सीट शिवसेना से छीनी

By सतीश कुमार सिंह | Published: December 14, 2021 2:46 PM

Maharashtra MLC elections: महाराष्ट्र विधान परिषद की छह सीटों पर हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने सत्तारूढ़ महा विकास आघाड़ी (एमवीए) को झटका देते हुए नागपुर सहित चार सीटों पर जीत दर्ज की।

Open in App
ठळक मुद्देमहाराष्ट्र विधान परिषद की छह सीटों पर मतदान की घोषणा की थी।कांग्रेस को आत्ममंथन करना चाहिए कि उनके वोट क्यों बंटे। नाना पटोले पार्टी की प्रदेश इकाई के काम के लिये उपयुक्त नहीं हैं।

Maharashtra MLC elections: महाराष्ट्र विधान परिषद की छह सीटों पर हुए चुनाव में भाजपा ने 4 सीट पर कब्जा कर लिया है।  भाजपा के चंद्रशेखर बावनकुले ने मंगलवार को नागपुर से महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में कांग्रेस समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार मंगेश देशमुख को 176 मतों से हराया।

बावनकुले को 362 और देशमुख को 186 वोट मिले। महाराष्ट्र के पूर्व बिजली मंत्री बावनकुले को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का करीबी माना जाता है। भाजपा ने अकोला-बुलढाणा-वाशिम सीट शिवसेना से छीन ली। महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फड़नवीस ने भाजपा की जीत पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि भाजपा ने एमवीए के इस मिथक को तोड़ दिया है कि तीनों दल (शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस) राज्य में मिलकर सभी चुनाव जीत सकते हैं। निर्वाचन आयोग ने 10 दिसंबर को महाराष्ट्र विधान परिषद की छह सीटों पर मतदान की घोषणा की थी।

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) की दो सीटों पर हुए चुनाव में शिवसेना (सुनील शिंदे) और भाजपा (राजहंस सिंह) ने एक-एक सीट पर निर्विरोध जीत हासिल की। कोल्हापुर और नंदुरबार-धुले विधान परिषद चुनावों में भी कांग्रेस और भाजपा ने क्रमशः एक-एक सीट पर निर्विरोध जीत दर्ज की।

नागपुर तथा अकोला-बुलढाणा-वाशिम सीटों पर 10 दिसंबर को मतदान हुआ था। जिला सूचना कार्यालय के अनुसार, नागपुर में पड़े 554 मतों में से भाजपा उम्मीदवार और राज्य के पूर्व ऊर्जा मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले को 362 मत मिले, जबकि एमवीए द्वारा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार मंगेश देशमुख को 186 वोट हासिल किये।

मतदान की पूर्व संध्या पर कांग्रेस उम्मीदवार रवींद्र भोयर ने चुनाव लड़ने में असमर्थता व्यक्त की थी, जिसके बाद पार्टी ने देशमुख का समर्थन किया था। हालांकि, बाद में भोयर ने चुनाव लड़ा और उन्हें केवल एक वोट मिला। अकोला-वाशिम-बुलढाणा में शिवसेना के तीन बार के विधान पार्षद गोपीकिशन बाजोरिया को भाजपा के वसंत खंडेलवाल से हार का सामना करना पड़ा।

कुल 808 वोटों में से खंडेलवाल को 443 जबकि बजोरिया को 334 वोट मिले। फड़नवीस ने कहा, “एमवीए के दल दावा कर रहे थे तीनों दल मिलकर सभी चुनाव जीतेंगे। हमने इस मिथक को चकनाचूर कर दिया है और मुझे लगता है कि इस जीत ने हमारी भविष्य की जीत की नींव रखी है।''

खंडेलवाल ने अपनी जीत का श्रेय अपनी पार्टी की सफल रणनीति को दिया। बावनकुले ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि एमवीए के पास 240 वोट थे। हालांकि, एमवीए समर्थित उम्मीदवार को केवल 186 वोट मिले। बावनकुले ने महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले पर निशाना साधते हुए उन पर निरंकुश तरीके से व्यवहार करने का आरोप लगाया और उनके इस्तीफे की मांग की।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को आत्ममंथन करना चाहिए कि उनके वोट क्यों बंटे। उन्होंने कहा, ''दो दिन तक वे खरीद-फरोख्त में लिप्त रहे, फिर भी वे अपनी पार्टी को साथ नहीं रख सके। यह सही मायने में कांग्रेस नेताओं की हार है। कांग्रेस नेता निरंकुश तरीके से व्यवहार कर रहे हैं। नाना पटोले पार्टी की प्रदेश इकाई के काम के लिये उपयुक्त नहीं हैं और उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।''

(इनपुट एजेंसी)

टॅग्स :महाराष्ट्रउद्धव ठाकरेShiv Sainiksदेवेंद्र फड़नवीसकांग्रेसराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टीनाना पटोलेशरद पवारSharad Pawar
Open in App

संबंधित खबरें

भारतBihar Politics Update: "नीतीश ने राज्यपाल से मांगा मिलने का समय, राजद ने कसी कमर, चल रहा है रस्साकशी और खेमेबंदी का खेल", सूत्रों का दावा

भारत"जिनकी 'मोहब्बत की दुकान' में नफरत दिखी, उन्हें बिखरना पड़ा", अनुराग ठाकुर ने इंडिया गठबंधन में पड़ी 'फूट' को लेकर राहुल गांधी पर कसा तंज

भारतनीतीश कुमार राजद के मंत्रियों को करेंगे बर्खास्त, भाजपा के चेहरों को किया जाएगा शामिल: सूत्र

बिहारBihar political crisis: सबकी निगाहें नीतीश कुमार पर, देखिए बिहार के ताजा हालात पर किसने क्या प्रतिक्रिया दी

बिहारबिहार में सत्ता परिवर्तन लगभग तय, रविवार को नीतीश फिर से लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, अमित शाह भी होंगे शामिल!

भारत अधिक खबरें

भारतदिल्ली: कालकाजी मंदिर में जागरण के दौरान भरभराकर गिर स्टेज; दर्जनों लोग घायल, एक महिला की मौत

भारत"नीतीश मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे, एनडीए में शामिल होंगे, भाजपा को जानकारी नहीं है", बिहारी की सियासी अटकलों पर राज्य भाजपा प्रमुख सम्राट चौधरी ने कहा

भारतबंगाल पुलिस ने सिलीगुड़ी में राहुल गांधी की न्याय यात्रा सभा को अनुमति देने से किया इनकार

भारतLok Sabha Elections 2024: यूपी और बिहार में 120 लोकसभा सीट, पांडा होंगे उत्तर प्रदेश के नए प्रभारी, 23 राज्य और केंद्रशासित प्रदेश में प्रभारी और सहप्रभारी नियुक्त, फेरबदल, देखें सूची

भारतRailways land-for-job case: लालू यादव परिवार पर एक और आफत!, पूर्व सीएम राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती और हेमा यादव को समन जारी, 9 फरवरी, 2024 की तारीख तय