बंगाल पुलिस ने सिलीगुड़ी में राहुल गांधी की न्याय यात्रा सभा को अनुमति देने से किया इनकार

By रुस्तम राणा | Published: January 27, 2024 08:05 PM2024-01-27T20:05:40+5:302024-01-27T20:05:40+5:30

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने संवाददाताओं से कहा, हमने न्याय यात्रा के कार्यक्रम और रूट चार्ट का विवरण अधिकारियों को बहुत पहले ही सौंप दिया था। यह हमारे लिए बड़ा सवाल है कि आखिर राज्य प्रशासन इस तरह की परेशानियां क्यों पैदा कर रहा है।

Bengal Police denies permission to Rahul Gandhi’s Nyay Yatra meeting in Siliguri | बंगाल पुलिस ने सिलीगुड़ी में राहुल गांधी की न्याय यात्रा सभा को अनुमति देने से किया इनकार

बंगाल पुलिस ने सिलीगुड़ी में राहुल गांधी की न्याय यात्रा सभा को अनुमति देने से किया इनकार

Highlightsसिलीगुड़ी में होने वाली कांग्रेस की एक सार्वजनिक बैठक पुलिस द्वारा अनुमति देने से इनकार करने के बाद रद्द करनी पड़ीरविवार को अलीपुरद्वार के फालाकाटा में गांधी के कार्यक्रम पर भी अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैंअधीर रंजन चौधरी ने कहा, पश्चिम बंगाल में राज्य प्रशासन से हमें अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है

कोलकाता: रविवार को राहुल गांधी की अगुवाई वाली 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के तहत उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी में होने वाली कांग्रेस की एक सार्वजनिक बैठक पुलिस द्वारा अनुमति देने से इनकार करने के बाद रद्द करनी पड़ी। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि रविवार को अलीपुरद्वार के फालाकाटा में गांधी के कार्यक्रम पर भी अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं। 

सिलीगुड़ी के पुलिस प्रमुख सी सुधाकर ने कहा, “पुलिस भर्ती परीक्षा सहित दो परीक्षाएं 28 जनवरी को निर्धारित हैं। लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति नहीं दी जा सकती। ये परीक्षाएं बहुत पहले निर्धारित की गई थीं।” कांग्रेस की न्याय यात्रा गुरुवार को असम से पश्चिम बंगाल में प्रवेश कर गई। पश्चिम बंगाल में 26 और 27 जनवरी को दो दिनों के लिए रुकी यात्रा रविवार को फिर से शुरू होने वाली है। 

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने संवाददाताओं से कहा, “हमने न्याय यात्रा के कार्यक्रम और रूट चार्ट का विवरण अधिकारियों को बहुत पहले ही सौंप दिया था। यह हमारे लिए बड़ा सवाल है कि आखिर राज्य प्रशासन इस तरह की परेशानियां क्यों पैदा कर रहा है। पश्चिम बंगाल में राज्य प्रशासन से हमें अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है। हमने 28 जनवरी को बैठक आयोजित करने की अनुमति मांगी थी। अनुमति नहीं दी गई।'' 

टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने मीडियाकर्मियों को बताया, “चौधरी बीजेपी द्वारा बोली जाने वाली भाषा में टीएमसी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला कर रहे हैं। वे यात्रा के राज्य में प्रवेश से पहले मुख्यमंत्री को सूचित करने का शिष्टाचार भी नहीं दिखाते हैं। वह भाजपा के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं। उस दिन सिलीगुड़ी में पुलिस की भर्ती परीक्षा है इसलिए इतना बड़ा इंतजाम नहीं किया जा सका। इसीलिए प्रशासन ने अनुमति देने से इनकार कर दिया।”
 

Web Title: Bengal Police denies permission to Rahul Gandhi’s Nyay Yatra meeting in Siliguri

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे