ठाणे, 12 सितंबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 191 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,54,404 हो गई। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि शनिवार को संक्रमण से दो और मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 11,340 हो गई। उन्होंने बताया कि ठाणे में मृत्यु दर 2.04 फीसदी है।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में अब तक संक्रमण के 1,35,086 मामले सामने आए हैं और 3,294 मरीजों की मौत हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।