लाइव न्यूज़ :

मध्य प्रदेश: कांग्रेस-जयस के साथ चुनावी गठबंधन की चर्चा अटकी, जयस ने मांगी कांग्रेस से कम से कम 15 सीटें

By भाषा | Updated: October 28, 2018 07:47 IST

जयस के राष्ट्रीय संरक्षक हीरालाल अलावा ने शनिवार को इंदौर प्रेस क्लब में एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से कहा, "चुनावी गठबंधन के लिये कांग्रेस से हमारी चर्चा जारी है।

Open in App

कांग्रेस से चुनावी गठबंधन की कोशिश में जुटे संगठन जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) ने मध्यप्रदेश के प्रमुख विपक्षी दल से कम से कम 15 विधानसभा सीटें मांगी हैं। इसके साथ ही, कांग्रेस को अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि वह तीन दिन के भीतर इस प्रस्तावित तालमेल पर फैसला कर ले। 

जयस के राष्ट्रीय संरक्षक हीरालाल अलावा ने शनिवार को इंदौर प्रेस क्लब में एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से कहा, "चुनावी गठबंधन के लिये कांग्रेस से हमारी चर्चा जारी है। हम मालवा-निमाड़ अंचल की कम से कम 15 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि कांग्रेस इन सीटों पर अपने उम्मीदवार नहीं उतारे और हमें समर्थन दे।" 

उन्होंने कहा, "अगर 30 अक्टूबर तक चुनावी गठबंधन पर हमारी कांग्रेस से सहमति नहीं बनी, तो हम आगामी चुनावों में अपने नेताओं को निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर उतारेंगे।" 

अलावा ने बताया कि वह धार जिले के कुक्षी विधानसभा क्षेत्र से खुद चुनाव लड़ना चाहते हैं और जयस ने चुनावी गठबंधन की चर्चाओं के दौरान कांग्रेस से उसके कब्जे वाली यह सीट भी मांगी है। 

उन्होंने कहा, "कुक्षी क्षेत्र हमारे संगठन का गढ़ है। इसलिये इस सीट पर हमारा स्वाभाविक दावा है।" 

गौरतलब है कि वर्ष 2013 के विधानसभा चुनावों में कुक्षी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सुरेंद्र सिंह बघेल "हनी" ने अपने नजदीकी प्रतिद्वन्द्वी को 42,768 मतों से पराजित किया था। 

"अबकी बार, आदिवासी सरकार" का चुनावी नारा देने वाला जयस हालांकि एक राजनीतिक दल के रूप में चुनाव आयोग में अभी पंजीकृत नहीं है लेकिन उसकी अलग-अलग सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार उतारकर इन्हें समर्थन देने की योजना है। 

इस बीच, जयस की सहयोगी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (गोंगपा) ने इस नये संगठन को आगाह किया है कि वह कांग्रेस से चुनावी तालमेल हर्गिज न करे। 

समाजवादी पार्टी से चुनावी गठबंधन करने वाली गोंगपा के राष्ट्रीय महासचिव बलबीर सिंह तोमर ने कार्यक्रम में कहा, "कांग्रेस हम जैसे छोटे सियासी दलों को उसी तरह अपने पास बुलाती है, जैसे छोटे बच्चों को लॉलीपाप दिखाकर ललचाया जाता है। कांग्रेस छोटे दलों को खत्म करने का षड्यंत्र रच रही है।" 

उन्होंने कहा, "हमने कांग्रेस की चुनावी लॉलीपाप की तरफ देखना बंद कर दिया है। मैं जयस से भी कहना चाहता हूं कि वह भी कांग्रेस की इस लॉलीपाप की तरफ न देखे।" 

तोमर ने कहा, "हम कांग्रेस के पास (चुनावी गठबंधन की) भीख मांगने नहीं गये थे बल्कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ हमारे पास (चुनावी गठबंधन की) भीख मांगने आये थे, क्योंकि उनकी पार्टी राज्य की सत्ता से पिछले 15 साल से वनवास में है।" 

टॅग्स :विधानसभा चुनावमध्य प्रदेश चुनावमध्य प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमध्यप्रदेश: अटल जी की 100वीं जन्म जयंती पर शून्य से शतक कार्यक्रम 21 को, उपराष्ट्रपति, राज्यपाल और मुख्यमंत्री करेंगे शिरकत

क्राइम अलर्ट11 दिसंबर को शादी और 10 दिसंबर को एक ही दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या, प्यार करते थे भारती और रवि कुशवाहा, रिश्ते में थे चचेरे भाई बहन

कारोबारविकास और सेवा के 2 साल, 42 दिन में 42 नक्सलवादियों ने किया सरेंडर, सीएम मोहन यादव बोले-नदी जोड़ो अभियान तेज, मुख्य बातें

भारततमिलनाडु, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और अंडमान और निकोबार में बढ़ी SIR की समयसीमा, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

कारोबारसागर से दमोह 76 किमी फोरलेन मार्ग, 2059 करोड़ रुपये, दमोह, छतरपुर और बुधनी मेडिकल कॉलेज के लिए 990 नियमित और 615 आउटसोर्स पदों की स्वीकृति 

भारत अधिक खबरें

भारतराजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की जब्त अवैध संपत्तियों को सीज कर सरकारी स्कूल खोलेगे?, सम्राट चौधरी ने किया ऐलान, सूबे की सियासत तेज

भारतकौन हैं पंकज चौधरी?, भूपेंद्र सिंह चौधरी की जगह होंगे यूपी बीजेपी अध्यक्ष?, 2027 विधानसभा प्रमुख लक्ष्य रहेगा

भारतVIDEO: थलसेना प्रमुख ने अधिकारियों के साथ किए पुशअप्स, देखें वीडियो

भारतKerala Local Body Election Results Updates: 2026 विधानसभा चुनाव से पहले वाम दल फुस्स?, यूडीएफ को बड़ी राहत, तिरुवनंतपुरम सांसद शशि थरूर के 'घर' में भाजपा मेयर

भारतनीतीश सरकार के मंत्रियों में विभागों का बंटवारा, सीएम ने अपने पास रखा नागरिक उड्डयन, 3 नए विभाग और तीन अन्य विभागों के नाम बदले, देखिए पूरी सूची