लाइव न्यूज़ :

आज की पांच बड़ी खबरेंः कर्नाटक निकाय चुनाव में कांग्रेस को बढ़त, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग

By आदित्य द्विवेदी | Updated: September 3, 2018 18:10 IST

अगर आप भी दिनभर खबरों की दुनिया से दूर रहे हैं तो सिर्फ एक क्लिक में पढ़िए दिनभर की पांच बड़ी खबरें।

Open in App

नई दिल्ली, 3 सितंबरः सोमवार को कर्नाटक निकाय चुनाव की मतगणना में कांग्रेस ने बीजेपी को पटखनी देते हुए निर्णायक बढ़त हासिल की। इसके अलावा देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी देखी गई। डॉलर के मुकाबले रुपया भी ऐतिहासिक रूप से नीचे गिरा। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कालेझंडे दिखाए जाने का मामला भी गर्म रहा। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में आज भारत को एक और हार का मुंह देखना पड़ा। इसके अलावा भी अन्य बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहिए lokmatNews.in

1. कर्नाटक निकाय चुनाव रिजल्ट 2018 

कर्नाटक में निकाय चुनावों के परिणाम सोमवार को आ रहे हैं। कर्नाटक के कुल 102 शहरी क्षेत्रों के कुल 2664 निकाय सीटों पर 31 अगस्त को मतदान हुए थे। सोमवार सुबह से ही वोटो गिनती शुरू हो गई थी। दोपहर 3 बजे तक आए परिणामों में कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को पछाड़ते हुए जीत की ओर अग्रसर है। जबकि जनता दल सेक्यूलर (जेडीएस) तीसरे स्‍थान पर बना हुआ है। 

2. कांग्रेस मेरे खून की प्यासी हो गई हैः शिवराज सिंह चौहान

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले पर पिछले दो दिनों में पत्थर और चप्पल से हमला हुआ है। मामले को गंभीर बताते हुए शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस पर जान से मारने की साजिश के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस मेरे खून की प्यासी हो गई है। एमपी की राजनीति में ये कभी नहीं हुआ। विचारों का संघर्ष चलता था, अलग अलग पार्टियां अपने अपने कार्यक्रम करती थी लेकिन कभी ये नहीं हुआ।' बता दें कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जनआशीर्वाद यात्रा के रथ पर प्रदेश के सीधी जिले के चुरहट में कथित तौर पर पथराव किया गया।

3. औंधे मुंह गिरा शेयर बाजार

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को अपनी शुरुआती बढ़त को गंवा कर उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 333 अंक टूट गया। यह लगातार चौथा कारोबारी सत्र रहा जबकि सेंसेक्स में गिरावट आई। इसके अलावा रुपया भी डॉलर के मुकाबले ऐतिहासिक स्तर तक टूटा। सोमवार को एक डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत 71.12 रुपये रही।

4. हिन्दू संगठनों के नेताओं की हत्या की साजिश रचने वाले 5 गिरफ्तार

तमिलनाडु के कोयंबटूर में रविवार को पांच लोगों को हिंदू संगठनों के कुछ नेताओं का सफाया करने की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस की विशेष जांच इकाई (एसआईयू) ने एक गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को चार लोगों को हिरासत में लिया था। पुलिस के अनुसार इन्हें लेने आये व्यक्ति को भी पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ से खुलासा हुआ है कि उन सभी लोगों ने हिंदू मक्कल काचि के अर्जुन संपत और हिंदू मुन्नानी के नेता मुकाम्बिकाई मनि का सफाया करने की साजिश रची थी।

5. Ind Vs Eng: कोहली ने हार के बाद अपने खिलाड़ियों को दी ये नसीहत

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उनकी टीम विदेशी दौरों पर सिर्फ प्रतिस्पर्धी बनकर ही संतोष नहीं कर सकती और उसे दबाव की स्थिति में नतीजे देने की कला सीखनी होगी। भारत को चौथे टेस्ट में 60 रन की हार का सामना करना पड़ा जिससे इंग्लैंड ने पांच मैचों की श्रृंखला में 3-1 की विजयी बढ़त बना ली है। इंग्लैंड के 245 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 184 रन ही बना सकी।

टॅग्स :लोकमत न्यूज़ बुलेटिनकर्नाटकभारत vs इंग्लैंडशेयर बाजार
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारShare Market Today: 4 दिनों की गिरावट पर लगाम, सेंसेक्स 158 अंक चढ़ा

क्राइम अलर्टKarnataka: बेलगावी में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

भारतKarnataka Politics: एक बार फिर ब्रेकफास्ट टेबल पर सिद्धारमैया-शिवकुमार, डिप्टी सीएम के घर पहुंचे CM सिद्धारमैया

कारोबारStock Market Updates: 86,159.02 अंक पर पहुंचा शेयर बाजार, 26,325.80 अंक के सर्वकालिक स्तर पर निफ्टी

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई