नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की राजनीति में धमाल मचा चुके गाने वाले सिंगर कन्हैया मित्तल जल्द कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं। इस बात का उन्होंने संकेत अपने हाल में जारी किए वीडियो के जरिए दिया। इसमें वो कहते दिख रहे हैं कि एक मां दो बेटे चाहे भाजपा में रहे, या कांग्रेस में मां तो एक ही है। इसलिए फर्क नहीं पड़ता कि हम कहीं भी रहें, ऐसा बोलते हुए उन्होंने अपने गुरू सीएम योगी आदित्यनाथ को संबोधित किया।
भजन गायक कन्हैया मित्तल ने वीडियो जारी करते हुए कहा, 'सनातन की बात करने वाला एक ही दल न हो। हर दल से सनातन की बात हो, इसलिए मन में इच्छा हुई कि कांग्रेस जॉइन करूं, भाजपा से मेरा कोई मतभेद और मनभेद नहीं है, मैं कभी बीजेपी में था भी नहीं, कन्हैया मित्तल का सीएम योगी को लेकर बयान, मैं किसी भी पार्टी में रहूं योगी सदैव मेरे गुरु रहेंगे।'