लाइव न्यूज़ :

'JMM बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं के साथ खड़ी', झारखंड में बोले PM नरेंद्र मोदी बोले, जानें 10 बड़ी बातें

By आकाश चौरसिया | Published: September 15, 2024 4:43 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्होंने वादा किया था कि आमने सामने बात होगी। जब मैं सुबह रांची पहुंचा तो मौसम ज्यादा खराब हो गया, हेलिकॉप्टर उड़ नहीं सकता था। इस लिए मैंने तय किया कि सड़क के रास्ते ही जमशेदपुर जाऊंगा।

Open in App
ठळक मुद्देमैंने वादा किया था कि आमने सामने बात होगी, पीएम नरेंद्र मोदी ने कहाजब मैं सुबह रांची पहुंचा तो मौसम ज्यादा खराब हो गया, हेलिकॉप्टर उड़ नहीं सकता था- पीएम बोलेपीएम मोदी ने कहा- बारिश कितनी ही तेज क्यों न हो, रुकावटें कितनी ही ज्यादा क्यों न हो

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राज्य में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) पर रोहिंग्या और बांग्लादेशियों का समर्थन करने का आरोप लगाते हुए हमला बोला। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि संथाल परगना में आदिवासियों की आबादी तेजी से घट रही है। जमीनें हड़पी जा रही हैं। घुसपैठिये पंचायतों में पदों पर कब्जा कर रहे हैं। बेटियों के खिलाफ अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं। घुसपैठियों के कारण हर झारखंडी असुरक्षित महसूस कर रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैंने वादा किया था कि आमने सामने बात होगी। जब मैं सुबह रांची पहुंचा तो मौसम ज्यादा खराब हो गया, हेलिकॉप्टर उड़ नहीं सकता था। इस लिए मैंने तय किया कि सड़क के रास्ते ही जमशेदपुर जाऊंगा। रास्ते भर बारिश भी अपने आशीर्वाद बरसा रही थी और भींगते हुए भारी बारिश के बीच लोग पूरे रास्ते में खड़े थे। ये प्यार ये आशीर्वाद मेरे जीवन की बहुत बड़ी पूंजी है।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, "बारिश कितनी ही तेज क्यों न हो, रुकावटें कितनी ही ज्यादा क्यों न हो, लेकिन कोई भी रुकावट मुझे आपसे अलग नहीं कर सकती है। मैं आपके दर्शन किए बिना वापस नहीं जा सकता हूं, इसलिए सड़क मार्ग से ही आप सबके दर्शन करने पहुंच गया। क्रांति और बलिदानों की ये धरती, भगवान बिरसा मुंडा के तप, त्याग और आशीर्वाद की ये धरती... मैं झारखंड की इस महान धरती को प्रणाम करता हूं।"

10 बड़ी बातें-लोकसभा चुनाव के समय मैं झारखंड आया था। उस समय देश में बड़े-बड़े झूठ बोले जा रहे थे। बड़ी-बड़ी अफवाहें फैलाई जा रहीं थीं। झूठ बोलने की मशीन और देश को बांटने और तोड़ने वाली ताकतें सक्रिय थीं। लेकिन, लोकसभा चुनाव में आपका आशीर्वाद उन सब पर भारी पड़ा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि झारखंड से हमारा रिश्ता अपनेपन का है। झारखंड का सपना, भाजपा का अपना सपना है।आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों की चिंता सिर्फ भाजपा ने की है. झारखंड राज्य का गठन भाजपा ने किया। आदिवासी बेटी को देश की राष्ट्रपति भाजपा ने बनाया। भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत भाजपा ने की।

प्रधानमंत्री ने कहा कि झारखंड के सिर्फ 3 दुश्मन हैं. इन 3 दुश्मनों से जितनी जल्दी झारखंड निजात पा लेगा, उसका भाग्योदय उतनी जल्दी होगा। ये तीन दुश्मन हैं जेएमएम (झारखंड मुक्ति मोर्चा), कांग्रेस और आरजेडी (राष्ट्रीय जनता दल)।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जेएमएम में कांग्रेस का भूत घुस गया है। उन्होंने कहा कि झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ सबसे बड़ा मुद्दा है।झारखंड के शहर हों या गांव, हर झारखंडी खुद को घुसपैठियों की वजह से असुरक्षित महसूस कर रहा है। ऐसा इसलिए हो रहा है, क्योंकि जेएमएम में कांग्रेस का भूत घुस गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्रे मोदी ने जमशेदपुर की धरती से झारखंड की जनता से अपील की कि बांग्लादेशी घुसपैठ के खतरे को रोकने के लिए भाजपा को मजबूत करना होगा। झारखंड के हर नागरिक को एकजुट होना होगा। इस खतरे को अभी यहीं पर रोकना होगा। जेएमएम और कांग्रेस मजहब के नाम पर अपना वोट बैंक बनाना चाहते हैं. इसलिए घुसपैठियों का समर्थन करते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि झारखंड से कांग्रेस को नफरत है। दशकों तक उसने दिल्ली में बैठकर देश पर शासन किया, लेकिन कभी देश के दलित, पिछड़े और आदिवासी समाज को आगे नहीं बढ़ने दिया। ये लोग स्वार्थ और सत्ता में किसी हद तक जा सकते हैं।

प्रधानमंत्री ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) पर भी हमला बोला। कहा कि जेएमएम वालों ने आपके वोट से अपनी राजनीति चमकाई।आज ये लोग उनके साथ खड़े हैं, जो आदिवासियों की जमीन पर कब्जा करने वालों के साथ खड़े हैं।

प्रधानमंत्री ने बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठ को झारखंड के लिए बड़ा खतरा बताया। कहा कि घुसपैठ की वजह से झारखंड की डेमोग्राफी तेजी से बदल रही है। संताल परगना में आदिवासियों की आबादी तेजी से कम हो रही है। लोगों की जमीनें हड़पी जा रहीं हैं।बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठिये पंचायतों पर कब्जा कर रहे हैं। बेटियों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि जेएमएम वाले आदिवासियों के नाम पर राजनीति करते हैं। लेकिन, उनके मन में आदिवासी समाज के लिए कोई सम्मान नहीं है। पीएम ने कहा कि इनके लिए सियासी फायदा सबसे ऊपर है। झारखंड का गरीब आदिवासी आज पूछ रहा है कि क्या चंपाई सोरेन आदिवासी नहीं थे. सीता सोरेन का अपने ही परिवार में अपमान क्यों हुआ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि झारखंड का निर्माण बड़े सपनों के लिए हुआ था। लेकिन सब कुछ भ्रष्टाचार और लूट की भेंट चढ़ गया। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की पहली और महाभ्रष्ट पार्टी एक ही है- कांग्रेस पार्टी। उन्होंने कांग्रेस को देश का सबसे भ्रष्ट परिवार बताया।

टॅग्स :नरेंद्र मोदीझारखंडहेमंत सोरेनचंपई सोरेनझारखंड मुक्ति मोर्चा
Open in App

संबंधित खबरें

भारतNagpur RSS Vijayadashmi Utsav 2024: अपराध, राजनीति और जहरीली संस्कृति का गठजोड़ हमें बर्बाद कर रहा, संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा- महिलाओं के खिलाफ अत्याचार...

भारतNagpur RSS Vijayadashmi Utsav 1925-2024: पीएम मोदी और अमित शाह ने आरएसएस कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस पर बधाई दी, एक्स पर लिखा...

भारतAssembly Elections 2024: विपक्षी गठबंधन में फिर से उभरती ‘गांठें’?, देखिए विधानसभा चुनाव आंकड़े

कारोबारPM Internship Program 2024: 193 कंपनी और 90849 को मौका?, पीएम इंटर्नशिप योजना पोर्टल पर इस-इस कंपनी ने दिया ऑफर!

भारतHaryana: 15 अक्टूबर को नायब सिंह सैनी की होगी ताजपोशी, PM मोदी-BJP शासित राज्यों के CM होंगे शपथ-ग्रहण समारोह में होंगे शामिल

भारत अधिक खबरें

भारतAssembly Elections 2024: भाजपा ने हरियाणा में मारी बाजी?, मैं वहां नहीं था, कांग्रेस कैसे हारी? अब आप ही बताइए, किसके कारण हारे, असदुद्दीन ओवैसी ने कहा-भाजपा को हराना है तो...

भारतWATCH: संघ प्रमुख ने की शस्त्र पूजा?, हमारे पड़ोसी बांग्लादेश में जो हुआ?, संघ के दशहरा उत्सव में बोले मोहन भागवत-इजराइल-हमास युद्ध चिंता का विषय, देखें वीडियो

भारतBagmati Express Accident: मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस हादसे के बाद स्पेशल ट्रेन से भेजे गए यात्री, भोजन-पानी का किया गया खास इंतजाम

भारतTamil Nadu Train Accident: कैसे हुई मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन की मालगाड़ी से टक्कर? असल वजह आई सामने

भारतTamil Nadu Train Accident: तिरुवल्लूर में ट्रेन हादसा, मालगाड़ी से टकराई मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस; कई यात्री घायल