लाइव न्यूज़ :

झारखंड: मंत्री हाजी हुसैन अंसारी और उनके बेटे सहित पूरे परिवार को किया गया होम क्वारंटाइन, तनवीर के तबलीगी जमात में शामिल होने की है खबर

By एस पी सिन्हा | Updated: April 2, 2020 17:28 IST

नई दिल्ली के निजामुद्​दीन में तब्लीगी जमात के इस सम्मेलन में झारखंड के 36 लोगों के शामिल होने की पूरी जानकारी के साथ नई दिल्ली ने झारखंड सरकार को सूची सौंपी है, जिसका पुलिस सत्यापन पूरा हो गया है.

Open in App
ठळक मुद्देअल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी, उनके बेटे और परिवार के दूसरे सदस्यों के कोरोना वायरस जांच के लिए सैंपल जो लिए गए हैं. पूछताछ में मोहम्मद तनवीर ने जमात में शामिल होने से इंकार किया है.

रांची: झारखंड पुलिस की विशेष शाखा ने दिल्ली के हजरत निजामद्दीन तबलीगी जमात में शामिल लोगों के वापस लौटने पर पूरे राज्य में अलर्ट जारी किया है. इसबीच सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के बेटे तनवीर को प्रशासन द्वारा मधुपुर बावन बीघा मोहल्ला स्थित एक निजी नेत्र चिकित्सालय में क्वारंटाइन पर रखा गया है.

इसके साथ ही मंत्री और उनके पूरे परिवार को होम क्वारंटाइन पर रहने को कहा गया है. इसकी जानकारी मधुपुर एसडीओ योगेंद्र प्रसाद ने दी. इन सभी पर जिले की स्वास्थ्य अगले 14 दिनों तक नजर रखेगी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी, उनके बेटे और परिवार के दूसरे सदस्यों के कोरोना वायरस जांच के लिए सैंपल जो लिए गए हैं. दरअसल, नई दिल्ली के निजामुद्​दीन में तब्लीगी जमात के इस सम्मेलन में झारखंड के 36 लोगों के शामिल होने की पूरी जानकारी के साथ नई दिल्ली ने झारखंड सरकार को सूची सौंपी है, जिसका पुलिस सत्यापन पूरा हो गया है.

इस सूची में झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के बेटे मोहम्मद तनवीर का भी नाम है. पुलिस मुख्यालय की विशेष शाखा से सूची मिलने के बाद देवघर पुलिस तनवीर के घर पहुंची और तनवीर को क्वारेंटाइन कर दिया. उनके सैंपल को जांच के लिए रिम्स में भेज दिया गया है. हालांकि पूछताछ में मोहम्मद तनवीर ने जमात में शामिल होने से इंकार किया है. लेकिन मंत्री हाजी हुसैन असांरी व उनका पूरा परिवार क्वारेंटाइन कर दिया गया है. वही यह आशंका जताई जाने लगी है कि उनके संपर्क में आने वाले कई लोग इसकी चपेट में आ सकते हैं, क्योंकि अपने विधायक के घर क्षेत्र के लोगों का आना-जाना लगा रहता है. वे भी कोरोना वायरस के संपर्क में आ सकते हैं. 

वहीं, झारखंड पुलिस को गुप्त सूचना मिली है कि नई दिल्ली के निजामुद्​दीन में तब्लीगी जमात से लौटने के बाद झारखंड के लोगों ने अपने-अपने जिलों में भी जमात करवाया है. सूचना है कि देवघर जिले के मोहम्मद अब्बास जमात से लौटने के बाद दुमका में भी जमात करवा चुका है. अब पुलिस दुमका वाले जमात में शामिल लोगों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है. इस क्रम में बुधवार को मधुपुर के झामुमो विधायक सह अल्पसंख्यक कल्याण एवं निबंधन मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के पुत्र तनवीरूल हसन सहित थाना क्षेत्र अंतर्गत नबी बक्स रोड निवासी मो. अब्बास को स्थानीय प्रशासन ने थाने पर बुलाया गया था. थाने में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी बेटे मो. तनवीरूल हसन के साथ पहुंचे थे. वहीं, नबी बक्स रोड निवासी मो. अब्बास भी थाने पहुंचे थे. देवघर से आई मेडिकल टीम के साथ अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. सुनील मरांडी ने दोनों का ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए रांची भेज दिया. तनवीरूल हसन और मो. अब्बास को भी 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन भेजने का निर्देश दिया गया है.

वहीं, इस मामले को लेकर मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के पुत्र तनवीरूल हसन ने कहा है कि वर्ष 1992-93 में दिल्ली गया था. उसके बाद दोबारा दिल्ली नहीं गया. प्रशासन ट्रेन, प्लेन आदि का डाटा निकालकर जांच करा ले. अफवाह फैलाकर गलत तरीके से परेशान किया जा रहा है. घर और दुकान में सीसीटीवी लगे हैं. प्रशासन एक महीने की रिकॉर्डिंग जांच करा ले. मधुपुर में रहकर प्रत्येक दिन आमलोगों से मिलता-जुलता रहता हूं. ऐसी विषम परिस्थिति में जब गरीबों को सहायता करने का वक्त है तो मुझे 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन करने कहा जा रहा है. इस कारण देवघर जिला के सभी अधिकारी परेशान हुए हैं. साजिश के तहत बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है. प्रशासन हर तरह से जांच कराए. हर तरह की जांच में सहयोग करने को तैयार हूं. जबकि अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने कुछ भी बोलने से इनकार करते हुए कहा कि वह इस विषय में कुछ नहीं बोलेंगे. इसबीच, धार्मिक सम्मेलन में भाग लेने गए अधिकांश लोग कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं. विशेष शाखा के एसपी ने देवघर डीसी समेत संबंधित अधिकारियों को तबलीगी जमात में शामिल झारखंड के दोनों लोगों की सूची भेजकर अलर्ट करते हुए मेडिकल जांच कराया. 

टॅग्स :कोरोना वायरसझारखंड
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटSyed Mushtaq Ali Trophy Elite 2025 Super League: हैदराबाद, झारखंड, हरियाणा और मप्र की जीत, मुंबई, पंजाब, आंध्र प्रदेश और राजस्थान की हार, 14 दिसंबर का दूसरा चरण

क्रिकेटकौन हैं सलिल अरोरा?, नाबाद 125 रन, 45 गेंद, 11 छक्के और 9 चौके, आईपीएल नीलामी पर होगी करोड़ों की बारिश?

भारतकफ सिरपः एसटीएफ की गिरफ्त में अभिषेक और शुभम, 15 दिन से तलाश कर रहे थे अधिकारी, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश में भेजते थे दवा

क्राइम अलर्टखाना नहीं बनाई हो, पत्नी निशा शर्मा ने किया मना तो पति संजय ने साड़ी से गला घोंटकर हत्या की और शव को झाड़ियों में फेंका, सबूत छिपाने के लिए साड़ी जलाया

क्रिकेटसैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट सुपर लीग शेयडूल जारी, 8 टीम में टक्कर, 12 दिसंबर से शुरू और 18 दिसंबर को फाइनल मुकाबला

भारत अधिक खबरें

भारतमध्यप्रदेश: अटल जी की 100वीं जन्म जयंती पर शून्य से शतक कार्यक्रम 21 को, उपराष्ट्रपति, राज्यपाल और मुख्यमंत्री करेंगे शिरकत

भारतVIDEO: थलसेना प्रमुख ने अधिकारियों के साथ किए पुशअप्स, देखें वीडियो

भारतKerala Local Body Election Results Updates: 2026 विधानसभा चुनाव से पहले वाम दल फुस्स?, यूडीएफ को बड़ी राहत, तिरुवनंतपुरम सांसद शशि थरूर के 'घर' में भाजपा मेयर

भारतनीतीश सरकार के मंत्रियों में विभागों का बंटवारा, सीएम ने अपने पास रखा नागरिक उड्डयन, 3 नए विभाग और तीन अन्य विभागों के नाम बदले, देखिए पूरी सूची

भारतThiruvananthapuram Nagar Nigam Results 2025: कुल 101 सीट, NDA 50, LDF 29, UDF 19?, 45 वर्षों से एलडीएफ सत्ता खत्म, पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा