लाइव न्यूज़ :

14 साल की भारतीय लड़की का ग्लासगो में पर्यावरण के मुद्दे पर जोरदार भाषण, पीएम मोदी सहित बाइडन की मौजूदगी में दुनिया के नेताओं को सुनाई खरी-खरी

By विनीत कुमार | Published: November 03, 2021 11:23 AM

तमिलनाडु की विनिशा उमाशंकर ने ग्लासगो में COP26 पर्यावरण शिखर सम्मेलन में दुनिया भर के बड़े-बड़े नेताओं के सामने जोरदार भाषण दिया। इसमें उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी मौजूदा वैश्विक नेताओं से बहुत निराश है।

Open in App
ठळक मुद्देतमिलनाडु की विनिशा उमाशंकर ने ग्लासगो में COP26 पर्यावरण शिखर सम्मेलन में दिया भाषण।विनिशा उमाशंकर 'अर्थशॉट प्राइज' की फाइनलिस्ट रही थी, प्रिंस विलियम ने किया था आमंत्रित।विनिशा उमाशंकर के भाषण के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी सहित अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और ब्रिटिश पीएम भी मौजूद रहे।

नई दिल्ली: ग्लासगो में हुए COP26 पर्यावरण शिखर सम्मेलन में 14 साल की भारत की एक लड़की के भाषण की भी चर्चा खूब हो रही है। विनिशा उमाशंकर ने इस सम्मेलन के एक सत्र में भाषण देते हुए कहा कि उसकी पीढ़ी मौजूदा वैश्विक नेताओं से नााज और निराश है। विनिशा ने कहा है कि दुनिया के नेताओं ने पर्यावरण पर खोखले वादे किए। 

साथ ही विनिशा ने आह्वान किया कि अब बातचीत का नहीं बल्कि धरती को बचाने के लिए नए कदम उठाने का समय है। 'अर्थशॉट प्राइज' की फाइनलिस्ट रही विनिशा उमाशंकर को प्रिंस विलियम ने इस शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया था।

विनिशा ने कहा, 'आज मैं पूरे सम्मान के साथ कहती हूं कि हम बात करना बंद कर दें और करना शुरू करें। हम द अर्थशॉट प्राइज के विजेता और फाइनलिस्ट को हमारे नवाचारों, परियोजनाओं और समाधानों का समर्थन के लिए आपकी जरूरत है। हमें फॉसिल फ्यूल्स, धुएं और प्रदूषण पर बनी अर्थव्यवस्था नहीं चाहिए। हमें पुरानी बहसों के बारे में सोचना बंद करना चाहिए क्योंकि हमें नए भविष्य के लिए एक नई दृष्टि की जरूरत है। इसलिए आपको अपना समय, पैसा और प्रयास हमारे भविष्य को आकार देने के लिए निवेश करने की जरूरत है!'

तमिलनाडु की विनिशा का भाषण पीएम मोदी, बाइडन ने सुना

तमिलनाडु की विनिशा के भाषण के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भी मौजूद रहे।

विनिशा ने आगे कहा, 'मैं द अर्थशॉट पुरस्कार विजेताओं और फाइनलिस्ट की ओर से आपको हमारे साथ जुड़ने के लिए आमंत्रित करती हूं। हम आशा करते हैं कि आप पुरानी सोच और पुरानी आदतों को छोड़ देंगे। लेकिन मुझे मेरी बात स्पष्ट करने दीजिए। जब हम आपको हमारे साथ शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हैं, तो हम नेतृत्व भी करेंगे, भले ही आप न करें। हम काम करेंगे भले ही आप देरी करें। और हम भविष्य का निर्माण करेंगे, भले ही आप अभी भी अतीत में फंसे हुए हों। लेकिन कृपया मेरा निमंत्रण स्वीकार करें और मैं आपको विश्वास दिलाती हूं, आपको अपने फैसले पर निराशा नहीं होगी।'

बता दें कि विनिशा उमाशंकर की सौर ऊर्जा से चलने वाली स्ट्रीट आयरनिंग कार्ट (कपड़ों को इस्त्री करने के लिए गाड़ी) ने अर्थशॉट प्राइज के फाइनल में पहुंची थी।

विनिशा ने कहा कि जब जलवायु परिवर्तन की बात आती है, तो इसमें कोई 'स्टॉप बटन' नहीं होता है। विनिशा ने कहा, 'मेरी पीढ़ी के कई लोग ऐसे नेताओं से नाराज और निराश हैं जिन्होंने खोखले वादे किए हैं और उन्हें पूरा करने में विफल रहे हैं। हमारे पास नाराज होने का हर कारण है लेकिन मेरे पास गुस्से के लिए समय नहीं है। मैं काम करना चाहती हूं। मैं केवल भारत की एक लड़की नहीं हूं। मैं पृथ्वी की एक लड़की हूं और मुझे ऐसा होने पर गर्व है। मैं एक छात्र, इनोवेटर, पर्यावरणविद् और उद्यमी भी हूं लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं एक आशावादी हूं।'

टॅग्स :Glasgowजो बाइडनवायु प्रदूषणबोरिस जॉनसनBoris Johnson
Open in App

संबंधित खबरें

भारतArunachal Pradesh election results 2024: पेमा खांडू की हैट्रिक, लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटी भाजपा, 60 सीट में से 46 पर प्रचंड जीत, कांग्रेस को 1 सीट, जानें

भारतSikkim election results 2024: सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा की आंधी में भाजपा और कांग्रेस साफ, जीरो पर आउट, एसकेएम को 32 में से 31 सीट

भारतएक्जिट पोल के आंकड़ों को अखिलेश यादव ने साजिश बताया, शेयर मार्केट से जोड़ा लिंक, समर्थकों से चौकन्ना रहने की अपील की

विश्वRussia-Ukraine War: अमेरिका के इस फैसले से बज गई है तीसरे विश्वयुद्ध की घंटी! रूस को मिल जाएगा तबाही मचाने का बहाना

भारतExit Poll: हिंदी भाषी राज्यों में भाजपा और पीएम मोदी का जलवा बरकरार, इन चार राज्यों से जीत सकती है 145 सीटें

भारत अधिक खबरें

भारतBihar: एग्जिट पोल को लेकर जदयू ने राजद पर साधा निशाना, कहा-15-20 सीट जीतने का सपना हो गया चकनाचूर

भारतVIDEO: राहुल गांधी से जब पत्रकारों ने पूछा इंडिया ब्लॉक की कितनी सीटें आएंगी? कांग्रेस नेता ने जवाब में कहा, "आपने सिद्धू मूसेवाला का गाना 295 सुना है?"

भारतपाटलिपुत्र लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रामकृपाल यादव पर हुआ जानलेवा हमला, कहा-मैंने आजतक हिंसा की राजनीति नहीं की

भारतHeat Wave Red Alert: हीटस्ट्रोक के 24,849 मामले, 56 लोगों की मौत, जानिए अपने राज्य का हाल

भारतहैदराबाद पर आज से तेलंगाना का पूरा अधिकार, संयुक्त राजधानी का दर्जा हटा, आंध्र प्रदेश से हुई अलग