VIDEO: राहुल गांधी से जब पत्रकारों ने पूछा इंडिया ब्लॉक की कितनी सीटें आएंगी? कांग्रेस नेता ने जवाब में कहा, "आपने सिद्धू मूसेवाला का गाना 295 सुना है?"

By रुस्तम राणा | Updated: June 2, 2024 15:52 IST2024-06-02T13:56:39+5:302024-06-02T15:52:38+5:30

सोमवार को जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी से एग्जिट पोल के बारे में पत्रकारों ने प्रतिक्रिया ली तो उन्होंने एग्जिट पोल के नतीजों को खारिज करते हुए इन्हें मोदी मीडिया पोल कर दिया।

VIDEO: When asked about the number of seats for INDIA alliance, Rahul Gandhi says, "Have you heard Sidhu Moose Wala's song 295?" | VIDEO: राहुल गांधी से जब पत्रकारों ने पूछा इंडिया ब्लॉक की कितनी सीटें आएंगी? कांग्रेस नेता ने जवाब में कहा, "आपने सिद्धू मूसेवाला का गाना 295 सुना है?"

VIDEO: राहुल गांधी से जब पत्रकारों ने पूछा इंडिया ब्लॉक की कितनी सीटें आएंगी? कांग्रेस नेता ने जवाब में कहा, "आपने सिद्धू मूसेवाला का गाना 295 सुना है?"

Highlightsराहुल गांधी से एग्जिट पोल के बारे में पत्रकारों ने प्रतिक्रिया ली तो उन्होंने एग्जिट पोल के नतीजों को खारिज करते हुए इन्हें मोदी मीडिया पोल कर दियाराहुल गांधी ने कहा, यह एग्जिट पोल नहीं है, यह मोदी मीडिया पोल है। यह उनका फैंटेसी पोल हैकांग्रेस का मानना है कि विपक्ष के इंडिया गठबंधन को 295 सीटें मिलेंगी और वह केंद्र में सरकार बनाएगी

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर आए एग्जिट पोल के नतीजों ने कांग्रेस और इंडिया अलायंस को निराश किया है। तमाम एजेंसियों के एग्जिट पोल के नतीजों में भाजपा नीत एनडीए प्रचंड बहुमत के साथ केंद्र की सत्ता में वापसी को तैयार है। रविवार को जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी से एग्जिट पोल के बारे में पत्रकारों ने प्रतिक्रिया ली तो उन्होंने एग्जिट पोल के नतीजों को खारिज करते हुए इन्हें मोदी मीडिया पोल कर दिया। राहुल गांधी ने कहा, "यह एग्जिट पोल नहीं है, यह मोदी मीडिया पोल है। यह उनका फैंटेसी पोल है।"

इसके साथ ही जब पत्रकारों ने राहुल गांधी से पूछा कि इंडिया अलायंस की कितनी सीटें आ रही हैं? तब राहुल गांधी ने अपने जवाब में दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के 295 सॉन्ग का जिक्र किया। सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने पत्रकारों से पूछा, "क्या आपने सिद्धू मूसेवाला का गाना 295 सुना है? 295।" यानी कांग्रेस नेता का मानना है कि इंडिया गठबंधन की 295 सीटें आ रही हैं। 

इससे पहले कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एग्जिट पोल के परिणामों में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एग्जिट पोल और 4 जून को आने वाले वास्तविक परिणाम में जमीन-आसमान का फर्क होगा। यह एग्जिट पोल सिर्फ मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने का एक तरीका है। उन्होंने कहा, मैं पूरे विश्वास के साथ कह रहा हूं कि इंडिया गठबंधन को कम से कम 295 सीटें मिलने जा रही हैं।

Web Title: VIDEO: When asked about the number of seats for INDIA alliance, Rahul Gandhi says, "Have you heard Sidhu Moose Wala's song 295?"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे