लाइव न्यूज़ :

सरकारी वेबसाइट से भारतीय संस्कृति के खंड को हटाय गया, संस्कृति मंत्रालय ने पल्ला झाड़ा

By भाषा | Published: August 24, 2021 7:56 PM

Open in App

सरकार की एक वेबसाइट से भारतीय संस्कृति के एक खंड को मंगलवार पूरी तरह हटा दिया गया। एक दिन पहले ही मुगल साम्राज्य को अबतक के सबस महान साम्राज्यों में एक बताने वाले एक अनुच्छेद को तब हटा दिया गया था जब केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय को टैग करते हुए एक शिकायत सोशल मीडिया पर डाली गयी थी। संस्कृति मंत्रालय ने इस मुद्दे से दूरी बनाते हुए कहा है कि न तो उसके किसी विभाग से ऐसी कोई सामग्री तैयार की और न ही उसने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को ऐसी कोई सिफारिश की थी। हालांकि उसने सोमवार को कहा था कि वह ‘घटनाओं का सटीक चित्रण करने के लिए’ एजेंसियों के साथ मिलकर काम रहा है। सूत्रों के अनुसार संबंधित वेबसाइट नो इंडिया डॉट गर्वनेमेंट डॉट इन का संचालन इलेक्ट्रोनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय करता है। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमने इसलिए प्रतिक्रिया दी क्योंकि शिकायत हमें टैग की गयी थी। हमारा न तो वेबसाइट पर स्वामित्व है और न ही हम उसका प्रबंधन करते हैं। सामग्री भी हमने तैयार नहीं की।’’ सूत्रों ने बताया कि संबंधित सामग्री राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की एक पुस्तक से ली गयी थी। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा अनुच्छेद हटाये जाने के एक दिन बाद वेबसाइट पर अब ‘संस्कृति एवं धरोहर’ खंड ही नहीं है जिसमें भारत के इतिहास, परंपरा, स्मारकों, कलाओं और अन्य गतिविधियों को दर्शाया गया था। मुगलों पर अनुच्छेद मध्यकालीन भारत पन्ने पर था। सोमवार को हटाये गये अनुच्छेद में कहा गया था, ‘‘ भारत में मुगल साम्राज्य सबसे महान साम्राज्यों में एक था। मुगल साम्राज्य ने लाखों लोगों पर शासन किया। भारत एक शासन में एकजुट हो गया और मुगल शासन में समृद्धशाली सांस्कृतिक एवं राजनीतिक वर्ष रहे थे। मुगल साम्राज्य के संस्थापकों के आने से पहले भारत भर में कई मुस्लिम एवं हिंदू राजा-रजवाड़े थे। ’’ ‘‘सेक्रेट्स ऑफ आरएसएस’’, ‘‘ संघ एवं स्वराज’’ और ‘‘आरएसएस 360’’ के लेखक रतन शारदा ने सोमवार को ट्वीट किया था कि यह पोर्टल ‘महान मुगल साम्राज्य’ की स्तुति गान कर रहा है और उन्होंने इसे संस्कृति मंत्रालय को टैग किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतध्रुपद अकादमी दिल्ली में हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत, ध्रपुद और ख्याल के रंगारंग प्रस्तुती का कर रही है आयोजन

भारतगांधी शांति पुरस्‍कार के साथ एक करोड़ की धनराशि लेने से गीता प्रेस ने इंकार किया, सिर्फ सम्मान स्वीकार करने का फैसला लिया

भारतIndia Ki Udaan: गूगल ने देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर ‘इंडिया की उड़ान’ परियोजना शुरू की, जानिए इसके बारे में

भारतकुतुब मीनार में नमाज पर रोक, हिंदू पक्ष ने पूजा की मांगी इजाजत, सरकार ने कहा- ASI की नीतियां 'निर्जीव स्थानों' पर पूजा की इजाजत नहीं देती

भारतकुतुब मीनार से दो गणेश मूर्तियों को हटाना चाहती है सरकार, एएसआई को पत्र लिख उनके रखे जाने का स्थान अपमानजनक बताया

भारत अधिक खबरें

भारतझारखंड दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर साधा जमकर निशाना, कहा- इन्होंने भ्रष्टाचार से नोटों के अंबार खड़े किए

भारतSwati Maliwal Assault Case: सीएम केजरीवाल के घर के CCTV का डीवीआर जब्त, दिल्ली पुलिस लैपटॉप भी ले गई साथ

भारतLok Sabha Elections 2024: "ये चुनाव 'राम भक्त' और 'राम द्रोहियों' के बीच है, जनता उन्हें सत्ता में लाएगी, जो राम को लेकर आये हैं", योगी आदित्यनाथ का विपक्ष पर हमला

भारत5 साल में 50 लाख से ज्यादा बड़े पेड़ खेतों से गायब हुए, नीम, जामुन, महुआ जैसे छायादार पेड़ तेजी से घट रहे हैं, शोध में आया सामने

भारतLok Sabha Elections 2024: "भाजपा 'आप' को कुचलने के लिए 'ऑपरेशन झाड़ू' चला रही है, पार्टी के बैंक खाते भी बंद कराएगी" अरविंद केजरीवाल का बेहद तीखा हमला