लाइव न्यूज़ :

मकान की छत ढही : मलबे में दबकर एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत

By भाषा | Updated: April 28, 2021 18:49 IST

Open in App

मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश) 28 अप्रैल मिर्जापुर जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार तड़के एक पुराने मकान की छत ढहने से मलबे में दबकर एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजन को दो लाख रुपये की सहायता का ऐलान किया है।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि उमाशंकर अपने परिवार के साथ छोटी गुदरी स्थित शिवप्रसाद गुप्त के मकान में किराए पर रहते थे। मकान काफी पुराना था। बुधवार को तड़के करीब तीन बजे मकान की छत अचानक ढह गई, जिससे पूरा परिवार मलबे में दब गया।

उन्होंने बताया कि छत ढहने की धमक सुनकर पास-पड़ोस के लोगों ने तुरंत दौड़कर बचाव कार्य शुरू कर दिया और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सुबह करीब आठ बजे तक पुलिस ने पांचों शव मलबे से निकलवाकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मृतकों में उमाशंकर (50), उनकी पत्नी गुड़िया (48), बेटे शुभम (22), सौरभ (18) और बेटी संध्या (20) शामिल हैं।

जिलाधिकारी पी.के. लक्षकार ने बताया कि हादसे का शिकार हुआ परिवार पिछली तीन पीढ़ियों से 100-200 प्रतिमाह किराए पर इस मकान के पीछे के हिस्से में रह रहा था। इस परिवार का मुखिया उमाशंकर मोटर मैकेनिक था और मकान को लेकर मकान मालिक से उसका कोई विवाद नहीं था।

पड़ोसियों के मुताबिक बताया कि अब उमाशंकर की एक बेटी वाराणसी मैं पढ़ती है और नवंबर में उसकी शादी होनी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिजन को दो लाख रुपये की सहायता की घोषणा की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतGoa Fire Incident: लूथरा ब्रदर्स के बिजनेस पार्टनर को पुलिस ने पकड़ा, जारी था लुक आउट सर्कुलर

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: सुबह-सुबह जारी हो गए ईंधन के दाम, बस एक क्लिक से करें चेक

विश्वट्रम्प की इससे ज्यादा बेइज्जती और क्या हो सकती है ? 

भारतजब सभी प्रशिक्षण लेते हैं, फिर नेता क्यों पुत्रों को वंचित रखते हैं ?

पूजा पाठPanchang 10 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

भारत अधिक खबरें

भारतआरोप-प्रत्यारोप में ही सीमित होती राजनीति, किसी विषय पर मतभेद हो ही नहीं तो फिर बहस क्यों?

भारतAadhaar Crad e-KYC: कैसे करें आधार का केवाईसी? जानें आसान प्रोसेस

भारतमाइक्रोसॉफ्ट के बॉस सत्या नडेला ने पीएम मोदी से मिले, भारत में ‘AI फर्स्ट फ्यूचर’ के लिए $17.5 बिलियन का करेंगे निवेश

भारतअरपोरा क्लब में आग लगने के बाद गोवा के वागाटोर में लूथरा के नाइट क्लब पर चला बुलडोजर

भारतबिहार: सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के जदयू में आने को लेकर गरमाई सियासत, जदयू नेताओं ने की आवाज बुलंद