लाइव न्यूज़ :

कोल्हापुर में बारिश का कहर, बुलाई गई सेना, 85000 की बिजली काटी

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: August 07, 2019 9:48 AM

जिलाधिकारी दौलत देसाई ने बताया कि एनडीआरएफ की एक टीम ने आंबेवाड़ी-चिखली के बाढ़ प्रभावितों के लिए बचाव व मदद कार्य शुरू किया है. आर्मी के 80 लोगों की टीम कोल्हापुर के लिए रवाना हुई है...

Open in App
ठळक मुद्देजिले की कुछ नदियों में जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है.मुंबई से नवी के जवान भी विमान से यहां पहुंचने वाले हैं.

महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में मूसलाधार बारिश से कई निचले इलाकों में मंगलवार को बाढ़ आ गई, जिसके बाद 10,000 लोगों को वहां सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. ऐहतियात के तौर पर 85,000 उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति रोक दी गई है. कोल्हापुर के एसपी अभिनव देशमुख ने बताया कि क्षेत्र में जलभराव के चलते दक्षिण कोल्हापुर से कर्नाटक के बेलगाम के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है.उन्होंने बताया कि कोल्हापुर में 'बेतहाशा' बारिश हो रही है, जिससे कई तहसीलों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. सोमवार को हमने निचले इलाके से 4,500 लोगों को निकाला था और मंगलवार को कई गांवों से 6,000 से ज्यादा लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है. जिले की कुछ नदियों में जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर जाने के बाद राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), अग्निशमन विभाग, स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीमों को मदद के लिए बुलाया गया है.पुणे से सेना की टुकड़ी को बुलाया, स्थिति 2005 से भी ज्यादा खराबबाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लिए सेना की एक टुकड़ी (करीब 60 कर्मियों वाली) को पुणे से बुलाया गया है. वे जल्द जिले में जारी बचाव कार्य में शामिल हो जाएंगे. जिला प्रशासन ने बचाव कार्यों के लिए नौसेना की भी मदद मांगी गई है. इस बार की स्थिति 2005 से भी ज्यादा खराब है, जब भारी बारिश ने मुंबई और पश्चिमी महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों को बुरी तरह प्रभावित किया था.नेवी का विमान करेगा मदद जिलाधिकारी दौलत देसाई ने बताया कि एनडीआरएफ की एक टीम ने आंबेवाड़ी-चिखली के बाढ़ प्रभावितों के लिए बचाव व मदद कार्य शुरू किया है. आर्मी के 80 लोगों की टीम कोल्हापुर के लिए रवाना हुई है और मुंबई से नवी के जवान भी विमान से यहां पहुंचने वाले हैं. इन सब की मदद से जिले की भयावह स्थिति पर काबू पाने का प्रयास है. देसाई ने आह्वान किया है कि लोग घर में पानी घुसने के पहले ही सुरक्षित जगह पर स्थलांतरित होकर प्रशासन को सहकार्य करें.सुविधा के अभाव में महिला ने बच्चे को दिया जन्म भारी वर्षा और बाढ़ की भीषण स्थिति का सामना करते हुए पन्हाला तहसील की एक गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म दिया. वाघवे गांव में रहने वाली गर्भवती महिला प्रसूति वेदना से तड़प रही थी. कल मध्यरात्रि इस बारे में जब महाराष्ट्र इमर्जेंसी मेडिकल सर्विसेस, कोल्हापुर के डॉ. अभिजीत पाटिल को पता चला तो उन्होंने महिला को कोल्हापुर ले जाने का निर्णय किया. बाढ़ की वजह से सड़क की खराब स्थिति को समझने के लिए उन्होंने अपनी गाड़ी को आगे-आगे रखा और महिला को सकुशल कोल्हापुर के सीपीआर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया.

टॅग्स :महाराष्ट्रकोल्हापुरमौसममौसम रिपोर्ट
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टChhatrapati Sambhajinagar News: पुलिसकर्मी का घर नहीं बिजनेसमैन का बंगला!, भ्रष्टाचार आरोपी पुलिस निरीक्षक हरिभाऊ खाड़े के घर से 1.08 करोड़ रुपये नकद और 72 लाख रुपये का सोना जब्त

भारतWest Bengal storm and rain: पश्चिम बंगाल के तीन जिलों में तूफान और बारिश से आफत, 3 बच्चे समेत 13 की मौत, दो-दो लाख रुपये मुआवजे की घोषणा

भारतWeather Alert: 5 दिन रहे सतर्क, उत्तर-पश्चिम भारत में लू को लेकर अलर्ट, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में दिखेगा असर, तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पहुंचेगा, जानिए अपने शहर का हाल

ज़रा हटकेPakistan Geeta Class 8 exam: वर्ष 2015 में पाकिस्तान से लौटीं, आठवीं की परीक्षा में बैठने जा रहीं 33 वर्षीय मूक-बधिर गीता, ऐसे रचेंगी कारनामा

क्राइम अलर्टमुंबई में चोरों का कारनामा; पुलिस होने का दावा कर कैफे मालिक से लूटे 25 लाख, 4 आरोपी गिरफ्तार

भारत अधिक खबरें

भारतVIDEO: उत्तर पूर्वी दिल्ली में कन्हैया कुमार पर हमला, बीजेपी प्रतिद्वंद्वी मनोज तिवारी पर लगाया हमले का आरोप

भारतSwati Maliwal case: केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार ने AAP सांसद के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई, 'दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई' का आरोप लगाया

भारतएसी यूनिट में संदिग्ध आग लगने के कारण 175 यात्रियों वाले एयर इंडिया के विमान ने की आपातकालीन लैंडिंग

भारतSwati Maliwal row: स्वाति मालीवाल ने 'भाजपा की साजिश का चेहरा' आरोप पर किया पलटवार, कहा- 'एक गुंडे को बचाने के लिए...'

भारत'बीजेपी ने साजिश के तहत स्वाति मालीवाल को सीएम केजरीवाल के आवास पर भेजा': आम आदमी पार्टी