लाइव न्यूज़ :

सरदार पटेल कुछ अधिक समय तक जीवित रहते तो गोवा पहले ही मुक्त हो गया होता: मोदी

By भाषा | Updated: December 19, 2021 19:25 IST

Open in App

पणजी, 19 दिसंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल यदि कुछ और समय तक जीवित रहते तो गोवा पुर्तगाली शासन से बहुत पहले मुक्त हो गया होता।

मोदी गोवा मुक्ति दिवस मनाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। गोवा मुक्ति दिवस प्रत्येक वर्ष 19 दिसंबर को मनाया जाता है। तटीय राज्य गोवा को भारतीय सशस्त्र बलों ने 1961 में पुर्तगाली शासन से मुक्त कराया था। मोदी ने कहा कि यदि सरदार वल्लभभाई पटेल थोड़े और समय जीवित रहते, तो गोवा पहले ही मुक्त हो गया होता।

नेहरू मंत्रिमंडल में उप प्रधानमंत्री रहे पटेल का 15 दिसंबर, 1950 को निधन हो गया था। पटेल को महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र को तत्कालीन निजाम शासन से मुक्त कराने का श्रेय दिया जाता है।

मोदी ने अपनी हालिया रोम यात्रा के बारे में कहा, ‘‘कुछ समय पहले मैं इटली और वेटिकन सिटी गया था। वहां मुझे पोप फ्रांसिस से मिलने का भी अवसर मिला। मैंने उन्हें भारत आने के लिए आमंत्रित किया, जिस पर पोप फ्रांसिस ने कहा, ‘यह सबसे बड़ा उपहार है, जो आपने मुझे दिया है।’ यह भारत की विविधता, हमारे उज्ज्वल लोकतंत्र के लिए उनका प्यार है।’’

मोदी ने उन स्वतंत्रता सेनानियों की सराहना की, जिन्होंने राज्य की स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी, जिसमें गोवा के बाहर के लोग भी शामिल थे। उन्होंने कहा कि जब भारत को आजादी मिली, तब भी उन्होंने (स्वतंत्रता सेनानियों) गोवा को आजाद कराने की लड़ाई जारी रखी।

मोदी ने कहा, ‘‘उन्होंने (स्वतंत्रता सेनानियों ने) सुनिश्चित किया कि भारत की आजादी के बाद गोवा को आजाद कराने का संघर्ष रुके नहीं।’’

मोदी ने गोवा सरकार को सुशासन के विभिन्न मानकों में शीर्ष पर रहने के लिए भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि राज्य ने प्रति व्यक्ति आय, स्कूलों में लड़कियों के लिए अलग शौचालय की सुविधा, हर घर में नल का पानी, घर-घर जाकर कचरा एकत्रित करना और खाद्य सुरक्षा जैसे मानकों में शीर्ष स्थान हासिल किया है।

मोदी ने गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मनोहर पर्रिकर को याद करते हुए कहा कि उन्होंने राज्य की क्षमता को समझा और लोगों के कल्याण के लिए इसका पोषण किया।

नरेंद्र मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान रक्षा मंत्री रहे पर्रिकर का 17 मार्च, 2019 को निधन हो गया था।

कार्यक्रम के दौरान, मोदी ने गोवा को मुक्त कराने के लिए भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन विजय के स्वतंत्रता सेनानियों और भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित किया। मोदी ने कहा कि जब देश के एक बड़े हिस्से पर मुगलों का शासन था, तब गोवा पुर्तगाल के शासन में आया लेकिन सदियों बाद न तो गोवा अपनी भारतीयता भूला और न ही भारत गोवा को भूला।

गोवा की पुर्तगाली शासन से मुक्ति के 60 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में हिस्सा लेने के लिए आज अपराह्न में यहां पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने मीरामर में एक ‘फ्लाई पास्ट’ और ‘सेल परेड’ भी देखी।

मोदी ने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिसमें पुनर्निर्मित किला अगुआडा जेल संग्रहालय, गोवा मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक और नया दक्षिण गोवा जिला अस्पताल शामिल है।

गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक ‘प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना’ योजना के तहत 380 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया गया है।

लगभग 220 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया नया दक्षिण गोवा जिला अस्पताल आधुनिक चिकित्सा बुनियादी ढांचे से लैस है, जिसमें 33 विशिष्टताओं में ओपीडी सेवाएं, नवीनतम डायग्नोस्टिक एवं प्रयोगशाला सुविधाएं और फिजियोथेरेपी एवं ऑडियोमेट्री जैसी सेवाएं शामिल हैं।

स्वदेश दर्शन योजना के तहत अगुआड़ा किला जेल संग्रहालय का धरोहर पर्यटन स्थल के रूप में पुनर्विकास 28 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया गया है। गोवा की मुक्ति से पहले, अगुआड़ा किले का इस्तेमाल स्वतंत्रता सेनानियों को बंदी बनाने और यातना देने के लिए किया जाता था।

संग्रहालय गोवा की मुक्ति के लिए लड़ने वाले प्रमुख स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा दिए गए योगदान और बलिदान को रेखांकित करेगा और यह उनके लिए एक उचित श्रद्धांजलि होगी।

मोदी ने मोपा हवाई अड्डे पर एक विमानन कौशल विकास केंद्र और मडगांव में डाबोलिम-नावेलिम में एक गैस इंसुलेटेड सबस्टेशन का भी उद्घाटन किया। उन्होंने गोवा में बार काउंसिल ऑफ इंडिया ट्रस्ट के इंडिया इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लीगल एजुकेशन एंड रिसर्च की आधारशिला भी रखी।

उन्होंने गोवा को पुर्तगाली शासन से मुक्त कराने वाले भारतीय सशस्त्र बलों की याद में ‘स्पेशल कवर’ और ‘स्पेशल कैंसिलेशन’ भी जारी किया।

मोदी का गोवा का यह दौरा ऐसे समय हुआ है, जब राज्य में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं और सत्तारूढ़ भाजपा राज्य की राजनीति में आयी तृणमूल कांग्रेस और अन्य दलों की चुनौती से मुकाबला करने के प्रयास में है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारStock market holidays 2026: एनएसई ने छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया, देखें मुख्य तारीखें, वीकेंड की छुट्टियां, मुहूर्त सेशन

भारतTripunithura Municipality: NDA 21, LDF 20, UDF 12?, एनडीए ने एलडीएफ को 1 सीट से हराकर त्रिपुनिथुरा नगरपालिका पर किया कब्जा

भारतपलक्कड़ नगरपालिका में 53 सीट और भाजपा ने 25 पर बाजी मारी?, लगातार तीसरी जीत के साथ बीजेपी ने UDF और LDF को दी शिकस्त

भारत‘लोकमत महागेम्स’ के कारण खेल संस्कृति मैदान पर फिर नजर आने लगी: सीएम फडणवीस

भारतVIDEO: लियोनेल मेसी से मिले शाहरुख खान, बेटे अबराम का रिएक्शन वायरल

भारत अधिक खबरें

भारतएनडीए ने मुनंबम सीट जीती, ईसाइयों और वक्फ बोर्ड के बीच विवाद केंद्र?, 1 साल से विरोध कर रहे 500 से अधिक ईसाई परिवार

भारतVIDEO: फुटबॉलर मेसी के फैंस हुए निराश, कहा 'बिल्कुल बेकार इवेंट था!'...

भारतसोनिया गांधी मदद मांगती हैं, तो हमेशा मदद करेंगे, अमरिंदर सिंह ने कहा- पीएम मोदी की ‘पंजाब से विशेष लगाव’ और फैसलों को सार्वजनिक नहीं करती भाजपा

भारतKerala Local Body Election Results Updates: 25 ग्राम पंचायत और 2 नगरपालिकाओं में आगे एनडीए, देखिए LDF, UDF और अन्य दल का हाल

भारततिरुवनंतपुरम नगर निगम में 101 सीट, बहुमत के लिए 51 सीट, 49 सीट पर आगे NDA, बीजेपी ने रचा इतिहास, तिरुवनंतपुरम नगर निगम में 45 वर्षों से एलडीएफ की सत्ता?