पणजी, 27 जून गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि उनकी सरकार विशेषज्ञों की एक समिति और जरूरी बुनियादी ढांचे के साथ कोविड-19 महामारी की संभावित तीसरी लहर से निपटने को तैयार है।
उन्होंने शनिवार को संवाददाताओं से कहा कि बाल आईसीयू और शिशु आईसीयू प्रशिक्षित कर्मियों के साथ तैयार किया जा चुका है। वहीं उनके नेतृत्व वाला कार्यबल जरूरत के समय उपकरण खरीदने को तैयार है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि निजी अस्पतालों से कहा गया है कि अल्प अवधि सूचना पर अतिरिक्त बिस्तर तैयार रखें।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।