लाइव न्यूज़ :

Ganesh chaturthi 2019: आज विदा होंगे, सबके दुलारे बाप्पा विसर्जन जुलूस मार्ग तैयार, पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: September 12, 2019 05:54 IST

गणेशघाट सहित गांधीग्राम के अलावा शहर एवं जिले भर में तैयार किए गए विर्सजन कुंडों में 'बाप्पा' की प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ उन्हें अगले साल जल्दी आने का आग्रह किया जाएगा. विसर्जन जुलूस के मद्देनजर बुधवार देर शाम से ही जुलूर्स मार्ग से जुड़े रास्तों को बैरीकेट्स सहित बांस-बल्लियों से बंद कर दिया गया था.

Open in App

पिछले दस दिनों से सार्वजनिक मंडलों के पंडालों और अपने भक्तों के घरों के मेहमान सबके दुलारे प्रथम पूजनीय 'श्री' गुरुवार को भक्तों से विदा हो रहे हैं. अपने लाड़ले देव की विदाई के लिए मंडलों के अलावा सभी भक्तों ने गाजे-बाजों के साथ तैयारी कर ली है.

भक्तों के इसी उत्साह एवं श्रद्धा के दौरान कानून एवं सुव्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से जिला एवं पुलिस प्रशासन ने भी अपनी तैयारी कर रखी है. गुरुवार सुबह 10 बजे प्रथम पूजनीय बारह भाई गणपति की पूजा के साथ विसर्जन जुलूस की शुरुआत होगी.

यह जुलूस शहर के मुख्य मागार्ें से होते हुए महाराणा प्रताप बगीचे की बगल में स्थित गणेशघाट पर पहुंचेगा, जहां 'श्री' की छोटी प्रतिमाओं को विसर्जित किया जाएगा जबकि भव्य प्रतिमाओं को अकोला-अकोट मार्ग स्थित गांधीग्राम परिसर से बहनेवाली पूर्णा नदी में विसर्जित किया जाएगा.

गणेशघाट सहित गांधीग्राम के अलावा शहर एवं जिले भर में तैयार किए गए विर्सजन कुंडों में 'बाप्पा' की प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ उन्हें अगले साल जल्दी आने का आग्रह किया जाएगा. विसर्जन जुलूस के मद्देनजर बुधवार देर शाम से ही जुलूर्स मार्ग से जुड़े रास्तों को बैरीकेट्स सहित बांस-बल्लियों से बंद कर दिया गया था.

इतना ही नहीं, जुलूस मार्ग की विशेष सफाई भी की गई. कुल मिलाकर 'श्री' की विदाई के लिए शहर सहित जिला सजग है. फोटो: अकोला के महाराणा प्रताप बगीचे की बगल में 'श्री' की छोटी प्रतिमाओं को विसर्जित करने के लिए तैयार किया गया गणेशघाट.

12 सीटीसीएल-01 ००००००० करना होगा नियमों का पालन सार्वजनिक गणेशोत्सव के गुरुवार को आखिरी दिन शहर में निकाले जानेवाले विसर्जन जुलूस के दौरान जुलूस में शामिल डी.जे. की आवाज की सीमा तय की गई है. सीमा से अधिक आवाज में डी.जे. बजाने पर फौजदारी कार्रवाई से मंडलों को बचना होगा. सवार्ेच्च न्यायालय के आदेश के सम्मानार्थ डी.जे. की आवाज की जांच के लिए विशेष दस्ते का गठन भी किया गया है.

ड्रोन कैमरे से पैनी नजर

गणेशोत्सव जुलूस के दौरान ड्रोन के जरिए जुलूस पर पैनी नजर रखी जाएगी ताकि किसी भी असामाजिक तत्व को कोई खुराफाती कदम उठाने पर उसे तत्काल दबोचा जा सके. इसके अलावा जुलूस मार्ग पर 'तीसरी' आंख से भी हर हरकत पर नजर रखी जाएगी. ०००००००

फिक्स प्वाइंट के साथ पैदल गश्त

विसर्जन जुलूस मार्ग पर चौराहों एवं नुक्कड़ों पर फिक्स प्वाइंट तय किए गए हैं. इनमें कई जगहों पर बंदूकधारी सुरक्षा कर्मियों के अलावा पुलिस कर्मचारी तैनात रहेंगे.इसके अलावा मोटरसाइकिल तथा पैदल गश्त भी किया जाएगा. ऐसा

रहेगा पुलिस का सख्त बंदोबस्त

शहर पुलिस उप-अधीक्षक 003 पुलिस निरीक्षक 015 सहायक पुलिस निरीक्षक 020 पुलिस उप-निरीक्षक 020 पुलिस कर्मचारी 477 महिला पुलिस कर्मी 067 होमगार्ड (पुरुष) 224 होमगार्ड (महिला) 068 एसआरपीएफ एक प्लाटून रैपिड एक्शन फोर्स एक कंपनी आरसीपी 2 प्लाटून 

टॅग्स :गणेश चतुर्थीमहाराष्ट्र
Open in App

संबंधित खबरें

भारतMaharashtra Civic Poll 2025 UPDATE: पूरे राज्य में मतगणना स्थगित, 21 दिसंबर को नए नतीजे की तारीख तय, सीएम फडणवीस ‘त्रुटिपूर्ण’ प्रक्रिया पर जताई नाराजगी

भारतMaharashtra Local Body Elections: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, भाजपा और शिवसेना के बीच मुकाबला

भारतMaharashtra Local Body Polls 2025: राज्य के 242 नगर परिषदों और 46 नगर पंचायतों में 2 दिसंबर को मतदान, 3 को होगी मतगणना

भारतमहाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आखिरी समय में नगर निगम चुनाव टालने के लिए चुनाव आयोग की आलोचना की | VIDEO

भारतMaharashtra: सत्तारूढ़ महायुति में दरार की खबरों के बीच, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का नगर निगम चुनावों से पहले सहयोगियों को 'गठबंधन धर्म' का संदेश

भारत अधिक खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर