लाइव न्यूज़ :

असंगठित क्षेत्र के 70 फीसदी कामगार एससी, एसटी और ओबीसी, 92 फीसदी की आय 10,000 रुपये या उससे कम

By विशाल कुमार | Published: November 17, 2021 8:32 AM

देश के पहले केंद्रीकृत डेटाबेस ई-श्रम पोर्टल पर जिन 7.86 करोड़ लोगों के नाम दर्ज किए गए हैं उनमें से 40.5 फीसदी अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), 27.4 फीसदी सामान्य श्रेणी, 23.7 फीसदी अनुसूचित जाति (एससी) और 8.3 फीसदी अनुसूचित जातियों (एसटी) से आते हैं।

Open in App
ठळक मुद्दे70 फीसदी कामगार ओबीसी, एसी और एसटी श्रेणी ले आते हैं।40.5 फीसदी ओबीसी, 27.4 फीसदी सामान्य श्रेणी, 23.7 फीसदी एससी और 8.3 फीसदी एसटी से हैं।सबसे अधिक पंजीकरण कृषि क्षेत्र (53.6 प्रतिशत) में देखा गया है।

नई दिल्ली: आधार के माध्यम से जुटाए गए असंगठित कामगारों के देश के पहले केंद्रीकृत डेटाबेस ई-श्रम पोर्टल पर जिन 7.86 करोड़ लोगों के नाम दर्ज किए गए हैं उनमें से 70 फीसदी कामगार ओबीसी, एसी और एसटी श्रेणी ले आते हैं।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, 7.86 करोड़ लोगों में से 40.5 फीसदी अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), 27.4 फीसदी सामान्य श्रेणी, 23.7 फीसदी अनुसूचित जाति (एससी) और 8.3 फीसदी अनुसूचित जातियों (एसटी) से आते हैं।

साल 2011 की जनगणना के अनुसार, देश में अनुसूचित जातियों की संख्या 16.2 जबकि 8.2 फीसदी एसटी हैं। ओबीसी की ठीक संख्या तो नहीं पता है लेकिन राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन (एनएसएसओ) द्वारा 2007 के एक सर्वेक्षण में ओबीसी की जनसंख्या हिस्सेदारी 40.9 प्रतिशत आंकी गई थी। सामान्य वर्ग की जनसंख्या लगभग 34 प्रतिशत है।

कृषि में सबसे अधिक पंजीकरण, बंगाल पहले नंबर पर

वहीं, व्यवसाय के आधार पर पंजीकरण डेटा दर्शाता है कि सबसे अधिक पंजीकरण कृषि क्षेत्र (53.6 प्रतिशत) में देखा गया है, इसके बाद निर्माण (12.2 प्रतिशत) और घरेलू और घरेलू कामगारों (8.71 प्रतिशत) का नंबर आता है।

कृषि क्षेत्र में सबसे अधिक 1.05 करोड़ (13.38 फीसदी) पंजीकरण के साथ पश्चिम बंगाल शीर्ष पर है. उसके बाद ओडिशा में 82.6 लाख पंजीकरण (10.5 फीसदी), उत्तर प्रदेश में 71.9 लाख (9.15 फीसदी), बिहार 44.9 लाख (5.71 फीसदी) और झारखंड में 23.82 लाख (3.03 फीसदी) है.

निर्माण क्षेत्र में भी 17.3 लाख पंजीकरण के साथ पश्चिम बंगाल शीर्ष पर है. उसके बाद 14.5 लाख के साथ उत्तर प्रदेश, 13.13 लाख के साथ बिहार और 12.04 लाख के साथ बिहार का नंबर आता है.

यूपी में सबसे अधिक घरेलू कामगारों का पंजीकरण

वहीं, तीसरा सबसे अधिक 68.47 लाख पंजीकरण घरेलू कामगारों की श्रेणी के तहत दर्ज हुआ है. इसमें उत्तर प्रदेश 21.63 लाख के साथ शीर्ष पर है और उसके बाद 14.29 लाख के साथ पश्चिम बंगाल और 13 लाख के साथ बिहार है.

कुल पंजीकरण में महिला श्रमिकों की हिस्सेदारी 51.61 फीसदी है। कुल पंजीकरण का 61 फीसदी से अधिक 18-40 वर्ष आयु वर्ग के श्रमिक हैं। साथ ही कुल पंजीकरण का 86.33 प्रतिशत बैंक खातों से जुड़ा हुआ है।

92 फीसदी पंजीकरणकर्ताओं की मासिक आय 10,000 रुपये

पंजीकरण डेटा के आय-वार वर्गीकरण से पता चलता है कि 92 फीसदी पंजीकरणकर्ताओं की मासिक आय 10,000 रुपये और उससे कम है, 6 फीसदी की आय 10,000-15,000 रुपये के बीच है। 

इसके अलावा, 1 फीसदी की आय 15,000-18,000 रुपये के बीच है और 0.5 फीसदी की आय 18,000-21,000 रुपये के बीच है.

टॅग्स :भारतOBCSTFarmers
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वखालिस्तानी आतंकी पन्नू हत्या के आरोपी निखिल गुप्ता का हुआ प्रत्यर्पण, चेक रिपब्लिक से लाए गए अमेरिका: रिपोर्ट

विश्वअमेरिका में जालंधर की दो बहनों पर चली गोलियां, एक की मौत, दूसरी घायल

विश्वरूस-यूक्रेन जंग रोकने की कोशिश, स्विट्जरलैंड में जुटे 90 देशों के प्रतिनिधि, चीन ने किया इनकार, जाने कौन-कौन ले रहा है हिस्सा

भारतब्लॉग: आतंकवादियों का ढूंढ-ढूंढ कर करना होगा खात्मा

भारतब्लॉग: दुर्व्यवहार से उत्पीड़ित न हो वृद्धावस्था

भारत अधिक खबरें

भारतWeather Update Today: दिल्लीवालों को लू से अभी नहीं मिलेगी राहत; मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, हीटवेव का प्रकोप बरकरार

भारतबड़ा सवाल : कौन है नीट का नटवरलाल ?

भारतNCERT ने कक्षा 12 की राजनीति विज्ञान की पाठ्यपुस्तक में संशोधन किया, अयोध्या और गोधरा दंगों के संदर्भ को हटाया

भारतMumbai North West EVM Row: चुनाव अधिकारी ने ईवीएम को अनलॉक करने के लिए मोबाइल फोन के इस्तेमाल के दावे से किया इनकार

भारतलोकसभा चुनाव के बाद अब राज्यसभा चुनाव में एनडीए देगी लालू यादव को पटखनी, मीसा भारती की सीट पर जमाएगी कब्जा