लाइव न्यूज़ :

राजस्थान के चार जिलों में जिला प्रमुख के चुनाव, तीन में कांग्रेस उम्मीदवारों की जीत

By भाषा | Updated: December 23, 2021 22:49 IST

Open in App

जयपुर, 23 दिसंबर राजस्थान के चार जिलों में जिला परिषद प्रमुख के चुनाव बृहस्पतिवार को हुए जिसमें से तीन राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस के खाते में आयी हैं। वहीं मुख्य विपक्षी दल भाजपा के एक प्रत्याशी को जीत मिली है।

राज्य के चार जिलों गंगानगर, करौली, कोटा व बारां में जिला परिषद प्रमुख व 30 पंचायत समिति के प्रधान के चुनाव बृहस्पतिवार को हुए। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार बारां में कांग्रेस उम्मीदवार उर्मिला जैन, करौली में शिमला देवी और गंगानगर में कुलदीप इंदौरा जिला प्रमुख घोषित हुए वहीं कोटा में भाजपा के मुकेश कुमार जिला प्रमुख घोषित किये गये।

बारां में कांग्रेस उम्मीदवार उर्मिला जैन के जीत की घोषणा होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने क्रॉस वोटिंग का आरोप लगाया। क्रॉस-वोटिंग से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने झालावाड़-बारां सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पुत्र दुष्यंत सिंह के कार्यालय पर तोड़फोड़ की।

कोतवाली थाना प्रभारी मदन यादव ने बताया कि कुछ लोगों ने सांसद के कार्यालय पर पत्थरबाजी की और कार्यालय परिसर में कुर्सियां तोड़ दी हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चार जिलों में से तीन जिला परिषदों में कांग्रेस के जिला प्रमुख और 30 पंचायतों में से 19 पंचायत समितियों में कांग्रेस के प्रधान बनने पर नवनिर्वाचित उम्मीदवारों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।

गहलोत ने कहा कि यह कांग्रेस सरकार पर जनता के भरोसे का प्रतीक है। उन्होंने जीत के लिए जनता के प्रति आभार प्रकट किया।

इन चार जिलों में 30 पंचायत समितियों में से 19 में कांग्रेस उम्मीदवार, 10 में भाजपा और एक पंचायत समिति में निर्दलीय उम्मीदवार प्रधान निर्वाचित हुआ है।

चार जिलों बारां, करौली, गंगानगर और कोटा में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव तीन चरणों 12 दिसंबर, 15 दिसंबर, और 19 दिसंबर को करवाये गये थे और परिणाम की घोषणा 21 दिसंबर को हुई। चुने हुए सदस्यों ने बृहस्पतिवार को जिला प्रमुख (जिला परिषद) और प्रधान (पंचायत समिति) को चुना।

चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पार्टी में विश्वास जताने के लिए प्रदेश की जनता का आभार जताया।

डोटासरा ने यहां एक बयान में कहा कि इन चुनावों में पार्टी को मिली सफलता से उत्साहित होकर कांग्रेस दुगुनी शक्ति से आम जनता की सेवा में जुटेगी तथा राजस्थान में विकास के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि चुनावों में लगातार मिल रही सफलता से स्पष्ट हो गया है कि 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पुन: भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतGoa Nightclub Fire: लूथरा ब्रदर्स ने जमानत के लिए दिल्ली कोर्ट में लगाई अर्जी, गिरफ्तारी से बचने के लिए दायर की याचिका

क्राइम अलर्टDelhi: पूर्वी दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकी से हड़कंप, फौरन खाली कराया गया; पुलिस मौजूद

कारोबारShare Market Today: लगातार गिरावट के बाद शेयर बाजार में हरियाली, सेंसेक्स, निफ्टी में तेजी

कारोबारRupee vs Dollar: रुपये में गिरावट जारी, डॉलर के मुकाबले 20 पैसे टूटकर 90.07 पर पहुंचा

क्राइम अलर्टसिद्धेश्वर एक्सप्रेस में 5 करोड़ के गोल्ड की चोरी, गहरी नींद में सोता रह गया यात्री; आंख खुली तो उड़े होश

भारत अधिक खबरें

भारतMadhya Pradesh: पुलिस वाहन से ट्रक की जोरदार टक्कर, 4 जवानों की दर्दनाक मौत

भारतCensus 2027: भारत में पहली बार होगी डिजिटल जनगणना, 2027 में नए तरीके से होगा काम; जानें कैसे

भारतDelhi: होटलों में तंदूर में कोयले के इस्तेमाल पर रोक, खुले में कचरा जलाने पर लगेगा 5000 का जुर्माना; बढ़ते AQI पर सरकार सख्त

भारतट्रंप के टैरिफ लागू करने के बीच भारत-अमेरिका की आज ट्रेड वार्ता, दिल्ली में होगी बैठक

भारतGoa Fire Incident: लूथरा ब्रदर्स के बिजनेस पार्टनर को पुलिस ने पकड़ा, जारी था लुक आउट सर्कुलर