लाइव न्यूज़ :

बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर जामिया में बवाल, प्रदर्शन कर रहे छात्र हिरासत में

By अंजली चौहान | Published: January 25, 2023 4:43 PM

डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर प्रशासन सख्त है और स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी है। इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने जामिया यूनिवर्सिटी के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। 

Open in App
ठळक मुद्देजामिया मिलिया इस्लामिया में वाम दल के छात्रों के से हंगामा। बीबीसी डॉक्यूमेंट्री के कारण यूनिवर्सिटी में तनाव का माहौल।कई छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिल्ली स्थित जेएनयू यूनिवर्सिटी में हुए हंगामे के बाद अब जामिया मिलिया इस्लामिया में भी छात्रों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर प्रशासन सख्त है और स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी है। इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने जामिया यूनिवर्सिटी के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। 

इस बीच बताया जा रहा है कि हंगामा कर रहे कई छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इन छात्रों को पुलिस बसों में बैठा कर ले जा रही है। जानकारी के मुताबिक, जामिया मिलिया इस्लामिया में आज बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर वाम दल के छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसके बाद चीफ प्रॉक्टर के कहने पर यूनिवर्सिटी के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई। हालांकि, पुलिस प्रशासन की मौजूदगी के बाद वाम दल के छात्र और उग्र हो गए और कैंपस में भारी हंगामा मच गया। 

गौरतलब है कि गुजरात दंगों पर आधारित डॉक्यूमेंट्री को केंद्र सरकार ने भारत में प्रतिबंधित कर दिया है। इस निर्णय के बाद से राजनीति गलियारों में पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग तेज है। मुद्दा तूल पकड़ा तो जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय और जामिया मिलिया इस्लामिया तक जा पहुंचा। जामिया यूनिवर्सिटी में डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर एसएफआई छात्र संघ के कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। 

इंडिया टुडे के मुताबिक, जामिया विश्वविद्यालय परिसर के अंदर बंद छात्रों का आरोप है कि उन्हें बिना बताए ये कार्रवाई की गई है। जो छात्र यूनिवर्सिटी के अंदर फंसे हैं उनका कहना है कि डॉक्यूमेंट्री से उनका कोई संबंध नहीं है और वह प्रॉक्टर के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे कि क्योंकि प्रॉक्टर ने गेट बंद करने का नोटिस जारी नहीं किया था। 

छात्रों ने कहा कि उन्हें यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी में पढ़ना है और हमारा स्क्रीनिंग से कुछ भी लेना-देना नहीं है। प्रॉक्टर की कार्रवाई को छात्र गलत बता रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं। 

बिना अनुमति स्क्रीनिंग नहीं होगी- जामिया प्रशासन 

जानकारी के मुताबिक, जामिया यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि बिना अनुमति के यूनिवर्सिटी कैंपस में किसी तरह से भी बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग नहीं की जाएगी। इसके लिए प्रशासन पूरी मुश्तैदी के साथ इस पर नजर बनाए हुए है कि यूनिवर्सिटी में किसी भी तरह से माहौल खराब न होने पाए।

एसएफआई ने विश्वविद्यालय में डॉक्यूमेंट्री स्क्रीनिंग की  घोषणा

बता दें कि स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बीबीसी के विवादास्पद डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की आज घोषणा की थी। इसकी जानकारी मिलते ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने एहतियात के तौर पर पुलिस प्रशासन को सूचना दे दी। एसएफआई के छात्र कार्यकर्ताओं ने आज साम 6 बजे विश्वविद्यालय परिसर में स्क्रीनिंग का ऐलान किया। इसके बाद पुलिस को परिसर में देखने के बाद छात्र उग्र हो गए और नारेबाजी करने लगे। हालात को काबू करने के लिए पुलिस ने छात्रों को हिरासत में ले लिया। 

टॅग्स :बीबीसीBBCभारतदिल्लीजामिया मिल्लिया इस्लामिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतSwati Maliwal Assault Case: कैसे हुआ स्वाति मालीवाल पर हमला? दिल्ली पुलिस करेगी खुलासा, सीएम केजरीवाल के आवास के CCTV फुटेज की होगी जांच

भारतविदेश मंत्री जयशंकर ने बताई 'मोदी जी ने वार रुकवा दी पापा' के पीछे की असली कहानी, जानें पीएम ने युद्ध रोकने के लिए क्या किया

विश्वप्रमोद भार्गव का ब्लॉग: चाबहार बंदरगाह पर अमेरिका क्यों बेचैन?

क्राइम अलर्टब्लॉग: अपराधी लंबे समय तक नहीं बचता

भारतWeather Alert: 5 दिन रहे सतर्क, उत्तर-पश्चिम भारत में लू को लेकर अलर्ट, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में दिखेगा असर, तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पहुंचेगा, जानिए अपने शहर का हाल

भारत अधिक खबरें

भारतपीएम मोदी और अमित शाह की तरह मास कम्युनिकेटर नहीं हैं एस जयशंकर, जानें आपने बारे में क्या कहा

भारतRae Bareli Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के बीच अखिलेश यादव को झटका, सपा के बागी विधायक मनोज पांडे भाजपा में शामिल, अमित शाह के बगल में बैठे

भारतPM MODI IN UP: इज्जत बचाने के लिए अब कांग्रेस ने मिशन 50 रखा, पीएम मोदी बोले- कैसे भी करके पूरे देश में 50 सीटें मिल जाएं, देखें वीडियो

भारतSwati Maliwal Assault Case: स्वाति मालीवाल ने तीस हजारी कोर्ट दर्ज कराया बयान, सीएम केजरीवाल के पीए पर लगाए गंभीर आरोप

भारतSwati Maliwal ‘assault’ case: मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराएंगी आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल, तीस हजारी अदालत पहुंचीं, केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार पर केस