लाइव न्यूज़ :

Coronavirus in Bihar: पटना के मस्जिद में ठहरे 12 विदेशी नागरिकों को पुलिस ने हिरासत में लिया, लोगों ने मस्जिद बंद करने की उठाई मांग

By एस पी सिन्हा | Updated: March 23, 2020 19:27 IST

बिहार में कोरोना ने दस्‍तक दे दी है और अब तक राज्य में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. कल तक आए 130 कारोना वायरस संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच पूरी कर ली गई है, जिनमें से तीन पॉजिटिव पाये गये. इनमें पटना एम्स के दो मामले जिसमें एक की मृत्य हो गई तथा एनएमसीएच का एक मामला भी शामिल हैं.

Open in App
ठळक मुद्देपटना में 12 विदेशी नागरिक मस्जिद में छिपे थे पुलिस ने मस्जिद में ठहरे हुए 12 विदेशी नागरिकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

पटना: बिहार की राजधानी पटना में सोमवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब कुर्जी इलाके मे अचानक से कुछ विदेशी नागरिकों को देखा गया. खबर के मुताबिक स्थानीय नागरिकों के भारी विरोध के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मस्जिद में ठहरे हुए 12 विदेशी नागरिकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. हिरासत में लिए गए लोगों में दस लोग किर्गिस्तान के हैं और बाकी दो लोग गाइड बताए जा रहे हैं. इसके बाद स्थानीय लोग मस्जिद बन्द करने की मांग कर रहे हैं. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना के भीड़भाड़ वाले कुर्जी इलाके के गेट नंबर 74 के पास स्थित एक मस्जिद में कुछ लोगों को छिपा कर रखे जाने की बात सामने आई. जब आसपास के मोहल्ले वालों को इसका पता चला तो लोगों ने विरोध किया और हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस आई जिसके बाद पुलिस ने 12 विदेशियों को अपनी हिरासर में ले लिया. पुलिस फिलहाल पूरे इलाके में छापेमारी कर रही है. स्थानीय लोगों का कहना था कि सरकार को इनके बारे में जानकारी रखनी चाहिए लेकिन कुछ लोगों की मदद से इन विदेशियों को धार्मिक स्थल(मस्जिद) की आड़ लेकर छिपाया गया है. 

जानकारी के मुताबिक ये लोग जनवरी में ही पटना आए थे. इनके पास वीजा और पासपोर्ट सही है, इस कारण केवल मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. पुलिस के मुताबिक मेडिकल जांच के बाद इन्हें छोड दिया जाएगा. स्थानीय लोगों का आरोप है कि इन लोगों ने अपना मेडिकल जांच नहीं करवाया है. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि मस्जिद में छिपे लोग बिहार में घूम-घूमकर धर्म विशेष का प्रचार करते हैं और सभी आज सुबह ही पटना पहुंचे थे. 

यहां उल्लेखनीय है कि बिहार में कोरोना ने दस्‍तक दे दी है और अब तक राज्य में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. कल तक आए 130 कारोना वायरस संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच पूरी कर ली गई है, जिनमें से तीन पॉजिटिव पाये गये. इनमें पटना एम्स के दो मामले जिसमें एक की मृत्य हो गई तथा एनएमसीएच का एक मामला भी शामिल हैं. लेकिन इसके बाद भी सरकार का सिस्टम फेल दिख रहा है. हालांकि, कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से आमलोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये बिहार सरकार ने तत्काल प्रभाव से बिहार के सभी शहरों को लॉक डाउन कर दिया है.

टॅग्स :कोरोना वायरसबिहार में कोरोनासीओवीआईडी-19 इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतGoa Fire Incident: लूथरा ब्रदर्स के बिजनेस पार्टनर को पुलिस ने पकड़ा, जारी था लुक आउट सर्कुलर

भारतजब सभी प्रशिक्षण लेते हैं, फिर नेता क्यों पुत्रों को वंचित रखते हैं ?

भारतआरोप-प्रत्यारोप में ही सीमित होती राजनीति, किसी विषय पर मतभेद हो ही नहीं तो फिर बहस क्यों?

भारतAadhaar Crad e-KYC: कैसे करें आधार का केवाईसी? जानें आसान प्रोसेस

भारतमाइक्रोसॉफ्ट के बॉस सत्या नडेला ने पीएम मोदी से मिले, भारत में ‘AI फर्स्ट फ्यूचर’ के लिए $17.5 बिलियन का करेंगे निवेश