लाइव न्यूज़ :

सामने आई अस्पताल की लापरवाही, कागजों में लापता कैंसर मरीज मुर्दाघर में मिला

By भाषा | Updated: May 13, 2020 20:09 IST

सिविल अस्पताल प्रशासन पर अहमदाबाद में एक कैंसर मरीज के परिजनों ने आरोप लगाया कि उन्हें पांच मई को भर्ती होने के बाद मरीज की स्थिति और उसकी पांच दिन पहले हुई उसकी मौत के बारे में सूचित नहीं किया गया।

Open in App
ठळक मुद्देमृतक के बेटे ने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने उसे चार मई को अपने पिता का कोरोना वायरस की जांच के लिए अस्पताल से जुड़े कोविड-19 केंद्र से संपर्क करने के लिए कहा।मृतक के बेटे ने बताया कि अधिकारियों ने आखिरकार मरीज अस्पताल के मुर्दाघर में मृत मिला। उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने मुझे बताया कि मेरे पिता की मृत्यु आठ मई को हुई थी।

अहमदाबाद: अहमदाबाद में एक कैंसर मरीज के परिजनों ने सिविल अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाया कि उन्हें पांच मई को भर्ती होने के बाद मरीज की स्थिति और उसकी पांच दिन पहले हुई उसकी मौत के बारे में सूचित नहीं किया गया। परिजनों ने कहा कि उन्हें मरीज के बारे में तब पता चला जब उसका शव अस्पताल के मुर्दाघर में रखा मिला। 

54 वर्षीय मृतक पोरबंदर का रहने वाला था। मृतक के बेटे ने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने उसे चार मई को अपने पिता का कोरोना वायरस की जांच के लिए अस्पताल से जुड़े कोविड-19 केंद्र से संपर्क करने के लिए कहा। बेटे ने दावा किया कि पिता के बलगम का नमूना सिविल अस्पताल के कोवि़ड केन्द्र में लिया गया था और उन्हें चार मई को अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। उसने कहा ‘‘अधिकारियों ने मुझे बताया कि वे मुझे मेरे पिता की जांच रिपोर्ट के बारे में सूचित करेंगे। लेकिन आठ दिनों तक मेरे फोन नंबर पर कोई कॉल नहीं आया।” 

उन्होंने कहा कि वह रोजाना अस्पताल जाते थे और हेल्प डेस्क पर अपना फोन नंबर छोड़कर आए थे लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मरीजों के रजिस्टर में उनके पिता का कोई रिकॉर्ड नहीं था। उन्होंने तब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अर्जुन मोढवाडिया से मदद के लिए संपर्क किया क्योंकि मृतक एक पार्टी कार्यकर्ता था। मोढवाडिया ने कहा, ‘‘मुझे बताया गया था कि कैंसर के मरीज को कोविड केन्द्र के वार्ड नंबर तीन में भर्ती कराया गया था और ओपीडी रिकॉर्ड के अनुसार आईसीयू में नहीं था। हालांकि उस वार्ड में मरीज नहीं मिला।’’ 

मृतक के बेटे ने बताया कि अधिकारियों ने आखिरकार मरीज अस्पताल के मुर्दाघर में मृत मिला। उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने मुझे बताया कि मेरे पिता की मृत्यु आठ मई को हुई थी। लेकिन मुझे आज तक उनकी मृत्यु के बारे में सूचित नहीं किया गया था और ऐसा लगता है कि उन्होंने दबाव बनने पर उन्हें खोजा है।’’ सिविल अस्पताल में कोविड-19 मामलों के लिए विशेष ड्यूटी अधिकारी एमएम प्रभाकर ने कहा कि रोगी की मृत्यु आठ मई को हुई थी। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने मृतक के बेटे से संपर्क करने की कोशिश की थी लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। 

टॅग्स :गुजरातकैंसरकोरोना वायरसकोरोना वायरस इंडियाकांग्रेसभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकौन हैं मोहम्मद मुकिम?, सोनिया गांधी को पत्र लिखकर ओडिशा कांग्रेस अध्यक्ष भक्त चरण दास के नेतृत्व पर उठाए सवाल

भारततमिलनाडु, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और अंडमान और निकोबार में बढ़ी SIR की समयसीमा, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

भारतVIDEO: लोकसभा में अमित शाह का तीखा वार! बोले– "दो बड़े बोलें तो बीच में मत बोलो...", विपक्ष रह गया सन्न!

भारतकांग्रेस की हार की वजह ईवीएम या मतदाता सूची नहीं, राहुल गांधी का नेतृत्व?, अमित शाह ने संसद में कहा-पूरी दुनिया में भारतीय लोकतंत्र की छवि धूमिल कर रहे, वीडियो

भारतबजरंग दल को बैन करो?, कांग्रेस विधायक हरिप्रसाद ने कहा- कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या और कई आपराधिक घटनाओं में शामिल

भारत अधिक खबरें

भारतDelhi Riots Case: उमर खालिद को बहन की शादी में शामिल होने के लिए 2 हफ़्ते की अंतरिम ज़मानत मिली

भारतकफ सिरपः एसटीएफ की गिरफ्त में अभिषेक और शुभम, 15 दिन से तलाश कर रहे थे अधिकारी, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश में भेजते थे दवा

भारतपश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने SIR के खिलाफ महिलाओं को सीधे भड़काया, कहा- 'आपके पास किचन के औजार हैं'

भारतछत्तीसगढ़ ट्रेन दुर्घटना जांच: परीक्षा में फेल और ट्रेन चलाते समय फोन पर लेता था जानकारी?, रेलवे ने अयोग्य लोको पायलट को किया नियुक्ति, 12 की मौत और 19 यात्री घायल

भारतनगर निगम चुनाव से पहले अमित शाह से मिले महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष रविंद्र चव्हाण, सीएम देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बीच चर्चा की जानकारी