लाइव न्यूज़ :

BJP-RLD Alliance: लो जी हो गया गठजोड़!, छपरौली में 12 फरवरी को ऐलान!, रालोद मुखिया जयंत चौधरी की पत्नी चारु बागपत सीट से चुनाव लड़ेंगी, सपा मुखिया अखिलेश को झटका

By राजेंद्र कुमार | Published: February 09, 2024 7:05 PM

BJP-RLD Alliance: चौधरी परिवार के लिए छपरौली विधानसभा बेहद खास है. यह विधानसभा सीट ऐसी है, जहां से चौधरी चरण सिंह लगातार 40 साल तक विधायक रहे.

Open in App
ठळक मुद्देछपरौली में 12 फरवरी को रालोद के एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) का हिस्सा बनने का ऐलान किया जाएगा.रालोद नेताओं के मुताबिक 12 फरवरी को स्वर्गीय अजित सिंह का जन्मदिन है. अजित सिंह की आदमकद प्रतिमा का अनावरण भी किया जाएगा.

BJP-RLD Alliance: बीते एक सप्ताह से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के बीच हो रही मनौवल का नतीजा शुक्रवार को सामने आ गया. पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद ही पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न देने का ऐलान कर दिया. इसके साथ ही अब रालोद और भाजपा के बीच चुनावी गठबंधन होने की लग गई है. रालोद नेताओं के अनुसार, चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने का ऐलान होने के बाद पार्टी के मुखिया जयंत चौधरी ने पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया. और यह भी कह दिया है कि अब किस मुंह से गठबंधन से इनकार कर दूं. जयंत के इस कथन के बाद यह कहा जा रहा है कि छपरौली में 12 फरवरी को रालोद के एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) का हिस्सा बनने का ऐलान किया जाएगा.

इसलिए छपरौली से होगा ऐलान

रालोद नेताओं के मुताबिक, 12 फरवरी को स्वर्गीय अजित सिंह का जन्मदिन है. उसी दिन चौधरी चरण के लिए खास रही बागपत जिले के छपरौली विधानसभा क्षेत्र में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस दिन अजित सिंह की आदमकद प्रतिमा का अनावरण भी किया जाएगा और चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने पर एक धन्यवाद रैली भी होगी.

इस रैली में ही जयंत चौधरी की ओर से एनडीए में शामिल होने का औपचारिक ऐलान भी करेंगे. छपरौली को लेकर पार्टी के नेता कहते हैं कि चौधरी परिवार के लिए छपरौली विधानसभा बेहद खास है. यह विधानसभा सीट ऐसी है, जहां से चौधरी चरण सिंह लगातार 40 साल तक विधायक रहे.

इसी सीट से चुनाव जीतने के बाद चरण सिंह यूपी के सीएम बने. फिर बाद में वह बागपत लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर प्रधानमंत्री बने थे. इसलिए छपरौली की धरती से भी चौथी पर रालोद और भाजपा के बीच चुनावी गठबंधन करने का ऐलान करने का फैसला लिया गया है. छपरौली के कार्यक्रम में भाजपा के भी शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे.

रालोद -भाजपा दोनों का लाभ

रालोद नेताओं का कहना है कि चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने के साथ ही भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने रालोद को बागपत और बिजनौर लोकसभा सीट देने पर सहमति जताई है. जबकि जयंत चौधरी के एक और लोकसभा सीट भाजपा से मांग रहे हैं. बागपत से जयंत चौधरी की पत्नी चारु चौधरी मैदान में उतर सकती हैं, जबकि बिजनौर से मलूक नागर की चर्चा है.

इसके अलावा भाजपा ने रालोद को एक राज्यसभा की सीट देने पर रजामंदी जताई है. इस सीट से जयंत चौधरी सोमपाल शास्त्री को राज्यसभा भेज सकते हैं. साथ ही यूपी में योगी सरकार में भी रालोद दो विधायक मंत्रिमंडल में शामिल किए जाएंगे. जबकि लोकसभा चुनाओं के बाद जयंत चौधरी को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा.

रालोद नेता अनिल दुबे का कहना है कि रालोद के साथ गठबंधन कर भाजपा पश्चिम यूपी में उन उन सीटों पर मजबूत स्थिति में आ गई है, जहां पर उसे 2019 में हार का सामना करना पड़ा था. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा को सहारनपुर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, संभल और अमरोहा सीट पर हार का सामना करना पड़ा था. अब रालोद के एनडीए का हिस्सा बनने पर पश्चिमी यूपी की 27 लोकसभा सीटों पर भाजपा मजबूत स्थिति में आ गई है. चुनाव में इसका रालोद और भाजपा दोनों को लाभ मिलेगा. 

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024जयंत चौधरीनरेंद्र मोदीउत्तर प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

भारतModi 3.0 Cabinet: 72 सदस्यीय मंत्रिमंडल में शीर्ष स्तर पर कोई बदलाव नहीं, विरोधी मोदी को तानाशाह या लोकतंत्र विरोधी की उपाधि देते रहे..., लेकिन

भारतआरएसएस नेता इंद्रेश कुमार का बीजेपी पर तंज, कहा- "जो लोग अहंकारी हो गए उन्हें भगवान राम ने 241 पर रोक दिया"

विश्वपाकिस्तानी नेता ने की भारत की सराहना, संसद में पूछा -'हम भारत की तरह निष्पक्ष चुनाव क्यों नहीं करा सके', देखें वीडियो

विश्वG7 शिखर सम्मेलन के लिए इटली पहुंचे पीएम मोदी; विश्व नेताओं के साथ आयोजित की गईं कई द्विपक्षीय बैठकें

भारतकेंद्र ने अमित खरे और तरुण कपूर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सलाहकार फिर से नियुक्त किया

भारत अधिक खबरें

भारतAssembly byelection 2024: कांग्रेस और निर्दलीय सहारे बाजी मारेंगे!, भाजपा ने पूर्व विधायक पर खेला दांव, 4 सीट पर प्रत्याशी घोषित, देखें लिस्ट

भारतNEET Controversy LIVE: एनटीए की याचिका पर नोटिस, आठ जुलाई को सुनवाई, जानें अपडेट

भारतब्लॉग: रक्तदान : ताकि रक्त के अभाव में न जाए किसी की जान

भारतDelhi Water Crisis: दिल्ली छोड़ रहे हैं लोग!, नहीं मिल रहा है पानी, बूंद-बूंद के लिए तरसे दिल्लीवाले, देखें वीडियो

भारतKheer Bhawani Mela: 34 साल से वापसी की राह, क्षीर भवानी में एकत्र होकर वापसी की दुआ, श्रद्धा के फूल चढ़ाए, देखें तस्वीरें