लाइव न्यूज़ :

बिहार में मूसलाधार बारिश से तबाही, पटना में बाढ़ का संकट, मुख्यमंत्री नीतीश ने किया दौरा, प्रशासन चौकस

By एस पी सिन्हा | Updated: August 11, 2021 19:16 IST

Bihar Weather ALERT: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को सड़क मार्ग से पटना के आसपास के गंगा नदी के कई इलाकों तथा विभिन्न घाटों का जायजा लिया.

Open in App
ठळक मुद्देनिरीक्षण के बाद सीएम नीतीश ने कहा कि गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि हो रही है.जलस्तर में और वृद्धि होने की संभावना व्यक्त की गई है.गंगा नदी के आसपास के कई इलाकों का दौरा कर अधिकारियों के साथ पूरी स्थिति का जायजा लिया.

Bihar Weather ALERT: बिहार में हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से बाढ़ का तांडव जारी है. राजधानी पटना में कई सालों के बाद बाढ़ का संकट इतना ज्यादा करीब नजर आ रहा है.

राज्य के कई जिलों में बाढ़ ने तबाही मचा रखी है. लोग अपना घर को छोड़ने के लिए मजबूर हो गए हैं. पटना जिला के भी कई गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. जिसके कारण लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. वहीं, इसे लेकर अब प्रशासन ने भी गंभीरता बरतनी शुरू कर दी है. गंगा नदी के किनारे बनी पटना की सुरक्षा दीवार को गंगा पार कर गई है.

गंगा के जलस्तर में पिछले 24 घंटे में 17 सेंटीमीटर का इजाफा हुआ है और अब नदी खतरे के निशान से 116 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. यही वजह है कि पटना की सुरक्षा दीवार को बाढ़ का पानी पार कर गया है. पटना के सभी गंगा घाटों को अब पूरी तरीके से बंद करना पड़ा है. गंगा नदी का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ रहा है.

गांधी घाट, कलेक्ट्रियट घाट के साथ-साथ दीघा घाट पर भी गंगा खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गई है. बाढ़ के खतरे को देखते हुए पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने राजधानी का दौरा किया है. उनका कहना है कि पटना में फिलहाल बाढ़ का खतरा नहीं है और पूरे हालत पर भी नजर रखी जा रही है.

जबकि जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि विभाग के सभी अधिकारियों और इंजीनियरों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है. गंगा के बढे़ हुए जलस्तर के कारण पटना से गंगा में मिलने वाले सभी नालों के गेट बंद कर दिए गए हैं. इन नालों के जरिए पटना में पानी प्रवेश करने का खतरा बढ़ा हुआ है.

पटना के एलसीटी घाट, कुर्जी घाट समेत दीघा के कई इलाकों में पानी का फैलाव देखने को मिला है. पटना के दीघा घाट पर गंगा का जलस्तर 51.02 मीटर से ऊपर है. यहां खतरे का रिचार्ज 50.45 मीटर है. गांधी घाट पर गंगा का जलस्तर 49.76 मीटर है जबकि यह खतरे का निशान 48.60 मीटर है. इसी तरह हाथीदह में गंगा का जलस्तर 42.85 मीटर है. यह खतरे का निशान 41.46 मीटर है.

पटना के सभी गंगा घाटों को अब पूरी तरीके से बंद करना पडा है. गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण प्रशासन के द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है. जिला प्रशासन किसी भी आपात स्थिति के लिए पूरी तरह से तैयार है. बाढ़ की स्थिति को देखते हुए मुखमंत्री नीतीश कुमार पटना मुख्य नहर का दीघा ब्लॉक निरीक्षण करने के लिए निकले.

इस दौरान उन्होंने कुर्जी गोसाई टोला के समीप बाढ़ की स्थिति का भी जायजा लिया. एलसीटी घाट पर पटना शहर सुरक्षा दीवार का भी निरीक्षण किया. उन्होंने गांधी घाट पर गंगा नदी के बढते जलस्तर का भी निरीक्षण करेंगे. मुख्यमंत्री ने दीघा ब्लॉक से जेपी सेतु होते हुए हाजीपुर, गांधी सेतु होते हुए गांधी घाट तक निरीक्षण किया.

उधर, मुजफ्फरपुर जिले के कुढनी प्रखंड अंतर्गत मनियारी थाना क्षेत्र के शाहपुर मरीचा शिवमंदिर से आरिजपुर जाने वाली सडक के ऊपर कदाने के उफान ने भीषण तबाही मचाना शुरू कर दिया है. छबकी गांव से आरिजपुर के बीच डेढ़ किलोमीटर से ज्यादा दूरी पर सड़कों के ऊपर से तीन फुट से ज्यादा बाढ़ का पानी की तेज धारा चल रही है.

जिससे छबकी, मरीचा, आरिजपुर, गोदनी समेत कई गांवों का सड़क सम्पर्क भंग हो गया है. जिससे लाखों की आबादी प्रभावित है. ग्रामीणों के सामने सबसे बड़ी पशुओं के लिए चारा का संकट उतपन्न हो गया है. वहीं, बाढ़ को देखते हुए जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है.

टॅग्स :पटनामौसमबाढ़मौसम रिपोर्टनीतीश कुमारबिहार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार चुनाव में हार के बाद राजद में भगदड़, पूर्व सांसद और विजय कृष्ण ने दिया इस्तीफा, लालू प्रसाद यादव को लिखा भावुक पत्र

ज़रा हटकेपटना में पुलिस की गाड़ी का गलत U-Turn, महिला ने बीच सड़क ट्रैफिक नियमों की दिलाई याद

भारतबिहार: सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के जदयू में आने को लेकर गरमाई सियासत, जदयू नेताओं ने की आवाज बुलंद

क्राइम अलर्टसुपौलः मौलवी और शादीशुदा महिला को आपत्तिजनक हालत पकड़ा, भीड़ ने पेड़ से बांधकर की पिटाई 

भारत50-100 ग्राम पी लेता है या पत्नी के लिए शराब लेकर जाने वाले को पकड़ना सरासर गलत?, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा-धंधेबाज पर कार्रवाई करो, मजदूर को मत सताओ

भारत अधिक खबरें

भारतनगर निगम चुनाव से पहले अमित शाह से मिले महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष रविंद्र चव्हाण, सीएम देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बीच चर्चा की जानकारी

भारतएमपी के एक खेल महोत्सव में देरी से पहुँचने पर भाजपा सांसद वीडी शर्मा को एक महिला खिलाड़ी ने झाड़ा, कहा- ...हमारे पास फालतू टाइम है क्या? वीडियो वायरल | WATCH

भारतपूरे देश ने देखा अमित शाह मानसिक रूप से बहुत दबाव में हैं, राहुल गांधी ने कहा- संसद में बहुत ‘नर्वस’ नजर आए और बहस की चुनौती पर कोई जवाब नहीं दिया

भारत'TMC सांसद लगातार पी रहे हैं': अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में ममता पार्टी के सांसद पर लगाया ई-सिगरेट पीने का आरोप

भारतAssam: गुवाहाटी में कमर्शियल बिल्डिंग में लगी आग, 24 घंटों से ज्यादा समय से बुझाने की कोशिश, कई एजेंसियां बचाव कार्य में जुटी