बिहार के पूर्णिया में आज सुबह एक बस हादसे का शिकार हो गई। एक्सीडेंट की यह घटना पूर्णिया बस स्टैंड के पास घटित हुई। इस घटना में एक यात्री के मरने की खबर है जबकि 13 गंभीर रूप से घायल हैं। घटना के बाद बस में आग लग गई।
देखते ही देखते पूरी बस जलने लगी जिससे कई यात्री झुलस गए। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार हादसे के वक्त ज्यादातर यात्री सो रहे थे। स्लीपर बस होने के कारण कई यात्री ऊपर के बर्थ पर सो रहे थे। खबर है ऊपर सो रहे यात्री समय से भाग नहीं पाए इसलिए उनकी मौत हो गई। कई यात्री बस की खिड़की में लगा कांच तोड़कर बाहर कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे।
हादसे का पता चलते ही मौके पर पहुंचे बचावदल ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस का कहना है कि वह बस में यात्रा कर रहे लोगों की सही संख्या पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं।