लाइव न्यूज़ :

बिहार पुलिस को मिले 1218 नए दारोगा?, पासिंग आउट परेड निरीक्षण के दौरान प्रोटोकॉल से हटकर सीएम नीतीश कुमार ने लिया मंत्रियों को साथ

By एस पी सिन्हा | Updated: December 13, 2025 15:34 IST

निरीक्षण की प्रक्रिया शुरू हुई, एक महिला दरोगा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से औपचारिक तौर पर कहा “सर, आप निरीक्षण के लिए तैयार हैं।”

Open in App
ठळक मुद्देसत्ता के गलियारों से लेकर अफसरशाही तक को चौंका दिया।राजनीतिक चर्चाओं को एक नया विषय दे दिया।जीप की ओर बढ़े, जिससे परेड का निरीक्षण होना था।

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बिहार पुलिस अकादमी में आयोजित दारोगा (अवर निरीक्षक) दीक्षांत परेड समारोह में शामिल हुए। इस दौरान एक अजीब वाकया सामने आया, जब मुख्यमंत्री ने मंच पर मौजूद उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी, संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार की ओर इशारा करते हुए कहा, “जी, आप लोग भी आइए। आप लोग आते क्यों नहीं हैं, आइए जी।” आमतौर पर किसी अधिकारी, दरोगा या पुलिसकर्मी के पासिंग आउट परेड का निरीक्षण करने राज्य के मुख्यमंत्री पहुंचते हैं, तो निरीक्षण जीप पर मुख्यमंत्री के अलावा सिर्फ डीजीपी ही मौजूद रहते हैं। यह प्रोटोकॉल वर्षों से चला आ रहा है। लेकिन इस बार इससे इतर कोई दृश्य देखने को मिला। ऐसा दृश्य, जिसने सत्ता के गलियारों से लेकर अफसरशाही तक को चौंका दिया।

राजनीतिक चर्चाओं को एक नया विषय दे दिया। दरअसल, जैसे ही निरीक्षण की प्रक्रिया शुरू हुई, एक महिला दरोगा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से औपचारिक तौर पर कहा “सर, आप निरीक्षण के लिए तैयार हैं।” इसके बाद राज्य के डीजीपी विनय कुमार मुख्यमंत्री को लेकर उस जीप की ओर बढ़े, जिससे परेड का निरीक्षण होना था।

मुख्यमंत्री जीप पर चढ़े, डीजीपी भी साथ चढ़ गए यहां तक सब कुछ नियमों के दायरे में था। लेकिन इसके बाद जो हुआ, वही चर्चा का केंद्र बन गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीधे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को आवाज दी “आप भी आ जाइए।” सम्राट चौधरी पहले हिचकते दिखे, लेकिन मुख्यमंत्री के स्पष्ट आदेश के बाद उन्हें भी जीप पर चढ़ना पड़ा।

यहीं मामला खत्म नहीं हुआ। इसके बाद नीतीश कुमार ने विजय चौधरी को बुलाना शुरू किया, फिर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार को आवाज दी। श्रवण कुमार ने हाथ जोड़कर विनम्रता से कहा “आप जाइए सरकार।” लेकिन मुख्यमंत्री ने बात नहीं मानी। बार-बार कहा-“आओ, आओ… जल्दी आओ।” अंततः श्रवण कुमार को भी निरीक्षण जीप पर चढ़ना पड़ा।

इस तरह, एक ऐसा निरीक्षण हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री, डीजीपी और तीन मंत्री एक साथ जीप पर सवार नजर आए जो न केवल प्रोटोकॉल से हटकर था। राजनीतिक गलियारों में अब यह सवाल तैर रहा है कि यह महज एक अनौपचारिक क्षण था या फिर नीतीश कुमार का वह अंदाज, जिसमें वे यह संदेश देना चाहते हैं कि सरकार और सिस्टम एक साथ खड़े हैं।

जो भी हो, राजगीर में आज नीतीश कुमार का यह रूप नियमों से ऊपर, आदेशात्मक और आत्मविश्वास से भरा एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है। हालांकि इस अवसर पर जहां एक ओर अनुशासन, गरिमा और प्रशिक्षण की उत्कृष्टता देखने को मिली, वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री का सादगी भरा और आत्मीय व्यवहार भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा।

इस पूरे घटनाक्रम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व शैली को एक बार फिर सामने रखा। वे अक्सर औपचारिकताओं से इतर मानवीय और सहज व्यवहार के लिए जाने जाते हैं। कार्यक्रम के दौरान उनका यह अंदाज़ न केवल मंत्रियों बल्कि प्रशिक्षु दरोगाओं और उपस्थित लोगों के लिए भी प्रेरणादायक रहा।

इससे यह संदेश भी गया कि मुख्यमंत्री अपने सहयोगियों को साथ लेकर चलने में विश्वास रखते हैं और अवसर आने पर उन्हें बराबरी का सम्मान देने से नहीं हिचकते। वहीं, दीक्षांत परेड समारोह में मुख्यमंत्री ने प्रशिक्षु दरोगाओं को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस बल लोकतंत्र की रीढ़ है और समाज में कानून-व्यवस्था बनाए रखने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी उसी पर होती है।

उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान जो अनुशासन, ईमानदारी और सेवा भावना सिखाई गई है, उसे अपने पूरे कार्यकाल में बनाए रखें। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि नए दरोगा बिहार पुलिस की छवि को और मजबूत करेंगे। कार्यक्रम में बिहार पुलिस अकादमी के वरिष्ठ अधिकारी, प्रशासनिक पदाधिकारी और बड़ी संख्या में प्रशिक्षु दरोगा उपस्थित थे।

टॅग्स :नीतीश कुमारबिहारपटना
Open in App

संबंधित खबरें

भारतराजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की जब्त अवैध संपत्तियों को सीज कर सरकारी स्कूल खोलेगे?, सम्राट चौधरी ने किया ऐलान, सूबे की सियासत तेज

भारतनीतीश सरकार के मंत्रियों में विभागों का बंटवारा, सीएम ने अपने पास रखा नागरिक उड्डयन, 3 नए विभाग और तीन अन्य विभागों के नाम बदले, देखिए पूरी सूची

कारोबारधान का कटोरा से निकल रहे सीमांचल किसान?, ड्रैगन फ्रूट की फसलें उगाकर बढ़ा रहे हैं आय

क्राइम अलर्टपटना के विकास पदाधिकारी भवेश कुमार सिंह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 6 ठिकानों पर छापेमारी, गोदाम से 40 लाख रुपये, गहने, जमीन कागजात, महंगी गाड़ियां और घड़ियां जब्त

स्वास्थ्य"परदेश जाना पर एड्स ना लाना"?, 2025 में सर्वाधिक महिलाएं एचआईवी संक्रमित, सीतामढ़ी में 7400 से ज़्यादा संक्रमित

भारत अधिक खबरें

भारततिरुवनंतपुरम नगर निगमः 45 साल से कब्जा, वामपंथी दल पस्त?, पीएम मोदी ने लिखा-भाजपा-राजग को मिला जनादेश केरल की राजनीति में ऐतिहासिक क्षण, पढ़िए पोस्ट

भारतकर्नाटक कांग्रेस सरकारः 6 जनवरी को सीएम बनेंगे शिवकुमार, मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की जगह लेंगे?, विधायक इकबाल हुसैन ने संभावना व्यक्त की

भारतकौन हैं पंकज चौधरी?, भूपेंद्र सिंह चौधरी की जगह होंगे यूपी बीजेपी अध्यक्ष?, 2027 विधानसभा प्रमुख लक्ष्य रहेगा

भारतमध्यप्रदेश: अटल जी की 100वीं जन्म जयंती पर शून्य से शतक कार्यक्रम 21 को, उपराष्ट्रपति, राज्यपाल और मुख्यमंत्री करेंगे शिरकत

भारतVIDEO: थलसेना प्रमुख ने अधिकारियों के साथ किए पुशअप्स, देखें वीडियो