लाइव न्यूज़ :

करणी सेना ने कहा-भय्यू महाराज पर था सरकार का दबाव, होनी चाहिए CBI जांच 

By भाषा | Published: June 19, 2018 5:24 AM

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने यहां संवाददाताओं से कहा, "हमें सोशल मीडिया और अन्य स्त्रोतों से सूचनाएं मिल रही हैं कि भय्यू महाराज के पास नर्मदा नदी के किसी बड़े रेत घोटाले के अहम दस्तावेज थे और सरकार इस कारण उन पर दबाव बना रही थी।

Open in App

इंदौर, 19 जूनः राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने सोमवार को दावा किया कि हाई प्रोफाइल आध्यात्मिक गुरु भय्यू महाराज के पास नर्मदा नदी के किसी बड़े रेत घोटाले के अहम दस्तावेज थे और इस वजह से सरकार उन पर दबाव बना रही थी। राजपूत संगठन ने मांग की कि आध्यात्मिक गुरु की मौत के मामले की सीबीआई जांच करायी जाये।

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने यहां संवाददाताओं से कहा, "हमें सोशल मीडिया और अन्य स्त्रोतों से सूचनाएं मिल रही हैं कि भय्यू महाराज के पास नर्मदा नदी के किसी बड़े रेत घोटाले के अहम दस्तावेज थे और सरकार इस कारण उन पर दबाव बना रही थी। " गोगामेड़ी ने हालांकि अपने इस दावे के समर्थन में मीडिया के सामने कोई भी सबूत नहीं रखा।

उन्होंने कहा, "अगर सरकार ईमानदार है, तो उसे भय्यू महाराज की मौत के मामले की सीबीआई जांच का फौरन आदेश देना चाहिये ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।" गोगामेड़ी ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने भय्यू महाराज की मौत के मामले की सीबीआई जांच का आदेश नहीं दिया, तो करणी सेना आंदोलन करेगी। भय्यू महाराज राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के संरक्षक थे।

गोगामेड़ी ने संदेह जताया कि आध्यात्मिक गुरु की मौत के मामले में सरकार के किसी व्यक्ति या उनके किसी परिजन या उनके किसी सेवादार का भी हाथ हो सकता है।

उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि भय्यू महाराज के अंतिम संस्कार में सरकार का कोई भी नुमाइंदा या कोई बड़ा राजनेता नहीं पहुंचा, जबकि उनके जीवनकाल में सियासत की कई विशिष्ट हस्तियां उनके कदमों में शीश नवाती थीं।

गौरतलब है कि भय्यू महाराज (50) ने यहां बाइपास रोड स्थित अपने बंगले में 12 जून को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। अधिकारियों के मुता​बिक, पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि भय्यू महाराज कथित पारिवारिक कलह से परेशान थे। हालांकि, पुलिस अन्य पहलुओं पर भी विस्तृत जांच कर पता लगाने में जुटी है ​कि हजारों लोगों की उलझनें सुलझाने का दावा करने वाले आध्यात्मिक गुरु को आत्महत्या का गंभीर कदम आखिर क्यों उठाना पड़ा।

गोगामेड़ी ने कहा कि यह बात उनके गले नहीं उतरती कि भय्यू महाराज ने पारिवारिक कलह या कर्ज के बोझ के चलते जान देने का कदम उठाया।

उन्होंने कहा, "भय्यू महाराज ऐसे व्यक्ति थे जो कई परिवारों के मसले सुलझा चुके थे। ऐसे में वह अपने परिवार के कलह से परेशान कैसे हो सकते थे ? उन्होंने अपनी मौत से पहले बीएमडब्ल्यू कार बुक करा रखी थी. फिर उनके कर्ज में डूबे होने का सवाल कहां उठता है?" गोगामेड़ी ने यह आरोप भी लगाया कि आज राजस्थान से मध्यप्रदेश की सीमा में प्रवेश के बाद उन्हें पुलिस ने आगर-मालवा जिले और उज्जैन शहर के पास रोका और उनसे कहा कि वह भय्यू महाराज की मौत के मामले को न उठायें, वरना माहौल बिगड़ सकता है।लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें

टॅग्स :भय्यू महाराज
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टभय्यूजी महाराज सुसाइड केस: 3 साल में 32 गवाह और 150 पेशी, शिष्या पलक, मुख्य सेवादार विनायक, शरद पाए गए दोषी, सभी को 6-6 साल का कारावास

भारतभय्यू महाराज की बेटी का आरोप, "फर्जी दस्तखत कर मुझे पिता के स्थापित ट्रस्ट में शामिल किया गया"

क्राइम अलर्टभय्यूजी महाराज आत्महत्या मामले में पुलिस का दावा, नशे में लिखवाया गया था सुसाइड नोट

क्राइम अलर्टभय्यू महाराज आत्महत्या मामले में शक के घेरे में आई युवती, नौकर ने पुलिस से किया दावा कर रही थी ब्लैकमेल

भारतभय्यूजी महाराज बेटी को भेजना चाहते थे विदेश, अब ये तथ्य आए सामने 

भारत अधिक खबरें

भारतLok Sabha Elections 2024: 'वायनाड से भागकर रायबरेली गए, सबको कहते घूम रहे हैं कि ये मेरी मम्मी की सीट है' , पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर कसा तंज

भारतPatanjali Product: योग प्रशिक्षक रामदेव को एक और धक्का, पतंजलि की 'सोन पापड़ी' क्वालिटी टेस्ट में फेल, कंपनी के कर्मचारी को छह महीने की जेल

भारतAllahabad High Court: यदि न्याय का मंदिर है तो शीर्ष पुरोहित की तरह काम करें न्यायिक अधिकारी, पीठ ने कहा, एक बार गंदी मछली चिह्नित होने पर इसे तालाब में नहीं रखा जा सकता...

भारत'मनीष सिसोदिया होते तो मेरे साथ इतना बुरा नहीं होता', स्वाति मालीवाल को याद आए पूर्व डिप्टी सीएम, 'आप' पर CCTV फुटेज गायब करने का आरोप लगाया

भारतLok Sabha Elections 2024: "ईडी-सीबीआई को बंद करने के लिए मैं इंडिया गठबंधन की सरकार के सामने प्रस्ताव रखूंगा", अखिलेश यादव ने दोनों एजेंसियों की कार्य-प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा