लाइव न्यूज़ :

"शराब बेटे को निगल गया, बहू छह महीने में ही विधवा हो गई" 'केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने नशा मुक्ति कार्यक्रम में बयां किया दिल का दर्द

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: December 25, 2022 3:03 PM

केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने नशा मुक्ति कार्यक्रम में कहा कि मैं लड़कियों से अपील करता हूं कि वो ऐसे लड़कों के कतई शादी न करें जो शराब के आदी हों। एक रिक्शा खिंचने वाला बेहतर जीवनसाथी साबित होगा बनिस्पत एक शराबी अधिकारी के।

Open in App
ठळक मुद्देकेंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने नशा मुक्ति कार्यक्रम में शराब से बेटे की हुई मौत के बारे में बात कीमैं मंत्री था लेकिन बावजूद उसके अपने बेटे को नहीं बचा सका और शराब मेरे बेटे को निगल गया रिक्शा खिंचने वाला बेहतर जीवनसाथी साबित होगा बनिस्पत एक शराबी अधिकारी के

दिल्ली: "शराब के कारण मैंने अपना बेटा खो दिया, बहुत कोशिश की लेकिन मैं उसे बचा न सका।" केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री कौशल किशोर इस बात को कहते हुए बेहद भावुक हो गये। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर स्थित लंभुआ में आयोजित नशामुक्ति कार्यक्रम में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने शराबखोरी को जानलेवा बताया और कहा, "मैं लड़कियों से अपील करता हूं कि वो ऐसे लड़कों के कतई शादी न करें जो शराब के आदी हों। एक रिक्शा खिंचने वाला बेहतर जीवनसाथी साबित होगा बनिस्पत एक शराबी अधिकारी के।"

नशामुक्ति कार्यक्रम में अपना दर्द का साझा करते हुए उन्होंने कहा, "मैं मंत्री हूं लेकिन बावजूद उसके मैं अपने बेटे की जंदगी नहीं बचा सका। इस शराब ने मेरे बेटे की जिंदगी निगल ली। उसे मैंने नशामुक्ति केंद्र में भी भर्ती कराया गया था। ठीक होने के छह महीने बाद उसकी शादी की लेकिन शादी के बाद उसने फिर से पीना शुरू कर दिया और अंत में उसकी मौत हो गई।"

उन्होंने कहा, "इस बात को सभी अच्छे से जान लें, अपने दुखद अनुभव के आधार पर कह रहा हूं कि एक शराबी की उम्र बहुत कम होती है। शराब की लत का असर सिर्फ पीने वाले पर ही नहीं बल्कि उसके परिवार पर भी पड़ती है। इसलिए यहां उपस्थित सभी लोगों से अपील करता हूं कि इस शराब से दूर रहें और परिवार समेत अपनी बेटियों और बहनों को भी इससे बचाएं। किसी शराबी के साथ बच्चियों की शादी न करें।"

केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा, "इस शराब से मैं अपने बेटे को दूर नहीं रख पाया, जिसके कारण उसकी पत्नी शादी के छह महीने के बाद ही विधवा हो गई। कृपा करके आप अपनी बेटियों और बहनों को इस बुरी लत वाले लोगों से दूर रखना और ऐसे किसी आदमी के साथ शादी नहीं करना।"

उन्होंने कहा, "हर साल हमारे देश में इस शराब के कारण लगभग 20 लाख लोगों की मौत होती है। लेकिन इसके साथ यह भी जान लीजिए कि शराब के अलावा कैंसर के 80 फीसदी केस का कारण तम्बाकू, सिगरेट और बीड़ी है। इसलिए न केवल शराब बल्कि इस तरह के नशे से भी दूर रहिये।"

नशा मुक्ति पर बात करते हुए केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने सुझाव दिया कि जिल प्रशासन स्कूलों में बड़े पैमाने पर नशे के खिलाफ अभियान चलाए और बच्चों को सुबह की हर रोज होने वाली प्रार्थना में नशे के खतरों से आगाह किया जाना चाहिए।

टॅग्स :शराबSultanpurउत्तर प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टBijnor Sister Murder: बाप रे बाप!, गांव में हड़कंप, 13 साल की बहन ने सात-पांच साल की अपनी दो बहनों को दुपट्टे से गला घोंटकर मार डाला, पुलिस ने सामने खोले राज

भारतWeather Alert: 5 दिन रहे सतर्क, उत्तर-पश्चिम भारत में लू को लेकर अलर्ट, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में दिखेगा असर, तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पहुंचेगा, जानिए अपने शहर का हाल

भारतNarendra Modi In Azamgarh: 'देश-विदेश से जो भी ताकत इकट्ठी करनी है कर लो, सीएए खत्म नहीं कर सकते', पीएम मोदी ने दी चेतावनी

क्राइम अलर्टLatehar-Badaun Rape News: 26 वर्षीय शिक्षक ने नौ वर्षीय छात्रा से किया दुष्कर्म, महिला ने मौलवी पर बलात्कार का आरोप लगाया, मामला दर्ज

भारतBomb Threat In UP: कानपुर के 10 स्कूलों में बम की धमकी मिलने से मचा हड़कंप, रूस से भेजा ईमेल

भारत अधिक खबरें

भारतMaharashtra Lok Sabha Elections 2024: अगली पीढ़ी पर ध्यान नहीं, पीएम मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री पद चाहिए, ठाकरे ने कहा- बेरोजगारी और महंगाई से हर कोई प्रभावित...

भारतWest Bengal storm and rain: पश्चिम बंगाल के तीन जिलों में तूफान और बारिश से आफत, 3 बच्चे समेत 13 की मौत, दो-दो लाख रुपये मुआवजे की घोषणा

भारतब्लॉग: कुछ नेताओं का सब कुछ दांव पर है इन चुनावों में

भारतLok Sabha Elections 2024: "मैं धर्म के आधार पर आरक्षण की इजाजत नहीं दूंगा, कांग्रेस पहले ही धर्म के आधार पर देश को बांट चुकी है", नरेंद्र मोदी का कांग्रेस पर हमला

भारतब्लॉग: तकनीक के उपयोग से मुकदमों के शीघ्र निपटारे में मदद मिलेगी