Bomb Threat In UP: कानपुर के 10 स्कूलों में बम की धमकी मिलने से मचा हड़कंप, रूस से भेजा ईमेल

By अंजली चौहान | Updated: May 15, 2024 15:07 IST2024-05-15T14:58:45+5:302024-05-15T15:07:36+5:30

Bomb Threat In UP: कानपुर के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है जिसकी जांच जारी है।

Bomb Threat In UP Kanpur 10 schools received Bomb Threat through email sent from Russia | Bomb Threat In UP: कानपुर के 10 स्कूलों में बम की धमकी मिलने से मचा हड़कंप, रूस से भेजा ईमेल

Bomb Threat In UP: कानपुर के 10 स्कूलों में बम की धमकी मिलने से मचा हड़कंप, रूस से भेजा ईमेल

Bomb Threat In UP: हाल के दिनों में दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी आने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया। राजधानी के बाद अब उत्तर प्रदेश के कानपुर से भी ऐसी ही खबर सामने आई है। बुधवार को कानपुर के करीब 10 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस खबर के बात से स्कूल में हड़कंप मच गया और प्रशासन सतर्क हो गया। आनन-फानन में स्कूल खाली करा लिया गया है। 

सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ते को स्कूल भेजा गया, जहां तलाश जारी है। शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक, ईमेल में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जिला प्रशासन ने परिसर को साफ करने के लिए बम निरोधक दस्ते को स्कूलों में भेजा है। 

संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) हरीश चंदर ने कहा कि पुलिस की साइबर सेल मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है, "कानपुर पुलिस को विभिन्न स्कूलों में बम की धमकी के बारे में सूचना मिली। साइबर सेल मामले की जांच कर रही है। सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे इस धमकी और पिछले बम धमकियों के बीच एक लिंक स्थापित करने के लिए जो कई स्कूलों, हवाई अड्डों और अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज की पूरी तरह से निगरानी करें।

पुलिस का कहना है कि ईमेल रूस स्थित सर्वर के माध्यम से आए हैं। उन्होंने अभिभावकों से भी आग्रह किया कि वे घबराहट की स्थिति पैदा न करें।

देश के अलग-अलग हिस्सों में मिल रही धमकी

14 मई, मंगलवार को बेंगलुरु के आठ स्कूलों को बम विस्फोट की धमकी वाले ईमेल मिले। पिछले हफ्ते, शहर की लोकप्रिय अस्पताल श्रृंखला, सेंट फिलोमेना को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। ये सभी धमकी भरे ईमेल बाद में अफवाह निकले।

बेंगलुरु स्कॉटिश स्कूल, भवन बेंगलुरु स्कूल, जैन हेरिटेज स्कूल, दीक्षा हाई स्कूल, एडिफाई स्कूल, चित्रकोटा स्कूल, गंगोत्री इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल और गिरिधन्वा स्कूल उन लोगों में शामिल थे, जिन्हें एक ही डोमेन 'बीबल डॉट कॉम' से धमकी भरा ईमेल मिला था।

दिल्ली की तिहाड़ जेल को भी कल ईमेल के जरिए ऐसी ही धमकियां मिलीं।

दिल्ली के दीप चंद बंधु अस्पताल, जीटीबी अस्पताल, दादा देव अस्पताल और हेडगेवार अस्पताल को भी ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। शहर के प्रशासन ने बम निरोधक दस्ते, बम का पता लगाने वाली टीम, अग्निशमन विभाग और स्थानीय पुलिस को तलाशी के लिए लगाया। पिछले एक महीने में, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, 20 से अधिक अस्पतालों और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के 100 से अधिक स्कूलों को ऐसी धमकियाँ मिली हैं; वे सभी झूठ निकले।

सोमवार को जयपुर के 50 से अधिक स्कूलों को इसी तरह के ईमेल मिले।

जिन डोमेन के माध्यम से इनमें से अधिकांश ईमेल उत्पन्न होते हैं, वे रूस में होस्ट किए जाते हैं। दिल्ली पुलिस की एफआईआर के अनुसार, बम संबंधी अफवाह वाले ईमेल का उद्देश्य राष्ट्रीय राजधानी में बड़े पैमाने पर दहशत पैदा करना और सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ना था।

ये ईमेल कानून प्रवर्तन एजेंसियों के लिए खतरा बन गए हैं क्योंकि ये दहशत फैलाते हैं, बड़े पैमाने पर निकासी, ट्रैफिक जाम और संसाधनों की बर्बादी का कारण बनते हैं। गृह मंत्रालय ने ऐसी स्थितियों से निपटने के संबंध में विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए हैं। 

Web Title: Bomb Threat In UP Kanpur 10 schools received Bomb Threat through email sent from Russia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे