नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या शनिवार को बढ़ कर 507 हो गयी, जबकि अब तक कुल 15712 लोग संक्रमित हुए हैं। पिछले 24 घंटे में 27 मौतें सामने आई है। इससे पहले शुक्रवार शाम से 36 लोगों की मौत हुई है और संक्रमण के 957 नये मामले सामने आए हैं। मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि फिलहाल संक्रमण के 12,289 मामले हैं जबकि 2,014 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और अस्पताल से उन्हें छुट्टी मिल चुकी है । एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है। संक्रमण के कुल मामलों में 76 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। वहीं, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया कि देश में अभी तक 16,365 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
तमाम खबरों के ताजा अपडेट और कोरोना वायरस और लॉकडाउन की हर अपडेट के लिए इस Live Blog के साथ बने रहें।
19 Apr, 20 08:17 PM
सरकारी विमानन कंपनी एअर इंडिया ने विमानन मंत्री की सलाह के बाद सभी उड़ानों के लिये टिकटों की बुकिंग बंद कर दी है। कंपनी के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को विमानन कंपनियों को सलाह दी थी कि यात्री उड़ानें शुरू करने के बारे में सरकार से निर्देश प्राप्त होने के बाद ही वे टिकटों की बुकिंग शुरू करें। पुरी की सलाह से कुछ घंटे पहले एयर इंडिया ने कहा था कि उसने चार मई से चुनिंदा घरेलू मार्गों तथा एक जून से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिये टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी के अधिकारियों ने रविवार को बताया, ‘‘हमने सभी अग्रिम बुकिंग बंद कर दी है। कोई भी यात्री जिन्होंने टिकट बुक किया हो और संबंधित उड़ान रद्द हो जाये तो ऐसे में उक्त यात्री को बाद में टिकट बुक करने के लिये क्रेडिट वाउचर दिया जायेगा।’’ हालांकि, निजी क्षेत्र की कंपनियों ने चार मई के बाद की उड़ानों के लिये टिकटों की बुकिंग बंद नहीं की है।
19 Apr, 20 07:09 PM
उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम ने तीन उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की अनुशंसा की
पढ़ें- https://www.lokmatnews.in/india/the-collegium-of-the-supreme-court-recommended-the-appointment-of-the-chief-justices-of-the-three/?utm_source=Facebook&utm_medium=Social
19 Apr, 20 04:22 PM
कल से कोरोना वायरस के 1334 नए मामले सामने आए हैं, देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 15,712 है, पिछले 24 घंटे में 27 नई मौतें हुई हैं, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 507 हो गई है : स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल
19 Apr, 20 01:45 PM
सहारनपुर में कोरोना वायरस संक्रमण के 17नए मामले,कुल संख्या 80 हुई
उत्तरप्रदेश के सहारनपुर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नए मामले सामने आए हैं जिससे यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 80 पर पहुंच गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एस सोढी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि रविवार सुबह 153 लोगों की जांच रिपोर्ट आई है जिसमें 17 लोग संक्रमित पाए गए हैं। जबकि एक रिपोर्ट ‘प्रिज्मटिव पॉजिटिव’ है यानि इस रिपोर्ट पर सन्देह है इसके लिये पांच दिन बाद फिर से नमूना जांच के लिये भेजा जायेगा ।
19 Apr, 20 01:44 PM
छत्तीसगढ़ में मरीजों को मिलेगा ऑनलाइन चिकित्सीय परामर्श
छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में मरीजों को ऑनलाइन चिकित्सीय परामर्श देने और मरीजों को बताई गई दवाएं भी घरों तक पहुंचाने का फैसल किया है। राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने रविवार को बताया कि छत्तीसगढ़ में मरीजों को चिकित्सीय परामर्श की सुविधा देने के लिए जल्द ही एक वेबसाइट शुरू की जाएगी।
19 Apr, 20 01:44 PM
कश्मीर में स्वास्थ्य कर्मियों से रोगियों का सही से विश्लेषण करने को कहा गया
कश्मीर में अधिकारियों ने स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिया है कि कोविड-19 के सभी रोगियों का सही तरीके से विश्लेषण किया जाए जिसमें उनके परिवार और स्वास्थ्य संबंधी स्थिति का ब्योरा शामिल हो। कश्मीर के संभागीय आयुक्त पांडुरंग के पोले ने शनिवार को कोविड-19 के रोगियों के संपर्क का पता लगाने, नमूने लेने और अन्य दिशानिर्देशों का ऑनलाइन आकलन करते हुए ये निर्देश जारी किए।
19 Apr, 20 01:43 PM
कोरोना वायरस संक्रमण के बाद दम तोड़ने वाले पुलिस अधिकारी के परिवार को 50 लाख रुपए की अनुग्रह राशि
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के बाद दम तोड़ने वाले 41 वर्षीय पुलिस अधिकारी के निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को शोक जताया। उन्होंने दिवगंत अधिकारी के परिवार को 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और उनकी पत्नी को उप निरीक्षक के पद पर सरकारी नौकरी देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर यह घोषणा की। उन्होंने कहा, "हमारी पुलिस टीम के कर्तव्यनिष्ठ सदस्य, पूर्व थाना प्रभारी और निरीक्षक ने कोरोना से जंग में कर्तव्य की बलिवेदी पर अपने प्राण न्योछावर कर दिये।"
19 Apr, 20 01:42 PM
गुजरात में कोविड-19 से पांच और लोगों की मौत
गुजरात में तीन महिलाओं समेत कुल पांच और लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत होने के साथ राज्य में संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 58 पर पहुंच गई। राज्य की प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने रविवार को बताया कि चार लोगों की मौत अहमदाबाद में और एक की मौत सूरत में हुई है।
19 Apr, 20 01:42 PM
फिरोजाबाद में कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत
फिरोजाबाद नगर के थाना रसूलपुर क्षेत्र स्थित एक मस्जिद के मौलाना की कोरोना वायरस संक्रमण से रविवार सुबह जिला अस्पताल में मौत हो गई। जिले में कोविड-19 संक्रमित किसी व्यक्ति की मौत का यह पहला मामला है।
19 Apr, 20 01:42 PM
कोविड-19 से निपटने को ‘सोच-समझ’ कर प्रोत्साहन पैकेज दे भारत : पनगढ़िया
नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने कहा है कि कोविड-19 संकट से निपटने के लिए भारत को बड़ा राहत और प्रोत्साहन पैकेज देने से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत में बड़े प्रोत्साहन पैकेज की मांग उठ रही है, लेकिन उसे इससे बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसा होने पर कुछ ऐसी कंपनियों को भी आसान कर्ज मिल जाएगा, जिनका कारोबार आर्थिक दृष्टि से व्यावहारिक नहीं है। पनगढ़िया ने कहा कि इस महामारी से निपटने के लिए भारत को सोच-समझ कर प्रोत्साहन पैकेज देना चाहिए।
19 Apr, 20 01:42 PM
लॉकडाउन ने दी वायु प्रदूषण से दिल्ली एनसीआर को देश में सबसे ज्यादा राहत
कोरोना संकट के कारण पिछले एक महीने से लागू बंदी (लॉकडाउन) देश के उन 17 महानगरों के लिये वरदान साबित हुई है जो पिछले कुछ सालों से वायु प्रदूषण से सर्वाधिक प्रभावित थे। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक लॉकडाउन लागू होने से पहले और लॉकडाउन के बाद इन शहरों में प्रदूषण के लिये जिम्मेदार कारक तत्वों के ग्राफ में खासी गिरावट दर्ज की गयी है। इनमें सबसे ज्यादा राहत एनसीआर के तीन शहरों दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम को मिली है। इन शहरों में लॉकडाउन के दौरान हवा की गुणवत्ता से जुड़े सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक जयपुर में पीएम 2.5 और पीएम 10 की मात्रा में 55 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गयी है।
19 Apr, 20 01:41 PM
गोवा ने पर्यटन उद्योग की मदद के वास्ते केंद्र से मदद मांगी
गोवा पर्यटन विभाग कोरोना वायरस फैलने के कारण उत्पन्न हुए संकट से उबरने के लिए इस उद्योग के पक्षकारों के वास्ते केंद्र से वित्तीय मदद मांगेगा। राज्य के पर्यटन मंत्री मनोहर अजगांवकर ने पीटीआई-भाषा को दिए साक्षात्कार में कहा कि उनके विभाग ने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को पत्र लिखकर कोविड-19 के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष से पर्यटन उद्योग के लिए मदद मांगी है।
19 Apr, 20 01:41 PM
कोविड-19 रोगियों के लिए त्रिपुरा में 70 बिस्तरों का इंतजाम :मंत्री
त्रिपुरा सरकार के मंत्री रतन लाल नाथ ने बताया कि राज्य सरकार ने यहां दो अस्पतालों में कोविड-19 के रोगियों के लिए 70 बिस्तर तैयार किये हैं और इस महामारी से निपटने के प्रयासों को लगातार बढ़ाया जाएगा। त्रिपुरा में अब तक कोविड-19 के दो मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से एक रोगी स्वस्थ हो चुका है। राज्य के कानून मंत्री और कैबिनेट प्रवक्ता रतन लाल नाथ ने कहा, ‘‘हमने अगरतला में 70 रोगियों के लिए बिस्तरों का इंतजाम किया है। हम कोई जोखिम नहीं लेना चाहते।’’
19 Apr, 20 01:41 PM
जापान में कोविड-19 के घरेलू मामलों की संख्या 10 हजार के पार
जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि एक दिन पहले कोरोना वायरस के 568 नए मामले सामने आए जिससे देश में इस संक्रमण के घरेलू मामलों की संख्या बढ़कर 10,361 पर पहुंच गई है। देश में संक्रमितों की कुल संख्या में इस साल की शुरुआत में तोक्यो के समीप पृथक किए गए क्रूज जहाज में सवार 712 अन्य लोग भी शामिल हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 11,073 हो गई। इनमें से 174 लोगों की मौत हो चुकी है।
19 Apr, 20 01:40 PM
चीन ने वुहान को कम जोखिम वाला क्षेत्र घोषित किया
कोरोना वायरस महामारी का केंद्र रहे वुहान को चीन ने कम जोखिम वाला इलाका घोषित किया है। हालांकि कुछ दिन पहले शहर में संक्रमितों और मृतकों की संख्या संबंधी आंकड़ों में वृद्धि दर्ज की गई थी। स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को बताया कि देश में कोविड-19 के 16 नए मामले सामने आए हैं। चीन की राज्य परिषद के दिशा-निर्देशों के अनुसार जोखिम का आकलन नए मामलों के आधार पर किया जाता है। जिन शहरों, काउंटी और जिलों में बीते 14 दिन में किसी नए मामले की पुष्टि नहीं हुई हो उसे कम जोखिम वाले इलाके की श्रेणी में रखा जाता है।
19 Apr, 20 10:14 AM
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,334 नए केस
19 Apr, 20 09:02 AM
अगर चीन कोविड-19 के लिए जिम्मेदार पाया गया तो उसे नतीजे भुगतने पड़ेंगे : ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन को आगाह किया कि अगर यह पाया गया कि वह कोरोना वायरस वैश्विक महामारी को फैलाने का ‘‘जिम्मेदार’’ है और उसे इसके बारे में जानकारी थी तो उसे इसके नतीजे भुगतने होंगे। चीन द्वारा कोरोना वायरस बीमारी से निपटने को लेकर असंतोष जताते हुए ट्रम्प ने आरोप लगाया कि इस मुद्दे पर बीजिंग द्वारा अमेरिका के साथ गैर पारदर्शी व्यवहार किया गया और शुरुआत में उसके साथ सहयोग नहीं किया गया।
19 Apr, 20 08:04 AM
दूसरों के घरों में में काम करने वाली महिला ने कहा, 'मैं काफी परेशान हूँ, मेरी 14 साल की बेटी दिल की बीमारी से पीड़ित है। उसे दवाइयाँ चाहिए और मेरे पास उसकी दवाएँ खरीदने के लिए एक पैसा भी नहीं है। मेरे पति रिक्शा चलाते हैं और लॉकडाउन के चलते इन दिनों काम नहीं कर रहे।'
19 Apr, 20 08:01 AM
गुजरात: मोरबी में बड़ी संख्या में सब्जी खरीदने उमड़े लोग
19 Apr, 20 07:55 AM
CBSE का निर्देश-निजी स्कूलों की फीस बढ़ोतरी पर लगे रोक
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सभी राज्यों को निजी और अनएडेड स्कूलों द्वारा बढ़ाई गई फीस को वापस लेने और शिक्षकों का वेतन रोकने वाले संस्थानों के खिलाफ एफिलिएशन बायलॉज के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. सीबीएसई सचिव अनुराग त्रिपाठी ने सभी राज्यों के प्रधान सचिव और शिक्षा सचिव को भेजे पत्र में लिखा है कि देश कोरोना महामारी जैसी आपात परिस्थिति से गुजर रहा है. ऐसे में राज्य अपने यहां के स्कूलों को निर्देश जारी करे कि निजी स्कूल फीस न बढ़ाएं और अभिभावकों पर लॉकडाउन के दौरान फीस भरने का दबाव न बनाएं.
19 Apr, 20 07:55 AM
अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 1891 लोगों की मौत
कोरोना वायरस का प्रकोप झेल रहे अमेरिका में संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। यह घातक वायरस अमेरिका में कहर बरपा रहा है और इससे मरने वालों की संख्या 37 हजार पहुंच रही है। पिछले 24 घंटों में 1,891 लोगों की मौत हुई है। बाल्टीमोर स्थित जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय ने यह जानकारी दी है। जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय के अनुसार, इस वैश्विक संकट की शुरुआत के बाद से अमेरिका में COVID-19 के कुल 7 लाख, 32 हजार, 197 मामले सामने आए हैं। यह दुनिया के किसी भी देश में सबसे ज्यादा वायरस के मामले हैं। साथ ही साथ अमेरिका में ही सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं।
19 Apr, 20 07:54 AM
लाखों प्रवासी मजदूरों की समस्या से मोदी सरकार चिंतित
कई राज्यों में गंभीर मोड़ लेती लाखों प्रवासी मजदूरों की समस्या को लेकर केंद्र सरकार एकाएक जाग सी गई है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल समूह (जीओएम) की उच्चस्तरीय बैठक हुई. बैठक के बाद राजनाथ ने कहा, ''हमने लोगों को आ रही दिक्कतों को कम करने के तरीकों और उन्हें राहत देने के लिए विभिन्न मंत्रालयों की भूमिका पर मंथन किया.''
जीओेएम की बैठक के बाद हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका कि क्या कदम उठाए जा रहे हैं. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय जल्द ही नये दिशानिर्देश जारी कर सकता है. इन दिशानिर्देशों में स्वरोजगार और अन्य किस्म के मजदूरों के परिवहन को लेकर स्पष्टता हो सकती है. चूंकि अंतर-जिला और अंतर-राज्य मूवमेंट फिलहाल बंद है इसलिए लोगों को मौजूदा जगह से दूसरे राज्य में स्थित उनके गंतव्य तक सीधे पहुंचाने की व्यवस्था पर खुलासा हो सकता है. राजस्थान जैसा करें केंद्र की राय में अन्य राज्यों को भी राजस्थान जैसा करना चाहिए. उल्लेखनीय है कि राजस्थान और उत्तरप्रदेश सरकार के बीच सहमति के कारण कोटा से छात्रों के लिए विशेष चार्टर्ड बसें चलाई गई हैं.
19 Apr, 20 06:33 AM