लाइव न्यूज़ :

Aaj ki Taja Khabar: मुंबई में आज कोरोना संक्रमण के 184 मामले आए सामने, महाराष्ट्र में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 3648

By स्वाति सिंह | Updated: April 19, 2020 06:23 IST

Open in App

नई दिल्ली: देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण से शनिवार सुबह तक 480 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा अपडेट में ये जानकारी दी गई है। वहीं, 1991 लोग इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं। देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या की बात करें तो ये शनिवार सुबह तक 14378 है। महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित है। यहां कोरोना के अब तक 3323 मामले सामने आ चुके हैं। इससे पहले शुक्रवार को गुजरात छठा राज्य बन गया, जहां एक हजार से अधिक मामले पाये गए हैं। तमाम खबरों के ताजा अपडेट और कोरोना वायरस और लॉकडाउन की हर अपडेट के लिए इस Live Blog के साथ बने रहें।

18 Apr, 20 08:41 PM

मुंबई में आज कोरोना संक्रमण के 184 मामले आए सामने, महाष्ट्र में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 3648

पढ़ें पूरी खबर- https://www.lokmatnews.in/india/mumbai-sees-the-highest-number-of-covid19-cases-today-as-184-people-tested-positive-maharashtra/?utm_source=Facebook&utm_medium=Social

18 Apr, 20 08:05 PM

 मुंबई पुलिस ने अभिनेता एजाज़ खान को किया गिरफ्तार, मानहानि, अभद्र भाषा और प्रतिबंधात्मक आदेशों के उल्लंघन का है आरोप    

पढ़ें- https://www.lokmatnews.in/bollywood/mumbai-actor-ajaz-khan-has-been-arrested-case-registered-against-him-at-khar-police-station-on/?utm_source=Facebook&utm_medium=Social

18 Apr, 20 05:12 PM

जो विदेशी नागरिक #COVID19 के कारण भारत में फंसे हैं और उनका वीज़ा समाप्त हो गया है या होने वाला है, उनके आवेदन पर विजा की अवधि 3 मई 2020 तक निशुल्क बढ़ाई जाएगी। यह भारत सरकार द्वारा लॉकडाउन में फंसे सभी विदेशी नागरिकों के लिए सद्भावना का संकेत है: गृह मंत्रालय

18 Apr, 20 05:04 PM

 

18 Apr, 20 04:17 PM

 

18 Apr, 20 03:17 PM

इस लड़ाई में पूरी दुनिया एक साथ, मानवता से हारेगा कोरोना: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई और लॉकडाउन के दौरान लोगों की मदद के लिये विभिन्न मंत्रालयों के प्रयासों की सराहना करते हुए शनिवार को कहा कि मानवता निश्चित रूप से कोरोना वायरस महामारी से उबर आयेगी । स्विटजरलैंड में भारतीय दूतावास के ट्वीट को पुन: जारी करते हुए मोदी ने लिखा, ‘‘दुनिया कोविड-19 के खिलाफ मिलकर लड़ाई लड़ रही है। मानवता निश्चित रूप से इस महामारी से उबर आयेगी ।’’ पूरी खबर पढ़ें

18 Apr, 20 02:12 PM

हरियाणा में कोरोना के अब तक 227 केस, 137 एक्टिव मरीज जबकि 88 हुए ठीक। दो लोगों की अब तक राज्य में इस बीमारी से मौत हुई है: हरियाणा हेल्थ डिपार्टमेंट

18 Apr, 20 02:02 PM

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में पांच लाख रूपए के इनामी नक्सली को मार गिराया है। बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने शनिवार को यहां बताया कि सुकमा जिले के पुसपाल थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में पांच लाख रूपए के इनामी नक्सली पोड़ियम कामा उर्फ नागेश को मार गिराया ।

18 Apr, 20 02:01 PM

महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर में 65 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला की शनिवार तड़के कोविड-19से मौत हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से यह तीसरी मौत है। शहर के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के नोडल अधिकारी डॉ अरविंद गायकवाड ने बताया कि महिला को 13 अप्रैल को एक निजी अस्पताल से सरकारी अस्पताल के लिए रेफर किया गया था और उसके स्वाब का नमूना जांच के लिए भेजा गया था। तीन दिन पहले आई रिपोर्ट में महिला संक्रमित पाई गई थी। उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने बताया कि महिला को उच्च रक्तचाप, मधुमेह और निमोनिया जैसी कई बीमारियां थीं।’’ स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 15 साल के एक लड़के के शुक्रवार रात कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसी के साथ जिले में संक्रमण के मामले बढ़ कर 29 हो गए हैं।

18 Apr, 20 02:00 PM

मुंबई में भारतीय नौसेना के कम से कम 26 कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। भारतीय सशस्त्र बलों में इस बीमारी का यह पहला बड़ा मामला है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सभी संक्रमित नाविक साजोसामान और सहयोग शाखा आईएनएस आंग्रे में सेवारत हैं और उनका एक नौसैन्य अस्पताल में इलाज चल रहा है। एक सूत्र ने बताया, ‘‘संक्रमित नौसैनिकों की संख्या 26 है।’’

18 Apr, 20 12:34 PM

महाराष्ट्र: पुणे में 42 के पुलिस कांस्टेबल और उसकी पत्नी को कोरोना संक्रमण हुआ है।

 

18 Apr, 20 12:24 PM

योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को श्रमिकों की समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा- UPमें लॉकडाउन के बाद श्रमिकों की समस्याओं को देखते हुए सरकार ने निजी क्षेत्र की औद्योगिक इकाइयों को अपने कर्मचारियों के वेतन के भुगतान का निर्देश दिया था: UPमुख्यमंत्री कार्यालय

18 Apr, 20 12:23 PM

महाराष्ट्र: पुणे में 42 के पुलिस कांस्टेबल और उसकी पत्नी को कोरोना संक्रमण हुआ है।

 

18 Apr, 20 10:44 AM

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में मनाली के करीब शोलांग गांव में बर्फबारी हुई है। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में भी बारिश हुई है। श्रीनगर का आज सुबह का तापमान 12 डिग्री सेल्सियस था।

 

18 Apr, 20 10:42 AM

महाराष्ट्र के नागपुर में कोरोना के 4 नए मामले सामने आए हैं।

18 Apr, 20 09:42 AM

राजस्थान में 41 नए कोरोना मरीज मिले। साथ ही जयपुर में दो लोगों के मौत की भी सूचना है। राज्य में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1270 हो गई है। वहीं, कोरोना से मरने वालों की संख्या राज्य में 19 है। आज दो मौत जो हुई हैं, उसमें से एक मरीज को क्रोनिस किडनी डिजीज भी थी। वहीं दूसरा मरीज डायबिटिज से पीड़ित था।

 

18 Apr, 20 09:26 AM

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में 991 नए कोरोना के मामले सामनेआए हैं। वहीं 43 लोगों की मौत इस दौरान हुई है।

 

18 Apr, 20 08:58 AM

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 11906 हो गई है। वहीं, इससे मरने वालों की संख्या 480 पहुंची है। वहीं, 1991 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं: स्वास्थ्य मंत्रालय

18 Apr, 20 07:38 AM

Coronavirus Update: भारतीय नौसेना तक पहुंचा COVID-19! 

भारतीय नौसेना के लगभग 15 से 20 जवानों में कोरोना वायरस के के पॉजिटिव टेस्ट पाए गए हैं। जिसके बाद जवानों को मुंबई के नौसैनिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि नौसेना में कोरोनो वायरस संक्रमण होने की यह पहली खबर है जिसके बाद उन लोगों का पता लगाया जा रहा है जो इनके संपर्क में आए थे। वहीं, सेना में अब तक वायरस के आठ पॉजिटिव केस सामने आए हैं।

18 Apr, 20 07:31 AM

दुनिया भर में कोरोना से मरने वालों की संख्या डेढ़ लाख के पार

कोरोना से मरने वालों की संख्या दुनिया भर में डेढ़ लाख के पार पहुंच गई है। अमेरिका इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित है। वहां, 35 हजार से ज्यादा लोगों की जान अब तक जा चुकी है और इस संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। वहीं, पूरे यूरोप की बात करें तो वहां 95 हजार से ज्यादा जानें अब तक गई हैं। ये संख्या कुल मृतकों की सख्या का करीब दो तिहाई है। पूरी खबर यहां पढ़ें

18 Apr, 20 07:30 AM

एन-95 मास्क की किल्लत से निपटने का उपाय

कोरोना वायरस संक्रमण के बीच काम करने वाले डॉक्टरों और फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स को खतरे से बचाने वाले एन-95 मास्क की किल्लत दूर करने के लिए सरकार ने नया रास्ता अपनाया है. सरकार ने निर्देश दिया है कि चिकित्सक, नर्स और दूसरे फ्रंटलाइन स्वास्थ्यकर्मी इस्तेमाल के बाद मास्क को चार दिन सुखाएंगे और दोबारा इस्तेमाल करेंगे. पूरी खबर पढ़ें

18 Apr, 20 06:42 AM

पाकिस्तान में तबलीगी जमात के 429 सदस्य संक्रमित पाए गए

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में तबलीगी जमात संगठन के 429 सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। सिंध के मुख्यमंत्री सैयद मुराद अली शाह ने बताया कि पंजाब प्रांत के रायविंड में तबलीगी जमात के वार्षिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले 429 सदस्यों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

18 Apr, 20 06:42 AM

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 118 नए मामले, कुल संख्या बढ़ कर 3,320 हुई

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमण के शुक्रवार को 118 नए मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक 3,320 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। वहीं, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज कहा कि 20 अप्रैल से कुछ औद्योगिक और व्यावसायिक गतिविधियां शुरू होंगी लेकिन यह कोरोना वायरस रोकथाम/उन्मूलन के लिए तय नियमों के पालन के आधार पर होगा।

18 Apr, 20 06:41 AM

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ कर 1707 हुए

राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के 67 नये मामले सामने आने के साथ शुक्रवार को कुल मामले बढ़ कर 1707 पहुंच गये। वहीं, चार और लोगों की मौत होने के साथ मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 42 हो गई। अधिकारियों ने बताया कि मालवीय नगर और जहांगीरपुरी सहित विभिन्न इलाकों को निषिद्ध क्षेत्र में शामिल किये जाने के साथ इन इलाकों की संख्या बढ़ कर 68 हो गई। दक्षिण दिल्ली के जिलाधिकारी बी एम मिश्रा ने बताया कि संगम विहार में एक स्थान को निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया गया है।

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस हॉटस्‍पॉट्सबिहार में कोरोनादिल्ली में कोरोनाकोरोना वायरस इंडियामध्य प्रदेश में कोरोनामहाराष्ट्र में कोरोनापंजाब में कोरोनाउत्तर प्रदेश में कोरोनाकोरोना वायरस लॉकडाउनसीओवीआईडी-19 इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतCensus 2027: भारत में पहली बार होगी डिजिटल जनगणना, 2027 में नए तरीके से होगा काम; जानें कैसे

भारतDelhi: होटलों में तंदूर में कोयले के इस्तेमाल पर रोक, खुले में कचरा जलाने पर लगेगा 5000 का जुर्माना; बढ़ते AQI पर सरकार सख्त

भारतट्रंप के टैरिफ लागू करने के बीच भारत-अमेरिका की आज ट्रेड वार्ता, दिल्ली में होगी बैठक

भारतGoa Fire Incident: लूथरा ब्रदर्स के बिजनेस पार्टनर को पुलिस ने पकड़ा, जारी था लुक आउट सर्कुलर

भारतजब सभी प्रशिक्षण लेते हैं, फिर नेता क्यों पुत्रों को वंचित रखते हैं ?