लाइव न्यूज़ :

दिल्ली में कोरोना के 75 नए मामले, पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2156, मरने वाले की संख्या 47

By भाषा | Updated: April 21, 2020 20:15 IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि 30 लाख और लोगों को भी फ्री राशन दिया जाएगा, ये ऐसे लोग हैं जिनके पास कोई राशन कार्ड नहीं है।

Open in App
ठळक मुद्देअब तक हुई मौतों में 25 मरीज 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के थे, जबकि 12 मरीज 50-59 आयु वर्ग के और 10 मरीज 50 वर्ष से कम आयु के थे। मध्य दिल्ली के चांदनी महल पुलिस थाने में तैनात पांच और पुलिसकर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

नई दिल्लीः दिल्ली में लगातार मामला बढ़ रहा है। राष्ट्रीय राजधानी में आज 75 नए मामले मिले हैं। अभी तक यहां पर 47 लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2156 हो गई है।

अधिकारियों के मुताबिक, कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 47 हो गई है। उन्होंने बताया कि अब तक हुई मौतों में 25 मरीज 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के थे, जबकि 12 मरीज 50-59 आयु वर्ग के और 10 मरीज 50 वर्ष से कम आयु के थे।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मध्य दिल्ली के चांदनी महल पुलिस थाने में तैनात पांच और पुलिसकर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इस थाने के कुल आठ पुलिसकर्मी अब तक संक्रमित हुए हैं। वहीं, दिल्ली में आज नई त्वरित एंटीबॉडी जांच किट के जरिए 62 लोगों की जांच की गई और इन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सोमवार को निषिद्ध क्षेत्र नबी करीम के 62 लोगों की नई त्वरित एंटीबॉडी जांच किट के जरिए जांच की गई।

दिल्ली सरकार जरूरतमंदों के बीच बांटने के लिए सांसदों, विधायकों को देगी 2,000 खाद्य कूपन : केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली सरकार लॉकडाउन के मद्देनजर शहर में सभी विधायकों और सांसदों को अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र में जरूरतमंदों के बीच बांटने के लिए प्रत्येक को दो-दो हजार खाद्य कूपन देगी। ऑनलाइन तरीके से मीडिया को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि सरकार बुधवार से मीडियाकमियों के लिए कोरोना वायरस जांच की शुरुआत करेगी।

केजरीवाल ने कहा, ‘‘हमने एक सेंटर बनाया है। सभी मीडिया संस्थानों और पत्रकारों को इस बारे में अवगत कराया जाएगा। जो मीडियाकर्मी जांच कराना चाहते हैं वो कल से इस सेंटर में जांच करा पाएंगे।’’ उन्होंने कहा कि उनकी सरकार लॉकडाउन के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में करीब एक करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देगी।

केजरीवाल ने कहा कि संक्रमण से 47 लोगों की मौत के साथ अभी दिल्ली में वर्तमान में कोरोना वायरस के 1603 मामले हैं । उन्होंने कहा कि 83 प्रतिशत लोग ऐसे थे जो किसी और बीमारी से भी ग्रस्त थे । मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार 60 नई एंबुलेंस खरीदेगी और इसके लिए आदेश जारी किया जा चुका है । उन्होंने कहा कि सोमवार को लिए गए 1,397 नमूनों में 78 में संक्रमण की पुष्टि हुई । सोमवार को संक्रमण के 78 नए मामले और दो लोगों की मौत के साथ कोरोना वायरस के कुल 2,081 मामले हो गए । 

लॉकडाउन: दिल्ली पुलिस की हेल्पलाइन पर चौबीस घंटे में आईं 700 से अधिक फोन कॉल

लॉकडाउन के दौरान दिल्ली पुलिस के हेल्पलाइन नंबर पर पिछले चौबीस घंटे में सहायता मांगने के लिए सात सौ से अधिक फोन कॉल प्राप्त हुईं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस के चौबीस घंटे चलने वाले हेल्पलाइन नंबर 011-23469526 पर मंगलवार तक कुल 26,106 फोन कॉल प्राप्त हुई।

पुलिस को सोमवार अपराह्न दो बजे से मंगलवार अपराह्न दो बजे तक 753 कॉल प्राप्त हुईं। अधिकारियों ने बताया कि 21 कॉल दिल्ली के बाहर के मामलों से संबंधित थीं जिनकी सूचना राज्यों के हेल्पलाइन नंबर को दे दी गई है। उन्होंने कहा कि भोजन और पैसे न होने से संबंधित आठ कॉल प्राप्त हुईं जिनकी सूचना गैर सरकारी संस्थाओं को दे दी गई है ताकि कॉल करने वालों के पते पर सीधे सहायता पहुंचाई जा सके। चिकित्सीय समस्या से संबंधित एक कॉल प्राप्त हुई और आवागमन के वास्ते पास बनवाने के लिए पांच सौ कॉल प्राप्त हुईं।

 

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस इंडियादिल्ली में कोरोनाअरविंद केजरीवालकोरोना वायरस लॉकडाउन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतएमसीडी उपचुनाव 2025ः 51 प्रत्याशी और 12 सीट, 38.51 प्रतिशत मतदान, 3 दिसंबर को कौन मारेगा बाजी, देखिए सभी सीट पर कितने प्रतिशत पड़े वोट

भारतDelhi MCD bypolls: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली MCD उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की, देखें लिस्ट

भारत2021 में रायबरेली पुलिस के साथ अभद्रता?, दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती फरार घोषित, विशेष एमपी-एमएलए अदालत का फैसला

भारतचंडीगढ़ में 'एक और शीश महल' को लेकर BJP क्यों कर रही है केजरीवाल पर हमला?

भारतकौन हैं राजिंदर गुप्ता, संजीव अरोड़ा की जगह जाएंगे राज्यसभा, चुने जाएंगे निर्विरोध

भारत अधिक खबरें

भारततमिलनाडु, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और अंडमान और निकोबार में बढ़ी SIR की समयसीमा, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

भारतछत्तीसगढ़ ट्रेन दुर्घटना जांच: परीक्षा में फेल और ट्रेन चलाते समय फोन पर लेता था जानकारी?, रेलवे ने अयोग्य लोको पायलट को किया नियुक्ति, 12 की मौत और 19 यात्री घायल

भारतनगर निगम चुनाव से पहले अमित शाह से मिले महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष रविंद्र चव्हाण, सीएम देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बीच चर्चा की जानकारी

भारतबिहार चुनाव में हार के बाद राजद में भगदड़, पूर्व सांसद और विजय कृष्ण ने दिया इस्तीफा, लालू प्रसाद यादव को लिखा भावुक पत्र

भारतएमपी के एक खेल महोत्सव में देरी से पहुँचने पर भाजपा सांसद वीडी शर्मा को एक महिला खिलाड़ी ने झाड़ा, कहा- ...हमारे पास फालतू टाइम है क्या? वीडियो वायरल | WATCH