पणजी, 10 अक्टूबर गोवा में रविवार को कोविड-19 के 73 नए मामले आने से राज्य में अबतक महामारी की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,77,113 हो गई। वहीं, गत 24 घंटे के दौरान तीन और मरीजों की संक्रमण से मौत हुई जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक कुल 3,329 लोगों की संक्रमण से जान जा चुकी है।यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने दी।
उन्होंने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान 93 मरीज संक्रमण मुक्त हुए जिन्हें मिलाकर अबतक कुल 1,73,074 मरीज ठीक हो चुके हैं।
अधिकारी ने बताया कि इस समय गोवा में 710 मरीज उपचाराधीन हैं। उन्होंने बताया कि आज राज्य में 5,192 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई। इसके साथ ही राज्य में अबतक 13,96,558 नमूनों की जांच हो चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।