कोहिमा, 22 नवंबर नगालैंड में 53 सुरक्षाकर्मियों समेत 103 और लोगों के कोविड-19 से पीड़ित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या रविवार को बढ़कर 10,777 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री एस फांगन्यू फोम ने यह जानकारी दी ।
उन्होंने कहा कि कोहिमा जिले से सबसे अधिक 78, दीमापुर से 24 और जुन्हेबोतो से एक मामला सामने आया है।
मंत्री ने कहा कि 66 और लोग संक्रमण से मुक्त हो गए हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य में अब भी 1,406 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। वहीं, 9,203 लोग ठीक हो चुके हैं।
राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते अब तक 63 रोगियों की मौत हो चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।