लाइव न्यूज़ :

China Coronavirus update : क्या भारत पहुंच गया है जानलेवा कोरोना वायरस ? 

By उस्मान | Updated: January 25, 2020 10:49 IST

चीन से भारत लौटे 11 यात्रियों में संदिग्ध लक्षण पाए गए हैं

Open in App

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीन में कोरोना वायरस को आपातकाल घोषित किया है, लेकिन अभी तक इसे वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल नहीं माना है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने चीन में कोरोना वायरस की वजह से हुई 41 मौतों और 830 मामलों की पुष्टि की है, जिनमें से अधिकांश वुहान शहर में हैं। इसी शहर में इस वायरस का पहला मामला सामने आया था। 

क्या भारतीयों को है डरने की जरूरत?

यह वायरस चीन के एक शहर से शुरू होकर पूरे देश में फैलना शुरू हो गया है। इतना ही नहीं, अब इस वायरस के चीन के अलावा साउथ कोरिया, जापान, ताइवान, थाईलैंड, मकाऊ, हांगकांग और यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका में भी पहुंचने की खबरें हैं।

भारत में चीन से आने वाले सभी यात्रियों का मेडिकल टेस्ट किया जा रहा है। इस बीच यह खबर है कि चीन से भारत लौटे 11 लोगों में इस वायरस के संदिग्ध लक्षण पाए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए अस्पतालों में एडमिट किया गया है। इनमें केरल में सात, मुंबई में दो और बेंगलुरु और हैदराबाद में एक-एक संदिग्ध है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन 11 लोगों के बारे में कहा, दो व्यक्ति जिन्हें मुंबई के अस्पताल में रखा गया और हैदराबाद और बेंगलुरु में एक-एक व्यक्ति की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि अभी अभी सात लोगों की रिपोर्ट आनी बाके है।

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और कोच्चि सात अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर चीन और हांगकांग से लौटे 20,000 से अधिक यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने श्वसन संक्रमण के किसी भी संदिग्ध मामले में उपचार प्रदान करने के लिए आइसोलेशन वार्ड की स्थापना कर दी गई है।

कोरोना वायरस के लक्षण (Symptoms of Coronavirus)

यह वायरस निमोनिया का कारण बनता है। जो लोग इससे प्रभावित हैं, उन्हें खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ की खबर है। चूंकि यह वायरल निमोनिया है, इसलिए एंटीबायोटिक्स का कोई फायदा नहीं है। इसके लिए एंटीवायरल दवाओं का उपयोग किया जा सकता है जिससे लक्षणों की गंभीरता को कम किया जा सकता है।

कोरोना वायरस से बचने के उपाय

1) सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार, इस वायरस से पीड़ित लोगों में बुखार, ठंड लगना, सिरदर्द, सांस लेने में तकलीफ और गले में खराश जैसे लक्षण दिखाई दिए हैं। इन लक्षणों से पीड़ित लोगों से दूर रहने की कोशिश करें। 

2) यात्रा के दौरान ऐसे यात्रियों के संपर्क से बचने की कोशिश करनी चाहिए जो निमोनिया या सामान्य सर्दी के लक्षण जैसे खांसी, नाक का बहना आदि से पीड़ित हैं। 

3) चीन में कई लोग फेस मास्क खरीद रहे हैं लेकिन वैज्ञानिकों का मानना है कि इस वायरस के मामले में कोई मास्क काम नहीं करेगा। बेहतर तरीका यह है कि लोगों के संपर्क में आने से बचें।

4) यात्रा के दौरान यात्रियों को अपने हाथों को साबुन और पानी से कम से कम 20 सेकंड तक धोयें और बार-बार ऐसा करें। मनुष्यों को कोरोनवायरस से बचाने के लिए कोई टीके नहीं हैं।

5) अपने पास अल्कोहल बेस्ड हैंड सैनिटाइज़र रखें ताकि अगर आपको हाथ धोने के लिए पानी न मिले तो आप इससे धो लें।

6) अपनी आंखों, नाक और मुंह को अनचाहे हाथों से छूने से बचें।

7) यात्रा के दौरान वेंटिलेशन को बेहतर बनाने के लिए अपनी सीट के ऊपर की हवा को खुला रखें।  

8) यात्रा के दौरान अपनी सीट और आसपास की चीजों को वाइप से साफ कर लें। 

9) अगर आप बीमार हैं, तो आपको यात्रा करने से बचना चाहिए।

10) जिंदा जानवरों से असुरक्षित संपर्क से बचना चाहिए। इसके अलावा अधपका मांस और अंडा खाने से बचें।

क्या है वायरस और कहां से आया?द गार्जियन की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह एक तरह का कोरोना वायरस है, जो कोरोना वायरस फैमिली का है, जो पहले कभी सामना नहीं आया। अन्य कोरोना वायरस की तरह, यह समुद्री जानवरों से आया है। यह नया वायरस आमतौर पर पशु में उत्पन्न होते हैं। इबोला और फ्लू इसके उदाहरण हैं।

टॅग्स :कोरोना वायरसचीनहेल्थ टिप्समेडिकल ट्रीटमेंटएम्स
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यगर्भवती महिलाओं के पीने के पानी में पीएफएएस की मौजूदगी उनके शिशुओं के लिए घातक: अध्ययन

स्वास्थ्य12 से 13 वर्ष, तंबाकू, शराब, भांग या अन्य नशीले पदार्थों का सेवन?, 8वीं, 9वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के 5900 से अधिक छात्रों से प्रश्न, सर्वेक्षण में खुलासा

विश्वदुनियाभर में आफत?, हांगकांग में आग, 128 मरे, थाईलैंड में बाढ़ से 145 की मौत और श्रीलंका में बाढ़-भूस्खलन से 56 की मौत

विश्वHong Kong Fire: भीषण आग की चपेट में दर्जनों जिंदगियां, हांगकांड में इमारतों में लगी आग में मरने वालों की संख्या 94 हुई, कई लोग अब भी लापता

विश्वHong Kong fire: मरने वालों की संख्या बढ़कर 65, 279 लोग अब भी लापता, अस्पताल में जूझ रहे 68

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यबोतलबंद पानी पीने वाले हो जाएं अलर्ट?, शोध में खुलासा, माइक्रोप्लास्टिक्स, रासायनिक अवशेष और बैक्टीरिया शामिल, बॉडी को लेकर हानिकारक?

स्वास्थ्यनागपुर विधानसभा सत्रः 176 खुदरा और 39 थोक विक्रेताओं के लाइसेंस रद्द, मंत्री नरहरि जिरवाल ने कहा-खराब गुणवत्ता वाली दवाओं की बिक्री को लेकर एक्शन

स्वास्थ्यडॉ. रोहित माधव साने को “Personality of the Year 2025” का सम्मान

स्वास्थ्यबिहार हेल्थ विभागः टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन, ठेले पर स्वास्थ्य सिस्टम, बिहार में आम बात?, आखिर क्यों स्वास्थ्य मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक थपथपा रहे हैं पीठ?

स्वास्थ्यबाप रे बाप?, हर दिन JK में 38 कैंसर केस, 5 साल में 67037 का आंकड़ा और 2024 में 14000 नए मामले