लाइव न्यूज़ :

घर में बंद हैं तो क्या हुआ, पैसे, पैकेट, पॉलिथीन तो रोज छू रहे हैं आप, क्या इनसे वायरस फैल सकता है ?

By उस्मान | Updated: March 30, 2020 10:41 IST

कोरोना वायरस को फैलने से कैसे रोकें?

Open in App

कोरोना वायरस की वजह से पूरा देश बंद पड़ा है और लोग अपने घरों में कैद हैं। हालांकि इस बीच कई जरूरी सेवाएं जारी हैं। कोरोना से बचने का यह सबसे बेहतर उपाय है। लेकिन बंद कमरे में भी जीने के लिए राशन-पानी तो चाहिए ही।

जाहिर इसके लिए आप बाजार भी जा रहे होंगे, पैसों और सामान का आदान-प्रदान कर रहे होंगे। ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या पैसों और सामान के इस लेन-देन में कहीं वायरस फैलने का तो खतरा नहीं है? 

हाल ही में कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ इंडिया ट्रेडर्स ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर पूछ है कि क्या दूषित नोटों के जरिये कोरोना वायरस का संक्रमण के फैलने का खतरा तो नहीं है? 

जाहिर है नोट और सिक्के अलग-अलग लोगों के संपर्क में आते हैं जिस वजह से इनके दूषित होने का सबसे ज्यादा खतरा होता है। अधिकतर लोग बिना ग्लव्स पहने इनका अदा-प्रदान करते हैं। किसी एक व्यक्ति के हाथ में नहीं रहते हैं। 

हालांकि अभी तक ऐसा कोई वैज्ञानिक अध्ययन नहीं है, जिससे यह पता चलता है कि कोरोनो वायरस दूषित नोटों के जरिये फैल सकता है। हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने नोटों की उचित स्वच्छता बनाए रखने के सलाह जरूर दी है। 

डब्ल्यूएचओ के अनुसार, लेन-देन में इस्तेमाल होने वाले नोटों से भी कोरोना वायरस फैल सकता है। कोई संक्रमित व्यक्ति अगर कोई नोट दूसरे को देता है तो बहुत संभावना है कि इससे संक्रमण फैल जाए। हालांकि पैसों के ले-देन के बाद आपको अपने हाथों को अच्छी तरह धोना चाहिए और इस बीच हाथों से अपने मुंह, नाक, आंख को छूने से बचें। 

अगर बात करें पैकेट की तो क्या इनके जरिये वायरस फ़ैल सकता है? वैज्ञानिकों का कहना है कि कोरोना वायरस किसी भी सतह पर कम से कम दो घंटे रह सकता है। इसका मतलब यह है कि पैकेट पर भी यह रह सकता है। लेकिन पैकेट के जरिये इसके फैलना का खतरा बहुत कम है। 

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण के 106 नए मामले सामने आए जिसके बाद रविवार को कोविड-19 के मामले 1000 का आंकड़ा पार कर गए । देश में यह वायरस अब तक 27 लोगों की जान ले चुका है। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी। मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 901 है जबकि 95 लोग या तो ठीक हो गए या उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई और एक व्यक्ति देश के बाहर चला गया। 

मंत्रालय की तरफ से शाम साढ़े सात बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक गुजरात और जम्मू-कश्मीर में दो लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो गई। कोरोना वायरस के कारण अभी तक महाराष्ट्र में छह, गुजरात में पांच, कर्नाटक में तीन, मध्यप्रदेश में दो, दिल्ली में दो, जम्मू-कश्मीर में दो, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, बिहार, पंजाब, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। 

इस वायरस के संक्रमण के सर्वाधिक 186 मामले महाराष्ट्र में हैं। केरल में 182 मामलों की, कर्नाटक में 76 मामलों की, तेलंगाना में 66 मामलों की, उत्तर प्रदेश में 65 मामलों की, गुजरात में 58 मामलों की, राजस्थान में 55 मामलों की, तमिलनाडु में तथा दिल्ली में 49-49 मामलों की पुष्टि हुई है। पंजाब में कोविड-19 के 38 मामलों की, हरियाणा में 33 मामलों की, जम्मू कश्मीर में 31 मामलों की।

मध्यप्रदेश में 30 मामलों की, आंध्रप्रदेश में 19 मामलों की, पश्चिम बंगाल में 18 मामलों की, लद्दाख में 13 मामलों की, बिहार में 11 मामलों की, अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में 9 मामलों की, चंडीगढ़ में 8 मामलों की और उत्तराखंड तथा छत्तीसगढ़ में 7-7 मामलों की अब तक पुष्टि हुई है। गोवा में कोरोना वायरस के 5 मामलों की, हिमाचल प्रदेश और ओडिशा में 3-3 मामलों की तथा पुडुचेरी, मिजोरम और मणिपुर में एक-एक मामले की पुष्टि हुई है। 

टॅग्स :कोरोना वायरससीओवीआईडी-19 इंडियाहेल्थ टिप्समेडिकल ट्रीटमेंट
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यगर्भवती महिलाओं के पीने के पानी में पीएफएएस की मौजूदगी उनके शिशुओं के लिए घातक: अध्ययन

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्य"परदेश जाना पर एड्स ना लाना"?, 2025 में सर्वाधिक महिलाएं एचआईवी संक्रमित, सीतामढ़ी में 7400 से ज़्यादा संक्रमित

स्वास्थ्यबोतलबंद पानी पीने वाले हो जाएं अलर्ट?, शोध में खुलासा, माइक्रोप्लास्टिक्स, रासायनिक अवशेष और बैक्टीरिया शामिल, बॉडी को लेकर हानिकारक?

स्वास्थ्यनागपुर विधानसभा सत्रः 176 खुदरा और 39 थोक विक्रेताओं के लाइसेंस रद्द, मंत्री नरहरि जिरवाल ने कहा-खराब गुणवत्ता वाली दवाओं की बिक्री को लेकर एक्शन

स्वास्थ्यडॉ. रोहित माधव साने को “Personality of the Year 2025” का सम्मान

स्वास्थ्य12 से 13 वर्ष, तंबाकू, शराब, भांग या अन्य नशीले पदार्थों का सेवन?, 8वीं, 9वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के 5900 से अधिक छात्रों से प्रश्न, सर्वेक्षण में खुलासा