लाइव न्यूज़ :

सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार, बदनदर्द, सिरदर्द, गले की खराश को 1 दिन में जड़ से खत्म कर देगा ये देसी नुस्खा

By उस्मान | Updated: January 28, 2020 11:20 IST

मौसम में जल्दी-जल्दी परिवर्तन होने से इम्युनिटी सिस्टम कमजोर होने लगता है। आजकल हर कोई सर्दी-खांसी, जुकाम, बुखार, टॉन्सिल्स, गले की खराश, बदन दर्द जैसी समस्याओं से परेशान है।

Open in App

इन दिनों तेजी से मौसम बदल रहा है। कभी धूप, कभी कोहरा तो कभी बारिश होने की वजह से बीमार होने का खतरा बढ़ जाता है। मौसम में जल्दी-जल्दी परिवर्तन होने से इम्युनिटी सिस्टम कमजोर होने लगता है। यही वजह है कि ऐसे मौसम में मरीजों की संख्या भी बढ़ जाती है। आजकल हर कोई सर्दी-खांसी, जुकाम, बुखार, टॉन्सिल्स, गले की खराश, बदन दर्द जैसी समस्याओं से परेशान है। 

सर्दी-खांसी होने पर कई सारी बीमारियां शरीर को जकड़ लेती हैं। यदि किसी को सर्दी हो जाए तो फिर पूरे बदन, सिर में दर्द, नाक का बंद होना, खांसी और बुखार आदि जैसी समस्या उत्पन्न हो जाती हैं। 

इन समस्याओं से राहत पाने के लिए बार-बार एंटी बायोटिक लेना सेहत के लिए ठीक नहीं है। इससे आपको राहत तो मिल जाती है लेकिन यह दवाएं धीरे-धीरे आपकी किडनियों और अन्य अंगों को नुकसान पहुंचाती रहती हैं। 

हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खा बताने जा रहे हैं, जिसके इस्तेमाल से आपका सर्दी-खांसी को कुछ दिन में ही जड़ से खत्म कर सकते हैं। इसके बाद आपको डॉक्टर के पास जाकर दवा लेने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। 

अक्सर आपने देखा होगा कि घर के बड़े लोग ऐसी स्थिति में अदरक और शहद का सेवन करने की सलाह देते हैं। लेकिन ज्यादातर लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है कि इन चीजों का सेवन कैसे करना है जिससे उन्हें आराम नहीं मिल पाता है। दरअसल आपको इन चीजों को कच्चा नहीं खाना है बल्कि इन्हें पकाकर खाना है। 

आपको चाहिए ये चीजेंगुड़- 100 ग्रामअदरक- दो से तीन इंच का टुकड़ाहल्दी पावडर- एक चम्मचअजवाइन- एक चम्मच

बनाने की विधिइसे बनाने के लिए सबसे पहले अदरक को छीलकर अच्छी तरह दो लें। अब अदरक को कद्दूकस करके इसका जूस निकाल ले। एक प्लेट में गुड़ को भी फोड़ ले, एक बड़ा तड़का पैन या फिर कोई भी बर्तन गैस पर चढ़ा दे और फिर इसके अंदर गुड़, अदरक का जूस, अजवाइन और हल्दी पाउडर डालकर कुछ देर पकाएं। 

यदि आपको कच्ची हल्दी मिल जाती हैं तो यह आपके लिए और भी अच्छा है लेकिन यदि कच्ची हल्दी नहीं मिलती हैं तो आप हल्दी पाउडर से काम चला सकते हैं। सभी चीजों को तब तक पकाएं, जब ये गाढ़ा ना हो जाए। पकाते समय इसे बीच-बीच में चलाते रहे ताकि यह जले ना, जब यह गाढ़ा हो जाए, तो इसे एक बर्तन में निकाल ले और फिर इसका सेवन करें। 

मिश्रण का ऐसे करें सेवनआप इस मिश्रण का दवा के तौर पर सुबह, शाम और दोपहर तीनों समय एक-एक चम्मच सेवन कर सकते हैं। इस एक बात का ध्यान रखे कि इसे खाते समय और कुछ देर बाद तक पानी ना पियें। आप इसे अपने बच्चो को भी दे सकते हैं। क्योकि बच्चे अक्सर दवाई खाने से परहेज करते हैं। अदरक का जूस थोड़ा कड़वा होता हैं इसलिए बच्चे उसे पीना पसंद नहीं करते हैं लेकिन यह मिश्रण उन्हें पसंद आएगा। 

इस बात का रखें ध्यान

इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं है और सामान्य स्थिति में रोजाना एक चम्मच लेने से इम्युनिटी सिस्टम मजबूत बनता है। हालांकि आपको बच्चों को इसका अधिक सेवन नहीं कराना चाहिए। इसके सेवन के बावजूद अगर सामान्य लक्षण सही नहीं होते हैं, तो आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए।

टॅग्स :घरेलू नुस्खेहेल्थ टिप्सहेल्थी फूड
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यगर्भवती महिलाओं के पीने के पानी में पीएफएएस की मौजूदगी उनके शिशुओं के लिए घातक: अध्ययन

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यबोतलबंद पानी पीने वाले हो जाएं अलर्ट?, शोध में खुलासा, माइक्रोप्लास्टिक्स, रासायनिक अवशेष और बैक्टीरिया शामिल, बॉडी को लेकर हानिकारक?

स्वास्थ्यनागपुर विधानसभा सत्रः 176 खुदरा और 39 थोक विक्रेताओं के लाइसेंस रद्द, मंत्री नरहरि जिरवाल ने कहा-खराब गुणवत्ता वाली दवाओं की बिक्री को लेकर एक्शन

स्वास्थ्यडॉ. रोहित माधव साने को “Personality of the Year 2025” का सम्मान

स्वास्थ्य12 से 13 वर्ष, तंबाकू, शराब, भांग या अन्य नशीले पदार्थों का सेवन?, 8वीं, 9वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के 5900 से अधिक छात्रों से प्रश्न, सर्वेक्षण में खुलासा

स्वास्थ्यबिहार हेल्थ विभागः टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन, ठेले पर स्वास्थ्य सिस्टम, बिहार में आम बात?, आखिर क्यों स्वास्थ्य मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक थपथपा रहे हैं पीठ?