ठळक मुद्देVIDEO: ट्रेन और बोलेरो में टक्कर, उड़े परखच्चे, नालंदा में पटरी पर फंसी बोलेरो कार, देखें वायरल वीडियो
Nalanda Train Accident: नालंदा के बख्तियारपुर-राजगीर रेलखंड पर एक बड़ा हादसा होने से बच गया। हुआ ऐसा की स्टेशन हॉल्ट के पास अवैध क्रॉसिंग पर एक बोलेरो कार फंस गई और तभी वहां दानापुर-राजगीर पैसेंजर ट्रेन आ गई और दोनों में टक्कर हो गई। बोलेरो में सवार यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचा ली, मगर बोलेरो कार ट्रेन से टकराकर कुछ दूर तक घसीट गई। इसके कारण ट्रेन काफी देर फंसी रही और इसके कारण कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ।